Sub Categories

आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी ..
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखो का पानी।

Loading views...



एक दिन प्रदूषण से दुनिया खतम हो जायेगी 😇
बचेंगी तो सिर्फ मुह पे दुपट्टा बांध के चलने वाली कन्याये

Loading views...

चिंटू ने अपने पापा से कहा- पापा, एक ग्लास पानी दे दो।
पापा- खुद उठ के पी लो।
चिंटू- दे दो ना। प्लीज़।
पापा- अब एक बार और अगर पानी लाने को कहा तो मारूंगा थप्पड़।
चिंटू- थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी लेते आना।

Loading views...

संता ने एक लड़की को देखा।

उस लड़की ने अपनी टाइट टीशर्ट पर लिखा था –

Amul – The Taste Of India.

उसे देखकर संता को बड़ी ख़ुशी हुयी।

उसने अपनी पैंट पर लिखवाया –

Kurkure – Tedha Hai Par Mera Hai

Loading views...


पहली बार College जाने वाली लड़कियाँ यही सोचती है अब तो कल्पना चावला बनकर ही यहाँ से निकलूंगी….. लेकिन निकलती है किसी की भाभी बनकर

Loading views...

हजार टुकड़े कर दिए उसने मेरे दिल के।।।
फिर वो खुद रो पड़ी,,हर टुकड़े पर अपना नाम देख कर।।

Loading views...


गणित का अध्यापक पढ़ा रहा था।
अध्यापक :अगर 1000 किलो = 1 टन है
तो 3000 किलो =
.
.
पप्पू – टन टन टन

Loading views...


ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !.
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है

Loading views...

वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी ने बेटे को मेसेज किया :
ओये जोक्स भेज।
बेटा : अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं।
थोड़ी देर बाद
पिताजी : मस्त था, और भेज…

Loading views...

मेरी पोस्ट बूरी लगे तो l am Really sorry Sorry Sorry 😢
लड़कीया ज़रूर पड़े
दिल को छूने वाली पोस्ट है…..

गर्ल _ बाबू यह क्या कर रहे हो

Boy – शादी के बाद जो पति करता है .. अपनी पत्नी के साथ..

Girl – तो अभी क्यू..

Boy – तो मैं क्या गलत कर रहा हूँ .. जो शादी के बाद करते है वो मैं पहले कर रहा हूँ .. मैं तुम्हारा पति हूँ मेरा हक़ है.. शादी से पहले ..

Girl – यह अच्छी बात नही.. पर शादी तो नही हुई ना ..

Boy – तू सोच रही है ना मैं टाइम पास कर रहा हूँ मैं तुझे अपनी पत्नी समझता हूँ .. तुम तो , ओके आज के बाद तुझे टच भी नही करूँगा ..,

Girl – बाबू sorry .. मैं तुम्हारी हूँ. मुझ पर सिर्फ तुम्हारा ही अधिकार है. जो चाहे वो कर सकते हो.. sorry

Boy – Thankyou my sweet wife..

2 महीने के बाद..,

Girl – बाबू मैं प्रेग्नेन्ट हूँ.?

Boy – क्या,

Girl – प्लीज मुझसे शादी करलो..,

Boy – पागल हो गयी हो क्या?
अभी नही कर सकता शादी.. मैं जोब भी नहीं करता..एक काम करो हॉस्पिटल जाके Abortion karwa lete हैं.?

Girl – नहीं एक मां अपनी ही बच्ची को नही मार सकती.,

Boy – ठीक है यह डिसाइड करलो की तुम्हें यह किसी और का बच्चा चाहिए.?

या मैं ..,

Girl – क्या किसी और का बच्चा??
वाव बहुत अच्छा यह ही सुनना बाकी रह गया था .,

Boy – और नहीं तों क्या ? जो लड़की शादी से पहले ही मेरे साथ रिलेशन्स रख सकती है..

तो क्या गारंटी है की किसी और के साथ नही कर सकती हो..
किसी और का बच्चा नही हो सकता क्या गारंटी है.?

Girl – छि कुछ तो शर्म करो .. भगवान सब देख रहे है..माफ़ नही करेंगे तुम्हें .,

Boy – सुनो आज़ से अपनी सकल मुझे मत दिखना किसी और के बच्चे को मेरा नाम दे रही हो ..छि कितनी घटिया है तू..,

Girl – (jor jor से रोने लगती है) ठीक है…
बहुत पछतायेगा तू.. (crying)

(Girl बहुत रोने लगती है और Mom Dad ने उसको घर से निकाल दीया… वो अकेली इधर उधर घूमती रही पर किसी ने उसे हेल्प नही की एक दीन एक कार के सामने आ गयी और उसकी Death हो गई.)

पर उस बच्ची की क्या गलती थी जो दुनिया में आने से पहले ही आँख बुझा दी.?

गलती दो प्यार करने वाले करते है. पर सजा किसी और को मिलती है …

और एक बात boys से कहना चाहता हु मैं
ये जो_ girls होती हैं ना इन्हें अपनी इज़त अपनी जान से भी ज़्यादा प्यारी होती हैं..,

ये हम boyz पे इसलिए भरोसा नही करती हैं के हम बहुत cute हैं बल्कि इसलिए करती हैं .

वो समझती हैं हम भी उनसे सच्चा प्यार करते हैं उनको क्या पता हैं के कुछ boys सिर्फ और सिर्फ girls को यूज़ करने के लिए ही प्यार करते हैं ..,

मर्द की मर्दानगी ओरत की इज़त लुटने से नही बढ़ती हैं बल्कि उनकी इज़त करने से बढ़ती है!
कुछ गलत लिखा हो तो नादान समझ कर माफ़ कर देना…..😢😢😢thank you.

Loading views...


जो आज तेरे पास है वो हमेशा नहीं रहेगा,
कुछ दिन बाद तू आज जैसा नहीं रहेगा..!

Loading views...


MBBS के विद्यार्थी operation सीखने के लिए टेबल के पास जमा थे और टेबल पर एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा था।

उनके प्रोफेसर ने कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटने लगा।

इसके बाद उसने सभी स्टूडेंट्स को वैसा ही करने को कहा।

तो सभी ने एक के बाद एक कुत्ते की नाक में अपनी उंगली डाली और बाहर निकालकर चाटा।

अंत मे प्रोफेसर उनकी तरफ देखकर बोला :
” सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात होती है – ध्यान। मैंने कुत्ते की नाक में अपनी तीसरी उंगली डाली और चाटते समय दूसरी उंगली को चाटा। मैं उम्मीद करता हूँ कि, अगली बार तुम लोग अपना पूरा ध्यान लगाओगे। ”

( स्टूडेंट्स ने प्रोफेसर को उठा उठा के पटका और पटक पटक के मारा )😂😂😂

Loading views...

पहले मुट्ठी भर सिंदूर होता था
फिर चुटकी भर हुआ,
और आजकल की भाभियाँ इंजेक्शन से
सिंदूर लगा के निकलती हैं,
साला पति के अलावा किसी को न दिखे

Loading views...


Santa ne bank loan pe 1 car li,
Loan nahi chuka paya to bank wale car utha kar legaye,
Udas santa-
.
.
.
pehle pata hota to shadi bhi loan leke karta.

Loading views...

इतनी उदास न हो, ऐ जिन्दगी खोते वही हैं,
जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं.

Loading views...