Sub Categories

सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था,
वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से ज्यादा उसे।

Loading views...



पत्नी: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?
पति: ओह! कितने में ?
पत्नी: एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.
पति: मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं.

Loading views...

Dil To Kia Cheez Hai Hum Rooh Mien Otrey Hote…
Tumne Chaha He Nahin Chahney Walon Ki Tarah….

Loading views...

रखा करो नजदीकियॉ…..
जिन्दगी का कुछ भरोसा नही….

फिर मत कहना….
चले भी गऐ और बताया भी नही….!

Loading views...


*सफलता क्या है ??*

4 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने कपड़ों को गीला नहीं करते।

8 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने घर वापिस आने का रास्ता जानते है।

12 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने अच्छे मित्र बना सकते है।

18 वर्ष की उम्र में मदिरा और सिगरेट से दूर रह पाना सफलता है।

25 वर्ष की उम्र तक नौकरी पाना सफलता है।

30 वर्ष की उम्र में एक पारिवारिक व्यक्ति बन जाना सफलता है।

35 वर्ष की उम्र में आपने कुछ जमापूंजी बनाना सीख लिया ये सफलता है।

45 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपना युवावस्था बरकरार रख पाते हैं।

55 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी करने में सक्षम हैं।

65 वर्ष की आयु में सफलता है निरोगी रहना।

70 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप आत्मनिर्भर हैं किसी पर बोझ नहीं।

75 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आप अपने पुराने मित्रों से रिश्ता कायम रखे हैं।

80 वर्ष की उम्र में सफलता यह है कि आपको अपने घर वापिस आने का रास्ता पता है।

और 85 वर्ष की उम्र में फिर सफलता ये है कि आप अपने कपड़ों को गीला नहीं करते।

अंततः यही तो जीवन चक्र है.. जो घूम फिर कर वापस वहीं आ जाता है जहाँ से उसकी शुरुआत हुई है। और यही जीवन का परम सत्य है।

संभाल कर रखना अपने को
Bcoz……
आपका जीवन अनमोल है ।।

Loading views...

अगर माँ कह दे की हेयर स्टाइल खराब है तो समझ लेना की आपकी स्टाइल सबसे जबर्दस्त है.

Loading views...


वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...


मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!

Loading views...

*””kHyAlOn mEiN BhAtAk jAnA TeRi yAaDoN MeIn kHo jAnA.





*””bAhUt mEhNgA PaDa hAi mUjHkO TeRa hO JaNa!

Loading views...

हथेली पर रखकर नसीब,
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है..
सीख उस समन्दर से,
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है..!

Loading views...


कहां तक खुद को तोड़ोगे मोहब्बत में

ये दर्द कभी खत्म नहीं होती दिल पर लगे हुए

Loading views...


ग्राहक : Beta तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन
नहीं करता?
.
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल…
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूँ ।
.
ग्राहक बेहोश .

Loading views...

Toot Jata Hai Garibi Mein Who Rishta Jo Khas Hota Hai,
Hazaron Yaar Bante Hai Jab Pisa Pass Hota Hai…?

Loading views...


केजरीवाल : हमें काम नहीं करने देते ये लोग।
सुप्रीम कोर्ट : hmmm

केजरीवाल : हमें कोई काम नहीं करने दे रहा।
सुप्रीम कोर्ट : hmmm

केजरीवाल : हम काम करना चाहते है,पर ये करने न देते।
सुप्रीम कोर्ट : अच्छा,अब कोई डिस्टर्ब न करेगा,काम करो।
केजरीवाल : मैं नहीं खेल रहा

Loading views...

मर्द एक समंदर कि तरह है जिसमें
उसकी औरत शार्क बनकर रहना चाहती है
जबकि मर्द चाहता है
कि उसमें और भी मछलियाँ रहें ।

Loading views...

एक दिन बच्चा अपने पिता
से सवाल करता है
,
पापा हम दोनों में से ज्यादा काबिल कौन है
मै या आप..?
,
पिता :- मैं , क्योंकि एक तो मैं तुम्हारा बाप हूं और
दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा
तर्जुबा भी तुम से ज्यादा है
,
बच्चा :- फिर तो आपको पता ही होगा कि
अमेरिका की खोज किसने की थी..?
,
पिता :- हां पता है, कोलंबस ने की थी
बच्चा :- कोलंबस के बाप ने क्यों नही की..?
उसका तजुर्बा भी तो कोलंबस से ज्यादा
ही रहा होगा ना पिताजी..? ?
,
पिता बेहोश….अभी भी अस्पताल में भर्ती

Loading views...