सास ने नई नवेली बहु को समझाते हुये कहा –
” देखो बहु !मैं इस घर की प्रधानमंत्री हूँ।तुम्हारे ससुर
गृह मंत्री हैं।तुम्हारा पति यानी मेरा बेटा आपूर्ति
मंत्री है।तुम्हारी ननद यानी मेरी बेटी योजना मंत्री
है। तुम कौन सा विभाग लोगी ?”
बहु -” माँ जी ! मैं तो विपक्ष मे रहूंगी और आपकी
सरकार नहीं चलने दूंगी।” 😜😜😜😜😜😜
नया है सभी को भेजो
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा।
“बीवी को नियंत्रण में कैसे रखें?”
इतनी ख़ुशी हुई कि धड़कन बढ़ गयी।
पूरी आर्टिकल एक ही साँस में पढ़ लिया।
लिखा था – सुबह टहलने जाएँ, ज्यादा हरी सब्जियाँ खाएँ, क्रोध न करें, खान पान का विशेष ध्यान रखें, रेगुलर चेक-अप कराएँ वगैरह वगैरह..।कुछ समझ नहीं आया तो बाद में फिर से हेडिंग पढ़ी। दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था –
“बीपी को नियंत्रण में कैसे रखें?”
बच्चा: अंकल डेटाल साबुन है क्या?
दुकानदार (नाक से ऊँगली निकालते हुए):
हाँ बेटा, है ना!
बच्चा: तो फिर हाथ धोके क्रीमरोल दे दो…
स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित
जिंदगी में रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है
हाथ पर चोट लगती है तो आँखों से आँसू निकलते है
और आँसू आने पर हाथ ही आँखों को साफ़ करता है