Sub Categories

सास ने नई नवेली बहु को समझाते हुये कहा –
” देखो बहु !मैं इस घर की प्रधानमंत्री हूँ।तुम्हारे ससुर
गृह मंत्री हैं।तुम्हारा पति यानी मेरा बेटा आपूर्ति
मंत्री है।तुम्हारी ननद यानी मेरी बेटी योजना मंत्री
है। तुम कौन सा विभाग लोगी ?”
बहु -” माँ जी ! मैं तो विपक्ष मे रहूंगी और आपकी
सरकार नहीं चलने दूंगी।” 😜😜😜😜😜😜
नया है सभी को भेजो

Loading views...



नेताजी ने भाषण में कहा:
*हम शेर के बच्चे हैं*

उधर बेचारा शेर, शेरनी को समझाते- समझाते थक गया कि:
*”डार्लिंग! वो झूठ बोल रहा है ” मेरा विश्वास करो”*

Loading views...

सलीक़ा हो अगर भीगी हुई आँखों को पढने का,😓❤
तो फिर बहते हुए आंसू भी अक्सर बात करते हैं

Loading views...

लड़का : मां, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है..

घर के सारे खिलौने बेड के नीचे छुपा देना..

मां : क्यों तेरा दोस्त चोर है क्या..?

लड़का : नहीं वह अपने खिलौने पहचान लेगा…

Loading views...


Kim Jong joke – कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने कहा है

कि, “अमेरिका के खिलाफ मेरी अगली रणनीति क्या होगी?

ये जानने के लिए मैं खुद भारतीय चेनल “आज तक” देखता हूँ.

Loading views...

पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”

Loading views...


कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा।
“बीवी को नियंत्रण में कैसे रखें?”
इतनी ख़ुशी हुई कि धड़कन बढ़ गयी।
पूरी आर्टिकल एक ही साँस में पढ़ लिया।
लिखा था – सुबह टहलने जाएँ, ज्यादा हरी सब्जियाँ खाएँ, क्रोध न करें, खान पान का विशेष ध्यान रखें, रेगुलर चेक-अप कराएँ वगैरह वगैरह..।कुछ समझ नहीं आया तो बाद में फिर से हेडिंग पढ़ी। दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था –
“बीपी को नियंत्रण में कैसे रखें?”

Loading views...


मोदी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने का ऐलान किया है

इधर गाँव में –

साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं

जीजा – जूते वापस तो दे दो अब

साली – नहीं मैं तो दो हजार लूंगी

जीजा का दोस्त – दो हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ

Loading views...

बच्चा: अंकल डेटाल साबुन है क्या?
दुकानदार (नाक से ऊँगली निकालते हुए):
हाँ बेटा, है ना!
बच्चा: तो फिर हाथ धोके क्रीमरोल दे दो…
स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित

Loading views...

टीचर : इस वाक्य में खाली स्थान भरो…

900 चूहे खाकर बिल्ली………………………… चली।

स्टूडेंट : 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली…

टीचर : नालायक ! तुम्हारा ध्यान पढ़ाई में नहीं है.. निकल जाओ मेरी क्लास से

स्टूडेंट : सर आप नाराज न हों इसलिए ऐसा बोल दिया, नहीं तो 900 चूहे खाने के बाद बिल्ली क्या बिल्ली की बाप भी नहीं चल पाएगा..

Loading views...


आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है.

Loading views...


~Toot Kar Chubh Raha Hai Aankhon Main,
Aaina To Nahi Tha Khawab Mera .. ^

Loading views...

लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करे घर से निकल दे ? 😜

Loading views...


जिंदगी में रिस्तो में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है
हाथ पर चोट लगती है तो आँखों से आँसू निकलते है
और आँसू आने पर हाथ ही आँखों को साफ़ करता है

Loading views...

“हम ने तो उसकी हर ख्वाहिश पूरी करने का वादा किया था..!!
पर हमें क्या पता था की हमें छोडना भी उसकी एक ख्वाहिश होगी..!”

Loading views...

झुका लेता हूँ अपना सर हर मज़हब के आगे,
पता नहीं किस दुआ में तुझे मेरा होना लिखा हो..

Loading views...