Sub Categories

Glti meri hi thi vo pappi pappi mangti rhi
or me kutte ka bachaa dhundta RHA……..

Loading views...



jo lagaye the maine phool,
kuch murjha gye, kuch khil gye,
jo dost kabhi mere saath the,
kuch kho gye kuch mil gye

Loading views...

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे . . . . . . .
तुम्हें गुमराह कर देंगें . . . – –
तुम बस मेरे दिल में रहो . . .
.यहाँ कोई नहीं आता . ! !

Loading views...

महिला : सेठ जी लाल मिर्च देना।

सेठ (पास खडे नौकर से) : हरी मिर्च देना।

महिला : सेठ जी मैने लाल मिर्च बोली है।

सेठ : हरी मिर्च देना जल्दी।

महिला(गुस्से से लाल) : सेठ तुम पागल हो क्या? मैने लाल मिर्च मांगी है।

सेठ : बहिन जी ज्यादा गुस्सा मत करो…..

ठण्ड रखो ठण्ड…..लाल मिर्च ही देंगे…
.
.
.
.
.
‘हरि’ तो इस नौकर का नाम है!!

Loading views...


मैंने ज़िन्दगी में बहुत पाप किए..

लेकिन कभी किसी से यह नहीं

कहा,

‘प्लीज़ मेरी डीपी लाइक कर दो’

🤣🤣

Loading views...

शक करके बर्बाद होने से अच्छा है कि,

विशवास रखकर लुट जाये

Loading views...


दर्द दे गये सितम भी दे गये;
ज़ख़्म के साथ मरहम भी दे गये;
दो लफ़ज़ो से कर गये अपना मॅन हल्का;
और हमे कभी ना रोने की कसम दे गये!

Loading views...


लड़का : क्या कर रही हो डार्लिंग ?
लड़की : कुछ नहीं नेट पे बैठी हूँ।
लड़का : तभी मैं कहूँ नेट धीमा क्यों
चल रहा है ,
उठ जा मोटी !!!

Loading views...

तुम चलो तो ये ज़मीं साथ दे ये आसमान साथ दे
हम चले तो साया भी साथ ना दे

Loading views...

अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।

Loading views...


Dear girls..
Pyar usse karo jo aap ki lipstic khrab kare
But
Aankho ka kajol na kahrb kare,

Loading views...


पति पत्नियों के लिए स्पेशल। उनको टैग जरूर करना।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
.
.

एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।

ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ,” अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।”

उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा ” आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी”
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था….

बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली

पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले।

Loading views...

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪पगली
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो भी लोगों की लिए
पोज़ बन जाती है..।.

Loading views...


कुछ लोगों को ये जानने की जिज्ञासा है कि क्या बुलेट ट्रेन में भी लोटा ज़ंजीर से बंधा होगा ?
उनके लिये सरकार की तरफ से जवाब आया है…
” जी नहीं, बुलेट ट्रेन में टॅायलेट ही नहीं होगा क्योंकि आपके नाड़ा खोलने से पहल हीे स्टेशन आ जाएगा”-!

Loading views...

दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही
माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही!!

Loading views...

“ Wife – मेरा डिजाईनर सूट कहां है ?

Daler Mehndi – मैंने पहना है, .. ‘SHOW’ है मेरा ।”

Loading views...