Sub Categories

वैसे तो मेरी कोई Girlfriend नही है,
लेकिन जब शायरी लिखता हूँ,
तो ऐसा लगता है जैसे
पाँच छे छोड़कर चली गयी हो…

Loading views...



जिनकी शक्ल देखकर
नाई का शीशा भी टूट जाता है..
:
:
:
:
:
:
:
उन हरामखोरो की भी
मोहोल्ले में दो दो सेटिंग है।
बस अपनी ही नहीं है

Loading views...

WhatsApp हो या ज़िंदगी,
लोग हमेशा status ही देखते हैं।

Loading views...

वो आदमी भी क्या माइंडेड खोपड़ी वाला रहा होगा,
.
.
जिसने कान पे बिड़ी टांगने का अविष्कार किया…

Loading views...


सूरत का व्यापारी KBC में हॉट सीट पर !

अमिताभ बच्चन – फोन अ फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?

व्यापरी – अमितकुमार मेहता

अमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?

व्यापारी – नहीं सर हीरा बेचा है l पेमेन्ट लेना है । फोन नहीं उठाता है ! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी । यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा l

अमिताभ बच्चन- सर मै आपके पाँव छू कर आपका आशीर्वाद चाहता हूँ

Loading views...

जब तक 1 शादी और अधिकतम 2

बच्चों का नियम सब पर लागू नहीं होगा,

सरकार कुछ भी कर ले

न गरीबी दूर होगी न बेरोजगारी,

न अपराध कम होंगे।

Loading views...


~Jaate Hue Wo Bas Itna Hi Keh Gya Paagal Jeena Sikh Lo Ab
Wese Pyaar Accha Kar Leti Ho ..’

Loading views...


कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है
उसको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है..!

Loading views...

टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क!
.
.
.
.
दे…थप्पड़ पे थप्पड़..

Loading views...

Choohe ko lagi billi gori gori
Dono milne lage chori chori
Chooha billi ko bola
Chalo khale ankh micholi
Billi choohe ko boli
Janu sorry
I hate love story

Loading views...


आजकल लोग अपने पड़ोसी के साथ नाली और कचरे की समस्या सुलझा नहीं पाते..!

और Whatsapp पर देश के मसले हल करते फिरते हैं…!!.

Loading views...


भूकंप के बाद कल रात बड़ा मजेदार मैसेज आया……

भूकंप से डर नहीं लगता साहेब
डर लगता है कि…..
कहीं जियो का टावर न गिर जाए….

Loading views...

एक घर में पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती थी। एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा … पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को … औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं ​ … पहली रोटी खुद खाती हूं …और … आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं ​ पंडित बेहोश!!

Loading views...


एक बच्चा मुस्कुराते हुए पैदा हुआ..
.
नर्स – क्यों हंस रहे हो..??
.
.
बच्चे ने मुट्ठी खोली और आई-पिल की गोली निकालकर दिखाई ओर बोला..
.
” डॉन को मारना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Loading views...

सर्दी के लिए खास टिप्स-
सुबह-सुबह सोकर उठो
तो किसी पर एक लोटा
ठंडा पानी डाल दो,
उसके बाद वो उठकर
आपको ऐसा गरम करेगा
कि पूरे दिन भर ठंढ
नहीं लगेगी

Loading views...

~Gum Is Baat Ka Nahii Kay Tum Be’Waffa Nikley,
Magar Afsos Yeh Haii K Woh Sab Log Sach Nikley,
Jin’Sey Meiin Tere Liiye Larrah Kartii Thii . ‘

Loading views...