हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है
Loading views...
हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है
Loading views...
नौकरी में आके सोच रहा हूँ…..एक दिन मैथ्स के सर से मिलू और पूछुं…..
.
सर,…..
.
आपने जो sin θ/cos θ/tan θ /π /एल्फा / लेमड़ा, तेमड़ा, अदरक, लसून जो पढ़ाया था वो यूज़ कहाँ करना हैं
Loading views...
-Woh Ek Mauka Toh De Hame Baat Karne Ke
Waada Haii
Unhe Bhii Rula Dengey Unhi Ke Sitam Suna’Suna Kar ..
Loading views...
बाबा रामदेव ने कहा :
“ठण्ड से बचने के लिए पानी मैं
आजवाइन डालकर पिए”
कुछ भक्तों ने ये समझा कि..
पानी मैं aaj wine डालकर पियें।
😀😀😀😀😀😀😀😀
अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।
Loading views...
मैंने सुबह पापा को बोला कि पापा मुझे वो दो जिसका मैं हकदार हूं
बस पापा ने भी एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, मुँह पर..
Loading views...
पंजाबियों द्वारा डॉक्टर से चेक अप के बाद सर्वाधिक
पूछा जाने वाला प्रश्न :-
.
“डॉक्टर साहब, ड्रिंक तो कर सकते हैं ना ???”
.
डॉक्टर साहब का दिल पिघल गया और उन्होंने
2 पैग की इजाज़त दे दी.
.
अगले दिन 2 पैग के बाद तीसरा पैग डालने
लगा तो साथी बोल पड़ा:- “ये क्या??? तीसरा कैसे???”
.
पंजाबी :- *”दो पैग की पर्ची मैंने दूसरे डॉक्टर से भी ली है…!!!”*
Loading views...
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का
शायद नज़रों से वो बात हो जाए
इस उम्मीद से करते हैं इंतज़ार रात का
कि शायद सपनों में ही मुलाक़ात हो जाए!😘
Loading views...
बिन तेरे जीने में आज मलाल आया,
जाने क्यों आज इतना तेरा ख्याल आया,,
सूख गया था मेरी आँखों का पानी अरसो पहले,
आज क्यों फिर उस पानी में उछाल आया।।
Loading views...
जनरल डिब्बे की अपर बर्थ पर बैठे आदमी को हमेशा यही टेंशन लगी रहती है कि
कहीं साला कोई
उसकी चप्पल पहन कर ना चला जाये
Loading views...
जिदंगी में वैसे ही मुश्किले कम नहीं है
और अब एक और परेशानी आ गई है,
समझ में ही नहीं आ रहा कि अमीर बनू ,
गरीब बनू या फिर फ़क़ीर..!
Loading views...
चेहरे पर जो अपने दोहरी नकाब रखता हैं,
खुदा उसकी चलाकियों का हिसाब रखता हैं
Loading views...
हा में गरीब हूं
*शुक्र है कि मौत सबको आती है*
*वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते*
*कि गरीब था इसलिए मर गया…!!*
Loading views...
ना जाने क्यों मुझे लोग मतलबी कहते है
एक तेरे सिवा दुनियां से मतलब नहीं मुझे।
Loading views...
सुहाग रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।😍
उसका घूंघट उठाकर बोला-‘आज से हम पति-पत्नी हैं !😘💑
घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना,😊
उनका आशीर्वाद पाना;☺
छोटों को प्यार देना 😘
सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना😄
सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना;😇😇
घर में किसी को भी कभी कोईअपशब्द मत बोलना _ _
_’…तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई -..
*”सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है*
Loading views...
Itna na sataya kar ke raat bhar na so sake hum,
Subah ko surkh ankhon ka sabab pochte hain log
Loading views...
गलती करे
सौ बार करो, हजार बार करो
बस!
इतना ध्यान रखो कि किसी गलती को दोबारा मत करो
Loading views...