Sub Categories

पाकिस्तान मे दो चीज़ें हमसे बेहतर हैं।

एक:- पाकिस्तान ग़लत है, पर हर पाकिस्तानी अपने देश के साथ खड़ा है..!!

भारत सही है पर फिर भी कुछ भारतीय पाकिस्तान के साथ खड़े हैं..!!
मतलब, भले ही वहां आतंकवादी हो पर वहां देशद्रोही पैदा नहीं होते..!!

दुसरी:- जिन मूर्खों ने परमाणु परीक्षण से प्याज 80₹ Kg होने से “अटलजी” को खोया था, बता दूँ 100₹ kg प्याज, 300 ₹ kg टमाटर है पाक में, फिर भी वो लोग इमरान खान के साथ हैं !! प्याज़-टमाटर 300/KG हो गये, पर देश नहीं जलाया..!!. लेकिन भारत मे पेट्रोल में 5 पैसे क्या बढ़ते हैं लोग प्रधानमंत्री को जलाने लग जाते है।

Loading views...



कोई मेरी नींद से कहे की
मेरे साथ समझौता कर ले….
क्यों की वो “लवप्रीत ” से
बहुत दूर जा चुकी हैं…
जिसके लिए मैं रात – रात
भर जागा करता था…..

प्रीत
मरजाणा

Loading views...

ये मँज़िले बड़ी जिद्दी होती हैँ…
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं…
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते है…
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ…!!

Loading views...

18th मई से सभी दुकाने खुलेंगी
Odd/Even रुल होगा .
एक दिन दुकानदार आएँगे
दूसरे दिन ग्राहक

Loading views...


एक Doctor ने नया Clinic खोला..|
थोडी देर बाद एक आदमी आया,
Doctor ने अपने आप को Busy शो करने के लिए Telephone का Receiver ऊठाया
और
Appointment देने के अंदाज़ में बोलने लगा.|
फिर फोन रखने के बाद Doctor आदमी से:- हाँ बताइए क्या हुआ…???
आदमी:- Bsnl से आया हूँ,बात खत्म हो गई हैं तो Telephone Activate कर दूँ…???

Loading views...

वो पूरे शहर में लोगों की भीड़ में ढूंढ रहे हैं मुझे..
शायद उन्हें एहसास नहीं है कि मैंने उनके दिल में घर कर लिया है…!!

Loading views...


पप्पू की सभा में 95%लोग तो केवल ये देखने आते है कि

ये सच में essa है या इसके वीडियो एडिट कर के आते हैं.

Loading views...


-Thaam Leny Sey Hath Banta Nahii Koi Janmo’n Ka Sathii
Dil Sey Dil Milana Parta Haii Ek Hone Ky Liiye .. ‘

Loading views...

एक आदमी किसी कॉलेज के टॉयलेट में गया..
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो
देखा सामने दिवार पर लिखा
हुआ था-😁
.
“इतना जोर अगर पढ़ाई में लगाता
तो आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता

Loading views...

Boht Arsa Hua Ek Din Bataya Tha Mujhey Uss Ney Bnana Kuch Nahii Aata,
Agar Meiin Kuch Bnata Hoon Toh Bas Chae Banata Hoon Piyogi Na ?
Aur Meiin Is Baat Par Muskurati Hi Rahi K Bnana Kuch Nahi Aata,
Bnatey Ho Toh Bas Chae?
Mujhey Chae Sey Uljhan Haii Nahi Peeti Nahi Peeti,
Aur Ab Is Baat Ko Guzrey Zamaney Hogey Kitne,
Nahi Maloom Kaisa Haii Woh Kahan Haii,
Magar Ab Chae Peeti Hoon Bari Kasrat Sey Peeti Hoon,
Bari Hasrat Sey Peeti Hoon,
Taj Mahal Ho Ya Lipton Lajawab Boht Peeti Hoon
Boht Peeti Hoon Boht Peeti Hoon ..

Loading views...


एक आदमी बाबा के पास जाता है।
..
आदमी: बाबा कभी-कभी रात को अचानक
नींद खुल गई तो देखता हूँ कि बीवी का
चेहरा नूर से चमक रहा है।
रौशनी इतनी होती है कि चादर के उपर
से किरणें दिखती हैं।
ये कैसा नूर है बाबाजी।
..
बाबा: अबे अपने मोबाइल पर पासवर्ड
डालके रख,
फोन चेक करती है वो तेरा।

Loading views...


~Terii Be’Rukhi Ka Anjaam Ek Din Yehii Hoga,
Aakhiir Bhula Hii Denge Tujhe Yaad Karte Kartey .. ‘

Loading views...

Woh Chahte Hain Hum Aabad Rahein,
Barbaadi Mein Bhi Kasar Nahi,

Har Dard Hans Ke Saha,
Phir Bhi Un Par Hua Asar Nahi….

Loading views...


घर से दूर अलग रहने वाले दो सिंगल लड़के आपस में बात कर रहे थे….

पहला -: ” क्या तुमने खाना बनाने के लिये कभी किसी ‘रेसिपी-बुक’ का इस्तेमाल किया है ..?? ”

दूसरा लड़का :- ” दो-तीन लाया था, लेकिन उन सभी में कोई भी रेसिपी बनाने की पहली स्टेप ही सबसे ज्यादा मुश्किल लगती है ..!! ”

पहला लड़का :- ” कौन सी..?? ”

दूसरा लड़का :- *” एक साफ बर्तन लीजिये..!! “

Loading views...

आज सवेरे मैंने एक छोटे बच्चे से पूछा
“कौनसे स्कूल में जातें हों?”

वह बोला
“मैं जाता नहीं!…… मुझें भेजतें हैं, साले।!”….

Loading views...

एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी.
पुलिस वाला देखकर बोला – तुम्हें मालूम नहीं, कि यह वी. आई. पी. क्षेत्र है ?
यहाँ से कितने सांसद, मन्त्री और बड़े-2 नेता इधर से गुजरते हैं.
बच्चा मासूमियत से बोला -कोई परवाह नहीं. मैंने ताला लगा दिया है !!!!

Loading views...