Sub Categories

पायलट विमान से उड़ान भरने के तुरंत
बाद यात्रियों का स्वागत कर रहा था
“आज सुबह हमारे साथ उड़ान भरने के लिए
धन्यवाद!
मौसम है…..”
अचानक पायलट, चीखना शुरू कर देता है,
जबकि वह अभी भी स्पीकर पर है:
“हे भगवान! OMG…. OMG…OMG …… जल
गया ,जल गया ,जल गया ”
एक भयंकर डरावनी ख़ौफ़नाक गहरी
चुप्पी छा गई !
थोड़ी देर में वो पायलट फिर से
यात्रियों से बात करने माइक्रोफोन पर
वापस आ जाता है:
“मैं इस घटना के लिए माफी चाहता हूं…
मैंने अपनी गोद में बहुत गर्म कप कॉफी
गिरा ली थी … आप मेरी पैंट देख सकते हैं ।”
एक यात्री की आवाज –
कमीने!!
*”तू यहां आ कर हमारी पैंट देख”!*

Loading views...



शरारती बच्चा :मास्टरजी एक सवाल पूछें

मास्टर जी :हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा
सकता है ।
बच्चा : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है ,
पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को
अंदर डाल देंगे 😆😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?

मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
उस में रख देंगे ।
बच्चा :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी : हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
एक जानवर नहीं आया । उसका
नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज
में बंद कर दिया था 😆 😆 😆
बच्चा : एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे ।

बच्चा : रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
करोगे ?
मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !

बच्चा : फिर गलत जवाब ।
मास्टर : हरामजादे—बोल कैसे ?
बच्चा : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
आपको मिलेगी ,तबतक तो आप
नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा :मास्टरजी !आप इतना डरते क्यों हो
? आपको तो पता है कि;सभी जीव –
जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे
आ जाएगा 😀😀😀😀
😭😭मास्टरजी बेहोश हो गए 😭😭😭
हंसना बाद में पहले फारवर्ड करो

Loading views...

जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं,
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!

Loading views...

संता अपने दोस्त को बता रहा था – कल रात मेरी पत्नी नींद में जोर जोर हाथ पांव पटक रही थी और बड़बड़ा रही थी “नहीं रमेश, नहीं नहीं, प्लीज …..“ । मुझे बड़ा गुस्सा आया।
बंता – इसमें गुस्से की क्या बातहै ? आखिर उसने “नहीं” कहा था …..

Loading views...


यकीन नहीं होता फिर भी कर लेता हूँ…!!!
.
.
जहाँ इतने हुए..एक और फरेब हो जाने दो…!!!

Loading views...

Santa on an
interview for
the post of detective
was asked a question

Interviewer – Who killed Gandhiji ?
Santa – Thanks for
giving me the job,
I will investigate.

Loading views...


एक औरत का पति रोज ऑफिस से लेट आता था,

वो एक दिन अपनी नौकरानी से बोली-

औरत – मुझे लगता है, तेरे मालिक का ऑफिस
में किसी और से चक्कर है,

नौकरानी – नहीं , ऐसा नहीं हो सकता,

औरत – क्यों ?

नौकरानी –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरे मालिक मुझे धोखा नहीं दे सकते
मालकिन बेहोश

Loading views...


पत्नी बाजार से(फ़ोन पर) : अजी, मैं अब बाज़ार आयी हूँ ख़रीदारी करने। आप को कुछ चाहिए क्या?

पति: हाँ… *मुझे जीवन का अर्थ चाहिए।*
*जीवन सार्थक कैसे होता है ये चाहिए।*
*आत्मा की शांति चाहिए।*
*मुझे अपना अस्तित्व ढूँढना है।*

पत्नी असमंजस होके (थोड़ी चुप्पी के बाद) : ठीक है ठीक है, कौन सी लाऊँ?
*Royal Stag
या
Blenders pride

Loading views...

Woh shaks jiski aankhon mein,
inkar ke siwa kuch bhi nahi..!!
Na jane kyun uski aankhon pe,
zindagi lutane ko jee chahta hai…!!

Loading views...

तेरे करीब आकर बड़ी उलझन में हूँ
मै गैरो में हूँ या तेरे अपने में हूँ

Loading views...


हम ने कब माँगा है..तुम से..
अपनी वफ़ाओं का सिला..
बस दर्द देते रहा करो..
मोहब्बत बढ़ती जाएगी..

Loading views...


लड़का:- अंकल मैं आपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं।
..
बाप:- करते क्या हो?
..
लड़का:- जी, खेती।
..
बाप:- इस ज़माने में खेती? भाग! यह शादी नहीं हो सकती
..
लड़का:- अंकल…प्याज की खेती करता हूं।
..
बाप:- दामाद जी तो अगले महीने की 2 तारीख कैसी रहेगी?

Loading views...

पापा – “बेटा, आज
तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
बेटा – “मेरी गलती से पापा ….”
पापा – “नालायक,
ऐसा क्या किया तूने ?”
बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक
मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेविस्टिक’ दे
दी !!!”
पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल …
भगवान ऐसा बेटा सबको दे … !! 😛 😛 😀

Loading views...


दुकानदार:- क्या चाहिए साहब ?
..
..
ग्राहक:- हिम्मत चाहिए, ताकत चाहिए,
अक्ल चाहिए..
..
..
दुकानदार :- छोटू , साहब को एक क्वार्टर और
एक मूंग दाल का पैकेट दे जल्दी.

Loading views...

भारतीय राजनीति में पप्पू का वही स्थान है जो
न्यूज़ पेपर मे भविष्यफल का होता है..
पढ़ हर कोई लेता है, विश्वाश कोई नही करता

Loading views...

बहुत अकेला कर दिया है मेरे अपनो ने मुझे,
समझ नहीं आता कि मैं बुरा हूँ या मेरी किस्मत.

Loading views...