Sub Categories

वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता..

Loading views...



पहला दोस्त दूसरे दोस्त से- लड़की फ़सानी आती है?

दूसरा दोस्त- नहीं आती!

पहला दोस्त- पहले कागज़ का जहाज़ बना फिर उसे क्लास रूम में उड़ा दे
जब मैडम पूछे तो लड़की का नाम लगा दे बस लड़की फंस गयी!

Loading views...

टैलेंट तो मुझमे कूट कूट कर भरा हुआ है
बस माँ ने बचपन में उसे कूट के मेरे
अंदर ही कहीं धँसा दिया है बस खोद के निकालने की देर है…

Loading views...

जीते जी एक ख्वाब नजर में रह गया,
प्यार किया जिससे वो हमसे बेखबर रह गया

Loading views...


हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं, 

हम इसी वास्ते, अब हर शख्स से कम मिलते हैं

Loading views...

पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6
GF: ओ जानू, मुझे भी दिला दो।
पप्पू: तुम iP 6 रख कर क्या करोगी? करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।

Loading views...


प्यार एकतरफा ही खूबसूरत है…🤗😍
.
.
.
.
.
.
दो_तरफा होने पर कभी कभी शादी हो जाती है

Loading views...


Anniversary k moqa pr SANTA apni biwi k liay
gulab ka phool le kr aya.
BV: Mujhay ye nai chahiye, koi soney ki cheez do.
SanTa: Ye lo Takiya or so jao

Loading views...

एक लड़का-लड़की प्यार करते थे। लेकिन, दोनों में लड़ाई हो गई और ब्रेकअप हो गया। एक दिन लड़की ने घर का दरवाजा खोला तो लड़का सामने खड़ा था। लड़की- परसों मेरी शादी है। अब क्यों आए हो मेरी जिंदगी में वापस। लड़का- टेंट लगाने का और केटरिंग का ऑर्डर मिला है हमें। काम धंधा भी करना बंद कर दें। क्या तेरे प्यार के चक्कर में।

Loading views...

बचपन की मासूमियत खो गई।

ये तब जाना जब चोट लगने पर

“ओह माँ” की जगह पर

“इसकी माँ का” निकलने लगा।

Loading views...


जुल्फों में फूलों को सजा के आयी;
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी;
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है;
हमने कहा शायद आज नहा के आयी!

Loading views...


संता फैशन टीवी देख रहा था। अचानक लड़के को देखकर बंता बोला देखो ये लोग कितने गरीब हैं, इतने कम कपड़े पहनते हैं। संता तुंरत बोला- अभी रुक जा, देखना अभी इससे भी गरीब लोग आने वाले हैं। इतने गरीब आएंगे की आपको टीवी बंद करना पड़ जाएगा

Loading views...

पाकिस्तान में कोई बेरोजगार नही रह पाता क्योंकि सबको किसी ना किसी आतंकवादी संगठन में जॉब मिल ही जाता है
– अलकायदा

Loading views...


रीति रिवाज के अनुसार पुत्र या सगे-संबंधी ही चिता को आग लगाते हैं।

हमारे यहाँ रावण को आग लगाने का दायित्व “नेताजी और अफसरों” के पास है।

आखिर संस्कृति भी कोई चीज है।

Loading views...

आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी ..
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखो का पानी।

Loading views...

कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि मैं बदल सा गया हूँ,
अब किस-किस को समझाऊं कि,
टूटे हुए पत्तों का रंग अक्सर बदल
ही जाता है……..

Loading views...