Sub Categories

*जिदंगी मे अच्छे लोगो की*
*तलाश मत करो*
*खुद अच्छे बन जाओ*
*आपसे मिलकर शायद*
*किसी की तालाश पूरी हो।*

Loading views...



बेटा:
“Wife, बीवी, पत्नी, श्रीमती, औरत, अर्धांगिनी, घरवाली…
इन सब में क्या अंतर है…?”

पिता:
“बेटा, इतना मत सोचो
मुसीबत एक… नाम अनेक…”

Loading views...

भिखारी संता से: साहब 10 रुपए दे दो. चाय पीनी है!
संता: चाय तो 5 की आती है!
भिखारी: गर्लफ्रेंड भी पिएगी.
सांता: भिखारी ने भी गर्लफ्रेंड बना ली !
भिखारी: नहीं साहब, गर्लफ्रेंड ने भिखारी बना दिया!

Loading views...

हमने सोचा था की हर मोड़ पर याद करेंगे तुझे
पर कमबख़त पूरी सड़क ही सीधी निकली कोई मोड़ ही नहीं आया।

Loading views...


लड़का: तुमने मुझे कोई ‘Loan’ दिया था क्या?
लड़की: नहीं तो क्यों?
लड़का: पता नहीं क्यों तुम्हारी तरफ ‘Interest’ बढ़ता जा
रहा है।

Loading views...

Mohabbat Na Thii Toh Bataya Toh Hota,
Bechara Dil Tumharii Khamoshii Ko Ishq Samjh Baiitha ..

Loading views...


हिंदी अध्यापिका (छात्रों से)- मामूली का वाक्य में प्रयोग करें।
पप्पू ने सोचा..सोचा और बोला- मेरी मां मूली बड़े शौक से खाती है।

Loading views...


वाईफ : तलाक़ के बाद लड़का👦 मेरे साथ रहेगा.
👨पति : नहीं मेरे साथ रहेगा..
👩वाईफ : वाह रे वाह !
मटका मेरा,
दूध मेरा,
थोड़ा सा ‘दही’ क्या डाल दिया पूरा पनीर तेरा.?

Loading views...

तेरी घड़ी से मेरी घड़ी का वक्त नही मिलता…
वर्ना मुझे तो हर घड़ी इंतजार रहता है,
तेरे रास्तो में घड़़ी-घड़ी आने का…

Loading views...

“कोई हालात को नहीं समझता,
तो कोई जज़्बात को नहीं समझता…..
ये तो बस अपनी – अपनी समझ है….
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता

Loading views...


~Woh Bhi Kiitna Ajeeb
Shakhs Haii Baat Kare
Toh Lagta Haii Sirf Mera
Haii Aur Na Karey To Lagta
Haii Jaanta Hi Nahii Jaisey .. ‘

Loading views...


मत पूछ ज़िंदगी ये बिताई है किस तरह
हर आह मैंने दिल में दबाई है किस तरह

तुम तो दिया जला के मुहब्बत का चल दिये
लौ ख़ूने दिल से हमने बढ़ाई है किस तरह

टूटा जो दिल तो ख़्वाब महल चूर हो गये
सच्चाई मेरे सामने आई है किस तरह

निकला मेरी वफ़ा का ज़नाज़ा कहूँ मैं क्या
काँधे पे अपने लाश उठाई है किस तरह

उठता है दिल के शहर में अब भी कहीं धुआँ
हाथों से अपनी दुनियां जलाई है किस तरह

फैले हमारे इश्क के चर्चे गली गली
यह बात दोस्तों ने उड़ाई है किस तरह

हाथ जब भी दुआ के लिये उठे
तब बेवफा की याद भी आई है किस तरह

Loading views...

पगली तू बात करने का मौका तो दे ..
कसम से कहता हु….
रूला देंगे तुझे तेरे ही सितम गिनाते गिनाते

Loading views...


संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज फ़ोटो खिंचवाने गया।
.
.
फोटग्राफर: सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?
.
.
.

संता: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए!
.
.
.
.
फोटोग्राफर: नशे की हालात में?
.
.
.
.
संता: हाँ जी ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है।
😂😂🤪

Loading views...

मरीज़ दौड़ते हुए डॉक्टर के पास आता हे और कहता हे

मरीज : डॉक्टर साहब मुझे बहुत तेज़ दस्त लगे हे ।

डॉक्टर : ये गोली लेलो आराम हो जायेगा ।

मरीज : गोली छोडो पहले एक बाल्टी पानी दो आपकी सीढिया धोनी पड़ेगी

Loading views...

शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए

उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो “अंग्रेजी” का जरूर था

जैसे :- संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल… इत्यादि

मन बड़ा खिन्न था,
हिंदी की यह दशा देखकर

परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है

जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है–

*देशी शराब की दुकान*”

प्रफुल्लित सा हो गया मन

देश भक्ति जागी और घुस गए

Loading views...