Sub Categories

*बीबी पर मेरे ऐतबार की*
*हद देख ग़ालिब*

*उसने दिन को रात कहा*
*और मैंने पैग बना लिया*

Loading views...



मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया।
दिल तोड़ दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझ पर लगा दिया

Loading views...

Zruri nehi jO ‪‎shairi‬ kary ussy ishq hO ..
Zindagi wesy hi zakhm be_shumaar deti hai ..!!

Loading views...

सुकून उतना ही देना,
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना, कि,
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना, ताकि,
औरों पर बोझ न बन जाएँ

Loading views...


एक पुरुष ही दूसरे पुरुष को ठीक से समझ सकता है!
ग्राहक: मैं एक लेडीज ⌚घडी खरीदना चाहता हूँ!
.
.
.
दुकानदार: सर, पत्नी के लिये चाहिये या ब्रांडेड दिखाऊँ!

Loading views...

एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।।
जहां भी जा रहा था वहीं
उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।
न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….
वो दूल्हे का जीजा …..
…………..
………..
नहीं था 😟😟 दरअसल वो दूल्हे का फूफा …..
………….
…………..
भी नहीं था 😳😳
फिर भी
पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी 😍😍

बाद में पता चला क़ि दारु के बंदोबस्त की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

Loading views...


सिंगल 🚶 होने का उतना दुःख 😔 नहीं है,
जितना दोस्त की सेटिंग 👫 हो जाने का होता है

Loading views...


मै मंदीर गया था एक बाबा ने कहा दस रूपये दे
दे
.
मैने दस रूपये नीकाल कर दिया .
बाबा ने कहा मे खुश हूआ माँग क्या मागता है
.
मैने कहा मुझे 100 रूपये दे😋
.
😋😝बाबा बेहोश

Loading views...

भाई को भाई से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
माँ को जुदा कर देती है बेटे से “GF”🚫
.
बीवी और पति के बीच में
झगडा पैदा कर देती है
“GF”🚫
.
इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है “GF”🚫
.
छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर
देती है “GF”🚫
.
“GF” मतलब “Galat Fahmi” जो आपको हुई है
अभी अभी
.
.
.
बेचारी Girl Friend तो मासूम
होती है…!!

Loading views...

Santa ne bank loan pe 1 car li,
Loan nahi chuka paya to bank wale car utha kar legaye,
Udas santa-
.
.
.
pehle pata hota to shadi bhi loan leke karta.

Loading views...


बुरा वक्त तो सबका आता है,
इसमें कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है .

Loading views...


हालांकि बचपन से मै सिंगल हूँ
पर जब भी” तेरी गलियों में न रखेंगे कदम “”वाला गाना सुनता हूँ
किसी ने बेवफाई की हो मेरे साथ ऐसी फीलिंग आती है

Loading views...

अगर बीवी शक करे तो बुरा मत मानिए बल्कि

गर्व कीजिये कि उनकी नज़र में आप अभी भी इस लायक हो कि कोई पट सकती है

Loading views...


मेरे कुछ सवाल है जो सिर्फ
कयामत के दिन पूछूंगा तुमसे..
कयोंकि उससे पहले तुम्हारी और मेरी बात हो सके..
इस लायक नहीं हो तुम

Loading views...

पत्थर‬ भी मारोगे तो भर लेंगे झोली ‪‎अपनी‬ …
हम ‪यारो‬ के तोहफ़े कभी ‪‎ठुकराया‬ नही करते

Loading views...

*हम तो आईना हैं, आईना ही रहेंगे फ़िक्र वो करें..!!*
*जिनकी शक्लो में कुछ और और दिल में कुछ और है..!

Loading views...