मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा। अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।
Loading views...
मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा। अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।
Loading views...
पता नहीं ये बाबा लोग उपदेश देकर
लाखों लोगों को कैसे अपने वश में कर लेते हैं? 🤔
मैं तो पिछले 10 साल से कोशिश कर रहा हूँ
अभी तक अपनी पत्नी को वश में नहीं कर पाया। 😑
~ एक दुखी पति!
Loading views...
*5 छिद्रों वाले घड़े को कैसे भरेंगे ?*
*गुरु ने मुस्कान के साथ उत्तर दिया -पानी में ही डूबा रहने दो ;भरा ही रहेगा !*
*इसी तरह हमारी 5 इन्द्रियाँ परमात्मा में ही डूबी रहेंगी तो संसार क्या बिगाड़ लेगा*
*तन की जाने, मन की जाने,*
*जाने चित की चोरी ।*
*उस प्रभु से क्या छिपावे*
*जिसके हाथ है सब की डोरी ॥
Loading views...
Kisi aur ke baho mein rahakar
Wo humse wafa ki bate karte hai
Ye kaisi chahat hai yaro,
Wo bewafa hai jankar bhi,
hum unhi se pyar karte hai.
Loading views...
कुछ लड़कियां रोज नहाने की जगह
.
.
.
.
.
.
.
.
.
नई DP चैंज करके फ्रैश हो जाती हैं.
Loading views...
गर तू पुलिस वाली होती,
पा लेते तुझे कुछ ले दे कर।
Loading views...
कुंवारी लड़की को आन्टी बोलना
मधुमक्खी के छत्ते मे पत्थर मारने के बराबर है
Loading views...
*ज़िन्दगी में “खुद” को कभी किसी इंसान का “आदी” मत बनाइए।*
*क्यूँकि इंसान बहुत खुदगर्ज़ है।*
*जब आपको पसंद करता है तो आपकी “बुराई” भूल जाता है और जब आपसे नफरत करता है तो आपकी “अच्छाई” भूल जाता है।*
Loading views...
Santa : Mai to Duvidha me Fanss Gaya hu..
Banta: Wo Kaise?
Santa: Yaar Biwi Ke Makeup Ka Kharcha Bardast Nahi Hota, aur Makeup K Bina Biwi Bardast nhi Hoti!….
Loading views...
पत्नी – सुनते हो जी, आज भरी बस में मेरा अपमान हुआ !
पति – कैसे ?
पत्नी – जैसे ही मैं उतरने लगी तो मेरे पीछे से कंडक्टर ने कहा –
“अब तीन सवारी इस सीट पर बैठ जाएं
Loading views...
Doc* तुम्हारा दांत निकलना पड़ेगा
संता* कितने पैसे लगेंगे
Doc* 200 रुपए
संता* ये लो 50रुपए थोड़ा सा ढ़ीला कर दो
बाकी मैं खुद निकाल लूँगा😂
Loading views...
आज मजाक 😅हूँ जिनके
लिये😉
उनके लिये कल🙋♂️ मिसाल
बनू-गा
Loading views...
Kyun Dimag Par Zor Daal Kar Ginte Ho
Ghaltiyan Meri,
.
.
Kabhi Dil Par Haath Rakhkar Poochhna
Qasoor Kis Ka Tha..
Loading views...
आज की पत्नियों को ये समझ नही आता कि क्या करें .
ख़राब कामवाली मिले तो खुद को काम करना पड़ता है
और अगर अच्छी मिले तो
.
.
पति काम कर जाता है.
Loading views...
पति पत्नि के बीच झगडा हुआ।
पत्नि ने अपनी माँ को फोन किया और कहा “उसने मुझसे लडाई की। मैं आ रही हूँ तुम्हारे साथ रहने।
माँ ने कहा “नहीं पगली, तुम मत आना। हम उनको सजा देंगे। मैं आती हूँ तुम्हारे साथ रहने के लिए”
Loading views...
शादी के बहुत दिनों बाद भाई भाईकी मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।
😛
बड़ा भाई: “सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?
😛
छोटे भाई का जवाब:
“अल्हमदुलिल्लाह सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
माशा अल्लाह मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”
😛
छोटे भाई ने पूछा: आप सुनाओ भाई आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?
🤣
बड़े भाई का जवाब:
“मेरे भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता”
Loading views...