“तुम्हे इस हद तक चाहने की तमन्ना है की,
मेरे जाने के बाद भी तुम मेरे लिए जी सको !!”
Loading views...
“तुम्हे इस हद तक चाहने की तमन्ना है की,
मेरे जाने के बाद भी तुम मेरे लिए जी सको !!”
Loading views...
हँसो और हँसाओ*
*सिन्धी*: जब तुम्हें गर्मी लगती है तो तुम क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: हम कूलर के सामने बैठ जाते हैं।
*सिन्धी*: फ़िर भी अगर गर्मी लगे तो क्या करते हो?
*मारवाड़ी*: फ़िर हम कूलर चालू करते हैं.
Loading views...
He:Mumbai jana he hero banna ha
Dad:Shakal dekhi he apni? hero banega?
He:*shows him deshdrohi movie*
Dad:Flight se jayega ya train se?
Loading views...
मुझे लगता है
बहोत जल्दी मेरे घरवाले मुझे…..
.
.
.
.
.
.
मोबाइल और चार्जर पकड़ा के घर से निकाल देंगे.
Loading views...
गौर फरमाइए
उन्हों ने अर्ज़ किया
महफ़िल में हमारे जूते खो गए है
हम घर कैसे जायेंगे ??
..
मेहफिल मे हमारे जूते खो गए तो
हम घर कैसे जायेंगे ??
.
किसी ने कहा
“आप शायरी तो शुरू कीजिये ,
इतने मिलेंगे की आप गिण नहीं पाएंगे ”!!!!
Loading views...
महिला : मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से
शादी करनी है।
,
वकील : अभी आठ दिन पहले ही तो
आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों😳😳
,
महिला : वो तलाक़ के बाद बहुत खुश
दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर
सकती।।
Loading views...
माना कि औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया
नहीं मैंने,
पर खुश हूँ कि स्वयं को गिराकर कुछ उठाया
नहीं मैंने …!!
Loading views...
वैसे मैं तो ठीक हूँ उसके बिछड़ जाने से…
पर बस दिल का ही भरोसा नीं,
साला कहीं धड़कना ही न छोड़ दे |
Loading views...
दो जिगरी दोस्त
1k पास एक BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO.
एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है.
तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे. ……..
BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है “अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ …..”
चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है,
तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है …….
बस फिर क्या था,
BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है.
स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं……..
तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है.
तो ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है?
सिपाही कहता है- “सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं,
BMW और Audi,
पर वो छोड़ो सर,
हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है,
पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है कि मुझे आगे जाने की जगह दे दो …….!!!!!”
Loading views...
पगली एक बार मुझे अजमाके तो देख.
.
ना कभी आंखो से आंसू बहने दूंगा.
.
.
ना कभी होठों पे लिपस्टिक रहने दूंगा…!!
Loading views...
Husband aur wife mein baatcheet band thi,
subah husband ko jaldi jaana tha..
usne raat ko paper par likha,”mujhe subah 5 baje utha dena”
.
.
aur paper wife ke takiye ke paas rakh
diya.. .
.
.
Subah 8 baje jab utha to dekha
uske upar bahut saare paper pade the aur sab par likha tha,
“uth jao 5 baj gaye”,
“pls. uth jao, warna late ho jaaoge”..:P
Loading views...
हकीक़त थी….
ख्वाब था….
या तुम थे….
जो भी था….
हम तो उसी में गुम थे…
Loading views...
पति पत्नी में झगड़ा हो गया!!
.
पति नाराज़ होकर पत्नी से बात नही कर रहा था।
.
पत्नी:- अब मैं 10 तक गिनूँगी.. .अगर तुम न बोले तो… मैं ज़हर खा लुंगी!!!
.
पत्नी:- 1,2,3,4….8
.
पति :- खामोश!!
.
पत्नी :- 9…. पति, फिर भी चुप!!
.
पत्नी:- बोलो न प्लीज, पत्नी का रोना शुरू!!!
.
पति :- गिनती गिन… गिनती!!!
.
पत्नी:- शुक्र है!! आप बोले तो!!
नहीं तो ,मैं ज़हर खाने ही वाली थी!!
Loading views...
सास बहू को फटकारते हुए बोली-
“तुम अपना मुंह बंद रखो! यह तुम्हारा मायका नहीं,ससुराल है।यहाँ तुम्हारी नहीं,मेरी चलेगी।
“बहू प्यार से बोली-“सासु माँ!
मायका तो यहाँ आपका भी नहीं है,
आपकी भी ससुराल ही है।
फिर आपकी क्यों चलेगी?”
नहले पर दहला…
Loading views...
क्यों दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्जा देते हैं
मैंने तो आज तक नहीं सुना खुदा ने बेवफाई की हो
Loading views...
आज अपुन का इंटरव्यू हुआ।
बॉस: चलो मुझे तुम्हारी अंग्रेजी चैक करने दो।
.
अपुन बोला कर, बजा डालेगा अपुन
.
बॉस :-
चलो विलोम(opposite) शब्द बताओ?
बॉस: Good
अपून: Bad.
बॉस: Come
अपून: Go.
बॉस: Ugly
अपून: Pichhlli.
बॉस: Pichhli ?
अपून: UGLY.
बॉस: Shut Up !
अपून: Keep talking.
बॉस: Now stop all this
अपून: Then carry on all that.
बॉस: अबे , चुप हो जा…चुप हो जा…चुप हो जा.
अपून: अबे बोलता जा…बोलता जा…बोलता जा.
बॉस: अरे, यार …
अपुन: अरे दुश्मन…
बॉस: Get Out
अपुन: Come In.
बॉस: My God.
अपुन: Your devil.
बॉस: shhhhhhh..
अपुन: hurrrrrrrrrrrrrr
बॉस: मेरे बाप चुप हो जा..
अपून: तेरे बेटे बोलते रहो..
बॉस: You are rejected
अपुन: I am selected.
बॉस: प्रभु आपके चरण कहाँ है
अपुन: वत्स मेरा सर यहाँ है
बॉस: बाप रे किस पागल से पाला पड़ा है….
अपुन: माँ री किसी बुद्धिमान से पाला नहीं पड़ा..
बॉस: साले उठा कर पटक दूँगा
अपुन: जीजा लिटा कर उठा लूँगा,
फिर अपुन को बॉस ने एक थप्पड़ मारा,
अपुन ने भी दो जमा दिया
बॉस ने फिर चार मारा
अपुन ने बॉस को मार मार कर बेहोश कर दिया ।
फिर अपुन सोचा
“कल साहब को होश आने पर रीजल्ट पूछता हूँ,
वैसे बॉस को जवाब तो मैने ठीक ही दिया है,!!
.
.
क्या लगता है दोस्तों, अपुन सिलेक्ट होगा.??
Loading views...