Sub Categories

एक बार जीतो ने संता को जैविक खाद द्वारा उगाई गयी सब्जियों के ऊपर एक लंबा चौड़ा भाषण दे डाला और कहा की अब से तुम जब भी सब्जी लाओ तो जैविक खाद द्वारा उगाई सब्जी ही लाना।

अगले दिन संता सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और एक दुकान पर जाकर सब्जी वाले से बोला।

संता: अरे भाई मुझे अपनी पत्नी के लिए सब्जी ले जानी है, तो क्या तुम मुझे बताओगे की इन सब्जियों पर किसी रासायनिक या ज़हरीले पदार्थ का छिडकाव तो नहीं किया हुआ है ना?

सब्जीवाला: नहीं साहब, यह काम आपको खुद ही करना पडेगा।.

Loading views...



यूँ तो ‪‎मुझे‬ झूठ से ‪‎सख्त‬ नफरत ‪‎थी‬,
लेकिन‬ अच्छा ‪लगता‬ था जब‬ वो मुझे “‪‎जान‬” कहा ‪‎करती‬ थी..

Loading views...

शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए

उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो “अंग्रेजी” का जरूर था

जैसे :- संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल… इत्यादि

मन बड़ा खिन्न था,
हिंदी की यह दशा देखकर

परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है

जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है–

*देशी शराब की दुकान*”

प्रफुल्लित सा हो गया मन

देश भक्ति जागी और घुस गए

Loading views...

Kehte hai Zindagi mei. Ek baar pyaar zarur hota hai…,
Aur fir…,Baar – Baar hota hai..

Loading views...


मैंने ज़िन्दगी में बहुत पाप किए..

लेकिन कभी किसी से यह नहीं

कहा,

‘प्लीज़ मेरी डीपी लाइक कर दो’

🤣🤣

Loading views...

पहले मैं सोचता था कि दारू पीना बुरी बात है… 🤔
















फिर मैंने सोचना ही छोड़ दिया

Loading views...


😟😟😟😟😞😞😞😞
अगर गिलास टूटने के बाद भी
घर में ख़ामोशी है तो गिलास
.
.
.

मम्मी से टूटी है 😊
**और गलती भी गिलास की होती है**
😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

Loading views...


TEACHER-sabse bada pagal kaun hai? santa ka beta utha.
Teacher- sabash bete.
SANTa- jaan se maar dunga agar kisi ne mere papa ka naam lia…

Loading views...

तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी,
क्यूंकि जिस attitude की तु बात करती है,
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं..

Loading views...

Ye sach hai k hamain fursat nahi milti..
Mgr jab Yaad krtey hain tO zamana Bhool jatey hain.

Loading views...


किसी को प्यार करो तो इतना करों की उसे जब भी प्यार मिलें…
तो तुम याद आओ….

Loading views...


मरीज-डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं?

डॉक्टर-रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।

Loading views...

खुदा कि बंदगी कुछ अधुरी रह गयी,
तभी तेरे मेरे बीच ये दूरी रह गयी.

Loading views...


आज एक लड़की मिली फेसबुक पर ।
कहने लगी यू आर सो क्यूट ।।
.
.
.
.
.
.
मैंने उठ के जाके शीशा देखा ।
फिर मुह धोकर शीशा देखा ।
फिर क्रीम लगा कर शीशा देखा ।
फिर मैं समझ गया ये रिचार्ज कराने के लिए बोलेगी।।😬
ब्लॉक कर दिया डाकण को ।।

Loading views...

Sirf Ek Baar Aao Mere Dil Ki Aahat Sun-ne
Phir Laut Ne Ka Irada Hum Tum Par Chhor Denge.

Loading views...

टीचर : 1869 में क्या हुआ ?
रमेश :- गांधीजी का जन्म!
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे।
टीचर :- सुरेश तु बोल.. 1872 में क्या हुआ?
सुरेश :- गांधीजी ३ साल के हो गए… मैं भी बैठू क्या?

Loading views...