एक बार जीतो ने संता को जैविक खाद द्वारा उगाई गयी सब्जियों के ऊपर एक लंबा चौड़ा भाषण दे डाला और कहा की अब से तुम जब भी सब्जी लाओ तो जैविक खाद द्वारा उगाई सब्जी ही लाना।
अगले दिन संता सब्जी लेने सब्जी मंडी गया और एक दुकान पर जाकर सब्जी वाले से बोला।
संता: अरे भाई मुझे अपनी पत्नी के लिए सब्जी ले जानी है, तो क्या तुम मुझे बताओगे की इन सब्जियों पर किसी रासायनिक या ज़हरीले पदार्थ का छिडकाव तो नहीं किया हुआ है ना?
सब्जीवाला: नहीं साहब, यह काम आपको खुद ही करना पडेगा।.
आज एक लड़की मिली फेसबुक पर ।
कहने लगी यू आर सो क्यूट ।।
.
.
.
.
.
.
मैंने उठ के जाके शीशा देखा ।
फिर मुह धोकर शीशा देखा ।
फिर क्रीम लगा कर शीशा देखा ।
फिर मैं समझ गया ये रिचार्ज कराने के लिए बोलेगी।।😬
ब्लॉक कर दिया डाकण को ।।
टीचर : 1869 में क्या हुआ ?
रमेश :- गांधीजी का जन्म!
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे।
टीचर :- सुरेश तु बोल.. 1872 में क्या हुआ?
सुरेश :- गांधीजी ३ साल के हो गए… मैं भी बैठू क्या?