Sub Categories

*बैंक में एक ग्राहक विड्रॉल वाली खिड़की पर*

*केशियर*- पैसे नही हैं.

*ग्राहक* – और दो मोदी को वोट, उसके लोग बैंक खाली करके विदेश भागेंगे

*केशियर* ने जाली में से हाथ बाहर निकाल के उसकी गर्दन दबोचते हुए कहा : बैंक में तो हैं ,,

*तेरे खाते में नहीं हैं ।*

Loading views...



दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.

बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की…

ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रहा है.

Loading views...

पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई…
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया….
लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई..
पति गुस्से से बोला…
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।

Loading views...

यही सोच कर उसकी हर बात को सच मानते थे,
के इतने खुबसूरत होंठ झूठ कैसे बोलेंगे.

Loading views...


आज भी क्लास के उन प्यारे मित्रो को याद करने का प्रयत्न करता हू…
.
.
.
जब मुझे मारने के लिऐ सर पुछते थे स्केल है क्या किसी के पास ?????
.
.
.
.
.
और वो हरामखोर “सर ये लो !” बोलते थे
और उनमे से एक हरामखोर बोलता था सर रूको मेरे पास स्टीलवाला स्केल हे..

Loading views...

दंगल मूवी देख के एक बात समझ आयी कि बबिता फोगाट की कोई achievement थी ही नही …
सारी कुश्ती तो गीता फोगाट ही करती थी
और बबिता का काम हर मैच में बैठ के “चाल गित्ता” चिल्लाना होता था !

Loading views...


ਉਹਨਾਂ ਨਾਲ ਕੀ ਲਾਈਏ Yaari,
ਜਿਹੜੇ ਮਾਲਕ ਨੀਤ ਨੇ ਖੋਟੀ ਦੇ’;
.
.
.
Main ਦੇਖੇ ਬਦਲੇ Kudiya ਲਈ,
ਜੋ ਕਹਾਉਂਦੇ ਯਾਰ ਸੀ ਚੋਟੀ ਦੇ !!!

Loading views...


Banta: Sante tera restaurant kaisa Chal raha hai?
Santa: Koi Khas nahi.
Banta: Vaise main do bar tere restaurant Aaya, Par wahan pe tala laga hua tha.
Santa : yaar tu lunch ya dinner ke time Aaya hoga..
Uss time humlog khana khane Ghar jate hai

Loading views...

कुछ कदम हम चले,
कुछ कदम तुम चले,
फ़रक सिर्फ़ इतना रहा,
हम चले तो फ़ासला घटता गया,
और तुम चले तो बढ़ता गया।

Loading views...

बारिश की बूंदों में झलकती है तेरी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे तुझे पाने की चाहत में !!

Loading views...


कर्मो’ से ही पहेचान होती है इंसानो की…

महेंगे ‘कपडे’ तो,

‘पुतले’ भी पहनते है दुकानों में !!

Loading views...


बांगड़ सीमेंट वाले “बुड्ढ़े”को ये कैसे पता चला की
.
.
.
.
.
सस्ता “नाई”
.
.
.
.
.
सबसे अच्छा होता है!!

Loading views...

पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?

पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!!!😀😀

पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
😀😀
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!

पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र???😀😀

पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे ना ?

पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा !!!
😀😀
पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना ?

पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।😀😀

पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?

पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा।
उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!
😀😀
पत्नी : और मेरे ज़ेवर …?

पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो
अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!
😀😀
पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?

पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!
😀😀
चुप्पी छा गई…

पति : ओ शिट…😀😀

पति का अंतिम संस्कार कल 10 बजे है!!!
– :: हँसना मना है :: –😀

Loading views...


आजकल INDIA में लोग भले ही हेलमेट ना पहने..पर
फ़ोन कवर और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये!
पर मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए!

Loading views...

एक लडका 🍊टमाटर
से भरी टोकरी

साइकिल पर लेकर जा रहा। था
की

पत्थर से टकराने से टोकरी गिर गयी और

बहुत से 🍊टमाटर फुट गये।

भीड़ ईक्कठी हुई
और

सब चिल्लाने लगे,
देख कर चलो भाई,
कितनी गंदगी कर दी!!

तभी एक *पंडित* ने भीड़ से कहा,
अरे भाई
इतना चिल्ला रहे

लेकिन
गन्दगी तो फिर भी साफ़ हो जाएगी पर

ये सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालत करेगा
इसकी पगार मे से पैसे काट लेगा,

इस बेचारे की कुछ मदद करो,
ये लो,
मेरी तरफ़ से 10 रू..

सभी ने सुहानुभुती दिखाते हुए 10-10 रू दिये,

लडका बहुत खुश हुआ
क्यूकि

मिली हुई रकम 🍊 टमाटर की कींमत से बहुत ज्यादा थी!!

सभी के चले जाने के बाद
एक व्यक्ति ने उस लडके से कहा,

अगर वो *पँडित* ना आता तो
तू
अपने मालिक को क्या जवाब देता??

लड़का. :—-
वो *पंडित* ही तो मेरा मालिक है
और
ये सड़े 🍅 टमाटर
*पंडित ने सब्जी मंडी से
दस हजार
की शर्त लगा कर ख़रीदे थे
कि
वो इसे फेंक के भी प्राफिट निकाल देगा …

Loading views...

..है एक कर्ज़ जो हरदम सवार रहता है ।
…वो मम्मी पापा का प्यार है जो सब पर उधार रहता है ॥

Loading views...