~Hum Ye Nahi Kehte K Koi Tere Liye Dua Na Maan’Ge,
Hum To Bas Itna Chahte Hai K Koi Dua Meiin Tujhe Na Maan’Ge .. ‘
Loading views...
~Hum Ye Nahi Kehte K Koi Tere Liye Dua Na Maan’Ge,
Hum To Bas Itna Chahte Hai K Koi Dua Meiin Tujhe Na Maan’Ge .. ‘
Loading views...
पत्नी :~ सुनो जी सर्कस देखने चले ?
.
पति :~ नहीं मैं बिजी हूँ ।
.पत्नी :~ सर्कस में एक लड़की बिना कपड़ो के शेर की सवारी करती है ?
.
पति :~ तुम भी बहुत जिद्दी हो, हर बात जिद करके मनवा लेती हो ।
चलो सर्कस, बहुत दिन हो गए शेर देखे ।आगे की कहानी……..???
पति ने सबसे आगे की सीट की टिकट ली और दोनों बैठ गए ।
.
शेर का शो आया और चला गया, पर बिना कपड़ो के लड़की नहीं आयी ।
सर्कस का शो खत्म हो गया ।
.
पति :~ तुमने तो कहा था एक लड़की बिना कपड़ो के आएगी ?
.
पत्नी :~ मैंने तो बिना कपड़ो के शेर कहा था, लड़की नहीं….
.
” कसम से, फिरसे पढ़ लो”
Loading views...
एक सयानी सास ने नई-नई आई बहू से पूछा : बहू, मान लो अगर तुम पलंग पर बैठी हो,
और मैं भी उस पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?
बहू : तो मैं उठकर सोफे पर बैठ जाऊंगी।
सास : और अगर मैं भी आकर सोफे पर बैठ जाऊं तो क्या करोगी?
बहू : तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाऊंगी।
सास : और अगर मैं भी चटाई पर आ जाऊं तो फिर क्या करोगी?
बहू : तो मैं जमीन पर बैठ जाऊंगी।
सास (मजे लेते हुए आगे बोली) : और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगी?
बहू (खीझकर) : तो मैं जमीन में गड्ढा खोद कर उसमें बैठ जाऊंगी।
सास : और अगर मैं गड्ढे में भी आकर बैठ गई तोसास ने नई बहू से पूछा,?
बहू : तो मैं ऊपर से मिट्टी डालकर सिलसिला खत्म कर दूँगी।
Loading views...
कुछ लड़कियाँ बहुत सुंदर होने के बाद भी घमंड नहीं करती…
और कुछ चुड़ैलों का तो वहम जाता ही नहीं
Loading views...
Tu ek bhi baar humse mili nahi warna,
Tere hi dil ko tere hi khilaaf kar dete..!!
Loading views...
हम वही हैं बस ज़रा सा ठिकाना बदल दिया है आजकल
तेरे दिल से निकल कर अब अपनी औक़ात में रहने लगे हैं।
Loading views...
किसीने ध्यान दिया ?:✋🏽😎
पीड़ित किसान प्याज और लौकी ही सड़क पे फेंक रहे हैं ,😑😧
कोई आम या लीची नही फेंक रहा , ,😋😋
🤢👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼
फेंके तो बताना
Loading views...
-Meiin Raaz Tujh’Seh Kahu
HumRaaz BanJa Zara
Karnii Haii Kuch Guftgu
Alfaaz BanJa Zara .. ‘
Loading views...
शमा जलती है जिस आग मे नुमाईश के लिए
हम उसी आग मे गुमनाम से जल जाते है
जब भी आता है मेरा नाम तेरे नाम के साथ
जाने क्यो लोग मेरे नाम से जल जाते है
Loading views...
अगर नवाजुद्दीन गदर मूवी में तारा सिंह का रोल करे तो*
अशरफ अली~ बोलो पाकिस्तान जिंदाबाद
नवाज~ पाकिस्तान जिंदाबाद
अशरफ~ अब बोलो हिंदुस्तान मुर्दाबाद
नवाज~ अशरफ अली…अशरफ अली.. अशरफ अली… धत तेरी माँ की
Loading views...
वो जो सड़क के किनारे कूडे की ढेर में मूत की धार से मच्छर मारते पाये जाते थे,सुना है,
आजकल PUBG पे pro Sniper बने बैठे हैं.
Loading views...
एक गांव में बाढ़ आ गई। घरों में पानी भरने लगा तो गांव के लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गये। केवल एक आदमी, जो भगवान का बड़ा भक्त था, अपने घर में फंसा रह गया। जब पानी ज्यादा बढ़ने लगा तो वह छत पर चढ़ गया और भगवान से प्रार्थना करने लगा। तभी एक नाव उसके घर के पास से गुजरी। नाव पर सवार आदमी ने चिल्लाकर उसे नाव पर आने के लिए कहा पर आदमी ने मना कर दिया। बोला – मुझे अपने भगवान पर पूरा विश्वास है। वे मुझे जरूर बचा लेंगे। तुम जाओ।
नाव वाला नाव लेकर चला गया। आदमी फिर प्रार्थना करने लगा। करीब एक घंटे बाद एक मोटरबोट उसकी तरफ आई। मोटरबोट सवार ने भी उस आदमी से चलने का अनुरोध किया पर उस आदमी ने उसे भी मना कर दिया – नहीं भाई। तुम जाओ । मेरे प्रभु मुझे बचाने अवश्य आएंगे। और फिर प्रार्थना में तल्लीन हो गया।
कुछ देर बाद एक हेलिकॉप्टर वहां से गुजरा। छत पर खड़े अकेले आदमी को देखकर उन्होंने रस्सी उसकी ओर फेंकी और हेलिकॉप्टर पर आने का इशारा किया। पर उस आदमी ने उनकी भी मदद लेने से इनकार कर दिया। बोला – आप लोग चिन्ता न करें । मेरे भगवान मुझे बचा लेंगे।
अंतत: पानी छत पर आ गया और उस आदमी की डूब कर मौत हो गई।
परलोक पहुंचने पर वह सीधा भगवान के सामने जा खड़ा हुआ और फट पड़ा – भगवान ! ये आपने ठीक नहीं किया ! मैंने सच्चे मन से आपकी प्रार्थना की ! आप पर भरोसा किया, इसके बावजूद आपने मुझे नहीं बचाया ! आखिर क्यों ?
भगवान आवेश में आकर बोले – अरे मूर्ख ! मैंने तुझे बचाने के लिए एक नाव, एक मोटरबोट और एक हेलिकॉप्टर भेजा ! अब और तुझे क्या चाहिए था ………
Loading views...
ज्योतिषी-तुम्हा
री कुंडली में बहुत धन है.
मै-:वो सब तो ठीक है महाराज
अब ये बताओ “कुंडली से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफ़र करूँ
Loading views...
माना के तेरे दर पर हम खुद चल के आये है,,,
ए-इश्क़
दर्द,
दर्द…
और बस दर्द ये कहाँ की मेहमान-नवाज़ी है…!!
Loading views...
सेक्रेटरी : सर, आप मुझे नौकरी से निकाल तो नहीं रहे..?
बॉस : नहीं ऐसी तो कोई बात नहीं, पर तुम्हें ऐसा क्यों लगा..?
सेक्रेटरी (नजर घूमाते हुए) : वो आपने केबिन से सोफा-कम-बेड हटवा दिया है न.. इसलिए..
Loading views...
-Unse Kehdo Hamarii Sazza Kuch Kam Kardey,
Hum Mujrim Nahii Bas Galti Se Ishq Hua Haii .. ‘
Loading views...