Sub Categories

*तुझे क्या देखा, खुद को भूल गए हम इस कदर,*

*कि अपने ही घर आये, औरों से पता पूछकर…!*



मुस्कुरा के देखो तो सारा जहाँ रंगीन है।
वर्ना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है।।

मुस्कुरा के देखो तो सारा जहाँ रंगीन है।
वर्ना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है।।

Girl :- I Love u..
Boy :- I love u 2
Girl :- kitna pyar krte ho muje..?
Boy :- jitna tum krti ho…
.
.
.
.
.
Girl :- kamine matlab tu b time pass kr rha hai..


सलमान भाई और संजय दत्त का वकील एक ही है।
पर संजय दत्त को सजा इसलिए हो गयी क्योंकि उनको प्यार से लोग संजू “बाबा” कहते हैं।

उन्हें शिकायतों से शिकायत रहने लगी है,
अब हम शिकायत जो नहीं करते!


Wahe Guru ji ka Khalsa waheguru guru ki fateh


Love status in hindi

अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे,
तो सिर्फ तुमसे हो

Agar agle janam mein Bhi mohabbat mujhe ho,
To sirf tumse ho

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये

jindgi ki har shaam hasin ho jaye,
agar meri mohabbat mujhe nasib ho jaaye

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे,
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

bin dil ke jajbaat adhure, bin dhdakan ahsaas adhure,
bin saanson ke khvaab adhure, bin tere ham kab hain pure

ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर

julphon ko ungaliyon se kinaare kiyaa naa kar
dil mera aawara hai ese aur bigada naa kar

एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )

ये काजल, ये खुली-खुली जुल्फें ,
तुम यूँ ही जान माँग लेती इतना इंतजाम क्यूँ किया


-Tu Bhii Aaya Haii Mujhey Chor Ke,
Jaane Ke Liiye Is’Se Accha Tha Mujhey Khud Meiin Bhatkane Detey .. ‘


कुछ वक़्त मिल ही गया आज,बीते वक़्त से गुफ्तगू करने को
कुछ पन्ने अपनी ही किताब के,पीछे पलट के पढ़ने को
कभी मुस्कराहट आई लबों पे ,कभी आँखे नम नज़र आई
और जब आया ज़िक्र तेरा तब एक अजीब सी ख़ामोशी थी छायी
दिल को तब भी समझाया था,किसी तरह आज भी मना ही लूँगा
अगर फिर कभी याद आई तेरी ,तो इन पन्नों को फिर पलटा लूंगा
अगर फिर कभी याद आई तेरी ,तो इन पन्नों को फिर पलटा लूंगा…..

मेरी बरबादियों में तेरा हाथ है मगर…….
में सबसे कह रहा हूँ ये मुकद्दर की बात है…


लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क
.
दो लडकियां आमने-सामने जब
बातकरती हैं।
.
पहली – हाए स्वीटहार्ट।
.
दूसरी – हाई , मेरी शोना , आई मिस यू। 😘
.
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ
पीछे बोलती हैं। 😋
.
पहली – अरे वो एक नंबर की नकचढ़ी हैं, घमंडी हैं।
😆
.
दूसरी – मैं तो उसे भाव ही नहीं देती , शक्ल से बंदरिया लगती हैं 😂 😝
.
जब 2 लड़के जब आमने सामने बात करते हैं।
.
पहला – कैसा हैं कमीने , लाल शर्ट में
तो bandar लग रहा हैं बे। 😜 😉
.
दूसरा – अपने बाप से मजाक करता हैं साले। 😉
😜
.
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं।
😁
.
पहला – मस्त बंदा हैं यार। 😉 😎 😊
.
दूसरा – खबरदार उसके बारे में कुछ गलत बोला तो, भाई हैं वो मेरा।😎👪 💪
Miss you
Kmino
Ise kahte hai no1 yaari
I love you..
My friend..

Bhavnik kubade : Mahol hai

” इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..” –

वो कहती है मेरे पास रहो…आस पास रहो…
मेरे इश्क़ में दिन रात रहो,यानि कि …
बर्बाद थे ,बर्बाद हो ,बर्बाद रहो…!!