Sub Categories

-Mein Qabiil’E-Nafrat Hoon To Chhod,
Do Mujh Ko Magar Yoon Mujhse,
Dikhawe Ki Mohabbat Na Kiya Karo .. ‘



सुकून उतना ही देना,
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना, कि,
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना, ताकि,
औरों पर बोझ न बन जाएँ

Yeh Jo Tum Ho Tum Hii Bakii Ho Mujh Meiin,
Kay Woh Jo Hum Thay Mar Gaey Tum Pey ..

-Mujhe Tum Achey Ya Burey Nahii Lagtey
Mujhe Tum Khoobsurat Ya Badsurat Nahii Lagtey
Mujhe Tum Siirf Mere Lagtey Ho .. ‘


भिखारिन – “बच्चा भूखा है, कुछ दे दे सेठ!”
गोद में बच्चे को उठाए एक जवान औरत हाथ फैला कर भीख माँग रही थी।
“इस का बाप कौन है? अगर पाल नहीं सकते तो पैदा क्यों करते हो?”
सेठ झुंझला कर बोला।
औरत चुप रही। सेठ ने उसे सिर से पाँव तक देखा। उसके वस्त्र मैले तथा फटे हुए थे, लेकिन बदन सुंदर व आकर्षक
था।
वह बोला, “मेरे गोदाम में काम
करोगी? खाने को भी मिलेगा और पैसे
भी।”
भिखारिन सेठ को देखती रही, मगर बोली कुछ नहीं।
“बोल, बहुत से पैसे मिलेंगे।”
भिखारिन बोली…
“सेठ तेरा नाम क्या है?”
“नाम !! मेरे नाम से तुझे क्या लेना देना?”
“जब दूसरे बच्चे के लिए भीख
माँगूंगी तो लोग उसके बाप का नाम पूछेंगे तो क्या बताऊँगी ?”
……..अब सेठ चुप था…….

Koi Aisa Ho Jo Galay Laga Kar Kahe
Teri Dard Se Mujhe Bhi Takleef Hoti Hai…


*अच्छे दोस्त
हमेशा

लिवर के लिए
नुक्सानदायक
होते हैं*
😉 😉 😃🙏


Sach kaha hai kisi ne k
wakt k sath har koi badal jaata hai
galti uski nhi jo badlta hai
galti uski hy jo pehle jeisa reh jaata hai 😑😑😑😑😑

कमाल का ताना देती है वो अक्सर मुझे,
कि लिखते तो खूब हो..
समझा भी दिया करो JaANi

कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना
वो अपने बाल खुद न काढ पाना
.
.
पी टी शूज को चाक से चमकाना
वो काले जूतों को पैंट से पोछते जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना …
.
.
.
.
वो बड़े नाखुनो को दांतों से चबाना
और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना
.
.
वो prayer के समय class में ही रुक जाना
पकडे जाने पे पेट दर्द का बहाना बनाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना …
.
.
.
.
वो टिन के डिब्बे को फ़ुटबाल बनाना
ठोकर मार मार उसे घर तक ले जाना
.
.
साथी के बैठने से पहले बेंच सरकाना
और उसके गिरने पे जोर से खिलखिलाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना …
.
.
.
.
गुस्से में एक-दूसरे की
कमीज पे स्याही छिड़काना
.
.
वो लीक करते पेन को बालो से पोछते जाना
बाथरूम में सुतली बम पे अगरबती लगा छुपाना
.
और उसके फटने पे कितना मासूम बन जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना …
.
.
.
.
वो games period के लिए sir को पटाना
unit test को टालने के लिए उनसे गिडगिडाना
.
.
जाड़ो में बाहर धूप में class लगवाना
और उनसे घर-परिवार के किस्से सुनते जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना …
.
.
.
.
वो बेर वाली के बेर चुपके से चुराना
लाल –काला चूरन खा एक दूसरे को जीभ दिखाना
.
.
जलजीरा , इमली देख जमकर लार टपकाना
साथी से आइसक्रीम खिलाने की मिन्नतें करते जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना
.
.
.
.
वो लंच से पहले ही टिफ़िन चट कर जाना
अचार की खुशबूं पूरे class में फैलाना
.
.
वो पानी पीने में जमकर देर लगाना
बाथरूम में लिखे शब्दों को बार-बार पढके सुनाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना …
.
.
.
.
वो exam से पहले गुरूजी के चक्कर लगाना
लगातार बस important ही पूछते जाना
.
.
वो उनका पूरी किताब में निशान लगवाना
और हमारा ढेर सारे course को देख चकराना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ..
.
.
.
.
वो farewell पार्टी में पेस्ट्री समोसे खाना
और जूनियर लड़के का ब्रेक डांस दिखाना
.
.
वो टाइटल मिलने पे हमारा तिलमिलाना
वो साइंस वाली मैडम पे लट्टू हो जाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना …
.
.
.
.
वो मेरे स्कूल का मुझे यहाँ तक पहुचाना
और मेरा खुद में खो उसको भूल जाना
.
.
बाजार में किसी परिचित से टकराना
वो जवान गुरूजी का बूढ़ा चेहरा सामने आना …
तुम सब अपने स्कूल एक बार जरुर जाना…!!


लोगा..न..हँसाता..हँसाता..मैं..खुद..हसना..भूल..गया,
याद..करता..करता..दूसरा..न..मैं..खुद..न..ऐ..भूल..गया!

अपनी..ज़िन्दगी..का..हिस्सा..बनाते..बनाते..लोगा..न
खुद..न..ऐ..यो..पागल..जोकर..मौत..के..हवाले..कर..गया!!


जीवन को सुखी बनाने का मूल मंत्र…..
खुद का दु:ख
और
दुसरे का सुख
गिनना छोड़ दें…..!!!!!

🌿🌿दुनिया में दो तरह के
लोग होते है ..एक वो जो
मौका आने पर साथ छोड़
जाते है ..और एक वो जो
साथ देने के लिए मौका
ढूंढ लेते है ।।☺🌿🌹


“अय दोस्त मत कर इन हसीनाओं से मोहब्बत;
वह आँखों और बातों से वार करती हैं;
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है;
वो मुझसे भी प्यार करती है

दो शेरों की दोस्ती बिगड़ जाती है,

दोनों ही एक दुसरे के दुश्मन हो जाते हैं, फिर दोनों एक दूसरे से 10 साल तक बात तक नही करते……

एक बार पहले शेर और उसकी
बीवी-बच्चों को 25-30 कुत्ते नोचने लगते हैं…….

तभी दूसरा शेर आता है, और उन कुत्तों को केले के छिलके की तरह फाड़ के भाग देता है…… और फिर से दूर जा के बैठ जाता है…..

पहले शेर का बेटा उससे पूछता है कि पापा दूसरे शेर से तो आप बात तक नही करते, फिर भी उसने हमको क्यों बचाया ??

पहले शेर ने कहा

बेटा, भले ही नाराज़गी हो, पर दोस्ती इतनी भी कमजोर नही होना चाहिए कि कुत्ते फायदा उठा लें ।

होगा तेरा हीरो सलमान खान जो जमानत ना मिलने पर रोया था ✋🏻🤬

हमारा हीरो तो भगत सिंह था जो फाँसी पर चढ़कर भी मुस्कुराया था ।। 👌🏻🙏🏻