Sub Categories

पत्नी :ये लो खाना खा लो
केजरीवाल :ये क्या है
पत्नी :दाल चावल
केजरीवाल :नही खाऊँगा दोनों मिले हुए हैं



-Kitnii Pagal Hoon
Naa Meiin ..?
Kay
Tum Se Waffa Kii
Umeed Rakhti Hoon .. ‘

~ Bary Sukoon Se Rehtey Ho Aj Kal Mere Bina,
Jaise Kisi Uljhan Se Chutkara Mil Gaya Ho ..

बस आख़री साँस बाकी है ,,
तुम आती हो या मैं ले लूँ…


😄 हंसिये और हंसाइए 😃

आज का सत्य
🌀नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!…
______________
🌀”भूखे को रोटी, और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है..”
_______________________

🌀पहले लोग ‘बेटा‘ के लिये तरसते थे.. और आजकल डेटा के लिये !
____________________

🌀आज की सबसे बड़ी दुविधा…..मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार, और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार….
__________________

🌀” बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
____________________

🌀कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
__________________

🌀 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो “तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न ! सब ठीक हो जायेगा।😳😳😳
________________________

🌀कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैस ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😉😜😜😜
____________________

🌀गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के यहाँ छुट जाए तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
______________________

🌀सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो, उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜

🌀यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।
इस मैसेज को अपने किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में भेजिए और देखिये लाल रंग वाला दिल कैसे एक स्थान आगे बढ़ जाता है।
®®®®®®®❤®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®

Hum Toh Fanaa Ho Gey Uskii Ankheiin Dekh Kar,
Naa Janey Woh Aaiina Kaisey Dekhtey Hongey ..


~Woh Ab Lakhon Dilon Se Khelta Haii,
.
.
Mujhe Pehchan Ley Itna Bohat Haii .. ‘


~Aye Pagal Dil Tu Kyun Khush Hota
Hai ??
Teen Din Baad Sirf Saal Badlega Insaan Nahi .. ‘

मोह्ह्ब्ब्त की कहानी को मुकम्म्ल नही कर पाये…
अधूरा था जो किस्सा अधूरा ही छोड आये

😥😥दो गज से जरा ज़्यादा जगह देना कब्र में मुझे।।😥😓।।किसी की याद में करवट बदले बीना मुझे नीद नही आती


♥Saari Duniya Ko
Door Rahny Do♥
♥Tum Mere
Bahot Paas Ho Jao


जो गरीबी की ऊँची ऊँची बाते करते हैँ साहब…
मैंने अक्सर उन्हें भिखारियों को देख के आँखे फेरते हुए देखा है.

सुधरी_हे_तो__बस_मेरी_आदते…वरना__
मेरे__”शौक”…….
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं…!!!


टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral…!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया…!!!
वो सो रही थी…!!!
फिर…!!!
उसने मुझे फोन किया…!!!
मैं सो रहा था…!!!
.
Moral – जैसी करनी वस भरनी…!!!

मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।

Wafa ka naam na lo yaro,
Wafa dil ko dukahati hai,
Jab bhi Wafa ka naam lete hai,
Hume ek bewafa ki yaad Aati hai.