Sub Categories

चांद को उसके सितारों ने लूटा,
,
चमन को उसकी बहारों ने लूटा,
,
आप तो चले गए हमें 1 कसम देकर,
,
मगर आप की कसम देकर हमें हजारों ने लूटा।।।।
,



Woh Aksar Mujhsey Poocha Karta Tha,
Tum Mujhey Kabhi Chorr Kar Toh Nahi Jaogii
Kaassh ! Maiine Bhi Pooch Liya Hota ..

एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से पूछा,
‘बाबा, जब एक दिन दुनिया से जाना है तो फिर लोग पैसे के पीछे क्यों भागते हैं?’
‘जब जमीन जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग इनको अपनी जिंदगी क्यों बनाते हैं?’
‘जब रिश्ते निभाने की बारी आती है तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते हैं?’
बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने।
फिर उसने माचिस की डिब्बी से तीन तीलियां निकालीं…
दो तीलियां उसने फेंक दीं और एक तीली को आधा तोड़कर उसका ऊपर वाला भाग फेंक दिया।
उसके बाद नीचे वाले भाग को नुकीला बनाकर अपना दांत कुरेदते हुए बोला,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
” मोय ना पतो

नया ले आते हैं पुराना सामान कचरे में फैंक के ,
घर में पुरानी चीजें अब अच्छी नंही लगती ,

घर के किसी कोने में उसका भी बिस्तर है ,
नई बैठक में बूढ़ी माँ … अब अच्छी नंही लगती ,


🌹#हाथों में उल्फत का #नाम होता है, #आंखों 👀 में झलकता #जाम🍸होता है !
#खंजर 🔪की #जरूरत है यहां किसे , #नजरों 👀 से ही #कत्लेआम होता है ।🌹

ताजमहल को देखकर बोला शाहजहाँ का पोता
आज मेरे पास भी मोटा बैंक बैलेंस होता
अगर मेरा दादा आशिक न होता


वो ‪‎ना‬ ही मिलते तो ‪‎अच्छा‬ था…
बेकार में ‪‎मोह्हबत‬ से ‪‎नफ़रत‬ हो गयी


Mera ‪waqt ‬ßadla hai,
‪Rutba ‬nahi,
Teri ‪Kismat ‬ßadli hai
‪Aukat ‬nahi..‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬

बहुत दिनों से अपने दोस्तों को भूले हुए थे…..!!
.
.
.
पर कल रात….
.
.
.
“STAR GOLD” पे “नमक हराम” देखी….!!
.
.
.
.
.
.
साले सब के सब याद आ गए……

लोग गलतियां कर के बदनामी से बच गये….
मैं चंद ख्वाब देख के भी गुनहगार हो गया.


मुस्लिम: अल्लाह के नाम पे दे दे बाबा
हिन्दू: भगवान के नाम पे दे दे बाबा
केजरीवाल: मोदी के नाम पे दे दे बाबा


मंजिलो से गुमराह कर देते हैं कुछ लोग
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छी बात नही !!

Modi Ji : Main Dilli ke Generators ki awaaz band kar dunga!!

Alia Ji : Arre wah, Modi ji Engineer bhi hein? Ab silencer bhi banayeinge


*ज़िन्दगी में “खुद” को कभी किसी इंसान का “आदी” मत बनाइए।*
*क्यूँकि इंसान बहुत खुदगर्ज़ है।*
*जब आपको पसंद करता है तो आपकी “बुराई” भूल जाता है और जब आपसे नफरत करता है तो आपकी “अच्छाई” भूल जाता है।*

Mohabbat Na Thii Toh Bataya Toh Hota,
Bechara Dil Tumharii Khamoshii Ko Ishq Samjh Baiitha ..

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.