Sub Categories

मेरा ईश्क हदें तब भूल जाता है..जब लड़ते लड़ते वो कहती है लेकिन प्यार मैं ज्यादा करती हूं तुमसे



Husband)पति: देखो, बाहर बारिश हो रही है
(Wife)पत्नी: सोचना भी मत, घर में बेसन नहीं है… प्याज़ बहुत महंगे है और आज बाई भी नहीं आयी है… इसलिए सारे बर्तन जूठे पड़े हैं…और हाँ , अब ये मत कहना की दारु पीने के लिए आइस दो … अब बच्चे बडे हो गये है , ये सब अब घर में बिलकुल नहीं चलेगा..
.
.
.
.
.
.
पति को अपनी तरफ गौर से देखते हुए पत्नी थोडा रुक गयी… और बोली…

मेरी तरफ तो देखना भी मत,
मेरी कमर मे वैसे ही दर्द हो रहा है…

अब साला पति ये भी नही बोल सकता की बारिश हो रही है… ?

मैडम: दीवार पर निबंध सुनाओ
लालु यादव: रे बुड़बक दीवार पे काह निबंध सुनोगी हमरी भैंसीयाँ पे सुनो ना

ਅੱਜ ਤੇਰੇ ਕੋਲ ਵਕਤ ਨਹੀ ਘੁੱਟਣ ਲਈ…ਬਾਪੂ ਦੇ ਗੋਡੇ,
ਕੱਲ ਦੁਨੀਆ ਵੇਖੀ ਸੀ ਚੜਕੇ ਤੂੰ ਬਾਪੂ ਦੇ ਮੋਢੇ


Man: I want a Modi suit with my full name
Tailor: Ok. Name?
M: Warnakulasuriya Patabendige Ushantha Joseph Chaminda Vaas
T: Tent bana doon?

**एक प्यार ऐसा भी….*😊😊

*नींद की गोलियों की आदी हो चुकी*
*बूढ़ी माँ नींद की गोली के लिए ज़िद कर रही थी*

*बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी*

*बहु डॉक्टर थी।*
*बहु सास को नींद की*
*दवा की लत के नुकसान के बारे में बताते*
*हुए उन्हें गोली नहीं देने पर अड़ी थी*.
*जब बात नहीं बनी तो सास ने गुस्सा*
*दिखाकर नींद की गोली पाने का*
*प्रयास किया।*

*अंत में अपने बेटे को आवाज़ दी।*

*बेटे ने आते ही कहा,’माँ मुहं खोलो।*

*पत्नी के मना करने पर भी बेटे ने जेब से*
*एक दवा का पत्ता निकाल कर एक छोटी*
*पीली गोली माँ के मुहं में डाल दी।*
*पानी भी पिला दिया।गोली लेते ही आशीर्वाद देती हुई माँ सो गयी*

*पत्नी ने कहा*

*ऐसा नहीं करना चाहिए।*
*पति ने दवा का पत्ता अपनी पत्नी को दे दिया।*

*विटामिन की गोली का पत्ता देखकर पत्नी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी।*

*धीरे से बोली*

*आप माँ के साथ चीटिंग करते हो*

*पति बोला*

*बचपन में माँ ने भी चीटिंग करके*
*कई चीजें खिलाई है।*
*पहले वो करती थीं*

*अब मैं बदला ले रहा हूँ।*
*यह कहते हुए बेटा मुस्कुराने लगा।*

❤ एक प्यार ऐसा भी – जरूर पढ़े*❤

👉ये रचना मेरी नहीं हैं पर मुझे प्यारी लगी तो आप सब के साथ शेयर करने का मन हुआ*


मास्टर जी को
“दिल” का दौरा उस वक्त पड़ गया

जब उन्हें पता चला कि

प्रैक्टिकल कॉपी साइन करवाने वालो
की भीड़ में घुसकर

एक स्टूडेंट ने उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम
करवा ली…!!! 😧


साधू : बेटा आप मुझे
थोड़ा सा
पानी पिला देंगे..!! 
.
.
बच्चा : अगर लस्सी हो जाये
तो..!! 
.
.
साधू : तब तो बहुत
ही अछा होगा..!! 
.
.
बच्चा लस्सी ले आया साधू ने
5 लोटे
लस्सी पीने के बाद बच्चे से
पूछा :
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी
नही पीता .
जो तुम सारी लस्सी मेरे लिए ले आये..!! 
.
.
बच्चा : पीते तो सब है..
लेकिन
आज सुबह
लस्सी
में चूहा गिर गया ,
और उसी में मर गया था..!! 
.
साधू ने झल्लाकर
गुस्से में लोटा ज़मीं पर दे
मारा..!! 
.
.
बच्चा रोते हुए बोला : मम्मी इन्होने हमारा
लोटा तोड़ दिया..!!
अब हम टॉयलेट में क्या लेकर
जायेंगे..?? 
.
.
साधू बेहोश

हार और जीत
आपकी सोच पर
निर्भर करती है
.
मान ली तो हार
ठान ली तो जीत

दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तडपाओगे,
एक कान के नीचे लगा दूंगा तो पल में सुधर जाओगे !!


नाराजगी ‪चाहे‬ कितनी भी ‪क्यो‬ न हो ‪तुमसे‬
तुम्हें छोड़ देने का ‪ख्याल‬ हम आज भी नही रखते_!!!


एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.

वो जवानी ही क्या
जिसे लोग पलट कर न देँखेँ


⁠⁠⁠किसी ने पूछा : आप बकरे की बली क्यों देते हो, शेर
की क्यों नही देते ?
.
जौनपुर वाले जुम्मन मियां बोले :– ….??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भाईजान, दे तो दें पर जरा सी चूक हुई,
तो फिर ईद तो शेर ही मनाएगा..

दोस्त कैसे ख़ास बन जाते हैं
जैसे वो एक दूसरे को याद करते हैं
जब वो दूर होते हैं
वे एक दूसरे की बातों को याद करते हैं
एक दूसरे की हंसी और वो समय जब वो साथ साथ थे
जिंदगी बदलती है, यादें और दोस्त कभी नहीं बदलते

कल अमावस की रात होगी
हम सब होंगे बाराती
धरती सुनहरी चुनरी ओढ़े
जायेगी अपने साजन से मिलने
दिवाली का जश्न होगा
दीयों भरी रात होगी
#काँची
👇