मुझे मालूम है कि ये ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशे अधूरी हैं …
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ ऐसी ग़लतफ़हमियाँ जरूरी हैं
Sub Categories
मैं तो दिल को साफ रखा करता था
हमें क्या पता कि कीमत तो चेहरे की होती हैं
अच्छा हुआ तूने ठुकरा दिया ..
तेरा प्यार चाहिये था, एहसान नही
..है एक कर्ज़ जो हरदम सवार रहता है ।
…वो मम्मी पापा का प्यार है जो सब पर उधार रहता है ॥
Tumne Samjha Hi Nahii Aur Na Hii Samjhana Chaha,
Hum Chahtey Hii Kya Thay Tumse Tumhare Siiwa ..
तलब करे तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें देदू,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब मांगते हैं.
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी;
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी;
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने;
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
बेकसूर कोई नहीं इस ज़माने मे,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते.
हम इतने बिगड़े हुए नहीं हैं कि लोग हमें पैर पर समझ ले
आज आपका दिन है आ रहा हूं कल मेरा दिन भी आएगा
हमारी कहानी क्यों लिखे
जिसके लिखनी थी वो तो पराये हुवे
good morning friends
तुम जिंदगी की वो कमी हो ,
जो जिंदगी भर रहेगी !!!
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे !
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो……….
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो…….
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना …….
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
Agar Rakshabandhan Pe Ladki
Kisi Ko Bhai Bana Sakti Hai
.
.
.
.
Toh Fir Karwachhoth Pe Pati
Kyu Nahi Bana Sakti
.
.
.
.
.
.
.
.
Hame Insaaf Chahiye..
लड़की : तुम्हारी Hobby क्या हैं..?
लड़का : Collection of Coins..!
लड़की: awww..Same here..!
लड़का : तुम भी भिकारी हो क्या..
😂😂😂😂
मैंने वहा भी तुझे मांगा हैं
जहाँ लोग खुशी मांगते हैं….