कुछ नहीँ था मेरे पास खोने को,
जब से मिले हो तुम डर गया हूँ मैँ
Sub Categories
जिनदगी में दो चीजों की पहचान करना जरूरी है
पहली है प्यार
क्योंकि आपको नहीं पता कि कौन आपको चाहता है और कितनी गहराई से
दूसरी है दोस्ती
क्योंकि आपको नहीं पता कि कोई आपका कितना ख्याल करता है
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो में ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले
उसकी सहेली ने पूछ लिया – शादी की सारी तैयारी कर ली क्या??
लड़की ने जवाब दिया – हाँ दोनों सिमकार्ड नाले में फेंक दिये , फोन तो पुरा फोर्मेट ही कर दिया!!
लड़की खुश होते हुए फेसबूक भी डिलीट कर दिया!!
बस तू अपना मुंह बंद रखना!!
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है
मुझे महोब्बत है तेरे मन से..
न तेरी खूबसूरती से न लिबास से..
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए…
एक खरगोश अपने जीवनकाल में दौड़ता है, उछलता कूदता है ,
मस्ती करता है और फिर भी 15 साल तक ही जीवित
रहता है।
.
जबकि एक कछुआ न दौड़ता है और ना कुछ करता है फिर भी
300 सालों तक जिंदा रहता है…
.
.
मोरल-
एक्सरसाइज जाए भाड़ में, निश्चिंत होकर सोएं… बाहर ठण्ड है।
राम देव का भाई…..
बाबा…. *आराम देव*
मेरा बचपन से सपना है कि कोई लड़की मुझे इनबाक्स कर के ‘गुड मॉर्निंग … आई लव यू ‘ जैसे शब्द बोले, पता नही मेरा ये सपना कब सच होगा !
माना कि मैं पैसे से गरीब हु
पर ये बात तो सच है
कोई मुझे अपना समझे
तो उसका हर गम खरीद सकता हूँ।
केजरी का तो अब जह हाल हो गया है
अगर ऊसको बुखार भी होगा
तो बो कहेगा Bjp की साजीछ है
पंजाबी : आज हमारे मुन्ने ने
पहली बार आधा शब्द बोला !!
पड़ोसी : क्या बोला ??
पंजाबी : बहन
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो भी लोगों की लिए
पोज़ बन जाती है..।.
ਦੇਸੀ ਜੇ ਬੰਦੇ ਹਾਂ… ਸੋਚ ਫੁਕਰਿਆਂ ਨਾਲ ਰਲਦੀ ਨੀ.. !
ਤੈਨੁੰ ਨੀਵੇਂ ਪਸੰਦ ਨੀ ਸ਼ਾਡੀ ਉਚਿਆ ਨਾਲ ਬਣਦੀ ਨੀ
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है…..
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है
पानी फेर दो इन पन्नों पे, ताकी धुल जाये स्याही सारी..
जिन्दगी फिर से लिखने का मन होता है कभी-कभी..!!