Sub Categories

गुनाह नहीं होगा तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़ना,,,
बस डर ये है कि तुझे कोई बदनाम ना करे……



कभी तू नाराज़ कभी मैं नाराज़..

उफ्फ ये मोहब्बत उफ्फ ये अंदाज़…😍😘

ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है.

कुछ तो बात होगी उस पगली में जो मेरा दिल उसपे आ गया था

वरना में तो इतना सेल्फिश हु की अपने जीने की भी दुआ नही करता..😍 😍Love you jaan


एक बॉस ने अपने नए ऑफिस में एक कैलेंडर टाँगा
” I am the Boss , Don’t Forget and remain in your limits”
जब बॉस लंच से वापिस आया तो टेबल पर एक नोट देखा उसमें लिखा था “आपकी बीवी का फ़ोन आया था बहुत गुस्से में थी और कह रही थी आपको कह दे की जो कैलेंडर वो घर से लाये हैं वो शाम को वापिस ले आये

2 महिलाएं 1 पेड़ के नीचे खड़े होकर
काफी देर से बातें कर रहीं थीं।
अचानक पेड़ से एक आम गिरा।
पहली औरत बोली – अरे ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि, आम बोला –
भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ, मैं पक गया हूं तुम्हारी बातें सुनसुनकर।


बेटी – मे पड़ोस के लड़के के साथ भाग रही हु …. 😒😒😒😔😔

.
.
.
॰पिता – थैंक्स मेरे पैसे और टाइम दोनों बच गए
.😩😩😩😓😓😓😰😰😡😡😡😡😲
.
.
बेटी – मे लेटर पड रही हु जो मम्मी रख कर गयी है …


लाख बंदिशें लगा दे यह दुनिया हम पर,
मगर दिल पर काबू हम कर नहीं पायेंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी ज़िन्दगी का,
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे.

Reporter: आपने मुह पर पट्टी क्यों बांधी?
Rahul: मुह काला हो इससे अच्छा है कि मुह छुपा लो !

मेरी शराफत को तुम बुज़दिली का नाम न दो ,
दबे न जब तक घोडा ,बन्दूक भी खिलौना ही होती है |ll


टीचर – दीवार पर निबंध बनाओ

केजरी- दीवार मफ़लर लटकाने के काम आती है . .


😝😝😝😝😝😝😝

एक ताजा रिसर्च में पता चला है कि,
कुछ औरते अपने बच्चो को इतना तेज इसलिए
डांटती है………

ताकि पतियों में भी खौफ बना रहे!

😜😜😜😜😜

इरादे जीन के पुख़ता हों
नज़र जिन की ख़ुदा हो
तलातम खेज़ मौजों से
वुह घबराया नहीं करते


आज फिर रूला गया उस विधवा औरत को…
क्या जरूरत थी.. ऐ चुड़ीवाले तुझे उसके घर जाने की..

अरमान कोई सीने में आग लगा देता है;
ख्वाब कोई आकर रातों की नींद उड़ा देता है;
पुंचता हूँ जिससे भी मंज़िल का पता अब तो;
वो रास्ता तेरे घर का ही बता देता है!

कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से
कहीं भी जाऊँ मेरे साथ-साथ चलतें हैं