Sub Categories

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर
अपनो के सामने लड़ नहीं सकता,
क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं
बल्कि ‘जीना’ है!



दीदार की तलब हो तो नजरे,
जमाए रखना गालिब,
नकाब हो या नसीब सरकता जरूर है

जिंदगी सुंदर है पर मुझे.*
*जीना नहीं आता,*
*हर चीज में नशा है पर मुझे.*
*पीना नहीं आता,*
*सब मेरे बिना जी सकते हैं,*
*र्सिफ मुझे अपनों के बिना….*
*जीना नहीं

मुंह की बात सुने हर कोई, दिल के दर्द को जाने कौन ,

आवाज़ों के बाजारों में, ख़ामोशी पहचाने कौन !


कोई समझे तो एक बात कहूँ
मतलबी लोगो के सतग रहने से बेहतर है
अकेले रहना

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है ,,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!


आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो, मेरे साथ ….. उसने भी हँसके कहा, दूसरा और कौन है तेरे साथ


तू याद रख, या ना रख…
तू याद है, ये याद रख…

अगर आप कहीं रास्ते में हैं….😃और अचानक से कोई सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरती है…..😂
तो गुस्सा न हों, न उन बच्चों को डांटे…😀
उनको कोसने के बजाए खुद को भाग्यशाली समझें…😎😎कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है जो हमारी परम्परा को, संस्कृति को जिन्दा रखे हुए हैं…😄जो उत्सवधर्मी हिन्दोस्तान को और हिंदुस्तान में उत्सव को जिन्दा रखे हुए हैं… 😊ऐसे कम ही नासमझ मिलेंगे..😋वैसे भी बाकि सारे समझदार विडियोगेम, डोरेमोन, और एंड्रॉइड के अंदर घुसे होंगे.. 😏
तो कृपया इन्हें हतोत्साहित न करें…😒बल्कि यदि आप उन्हें छुपा देख लें तो जानबूझ कर वही से निकलें..🤓आपकी 400 Rs की शर्ट जरूर खराब हो सकती 😝पर जब उनकी इस शरारत का जबाब आप मुस्कुराहट से देंगे न..😛 तो उनकी ख़ुशी आपको 4000 की ख़ुशी रिटर्न करेगी…और होली जिन्दा रहेगी,😄 रंग जिन्दा रहेंगे😃हिंदुस्तान में उत्सव जिन्दा रहेगा और हिंदुस्तान जिन्दा रहेगा।।😎😎

बेटा -: पापा आप इंजिनियर कैसे बने ??
.
.
पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं
.
.
.
बेटा-: हा, इसलिय ही तो पुछ रहा हूँ
आप इंजिनियर कैसे बने
.
पापा-
..दें थप्पड़
..दें थप्पड़


नवाबो के तो शौक गंदे होते हैं, अरे हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की हैं..


हर स्त्री को गलत नज़र से देखने वालों,
उपरवाला तुम्हें चाँद सी बेटी दे

वो आईने को भी हैरत में डाल देता है ….
किसी किसी को खुदा ये कमाल देता है


एक दोस्त ने नया मोबाइल खरीदा..!!
*Ravi* : देख, मैने नया मोबाइल खरीदा..!!
.
*Raj* : वाह.. क्या बात है,
.
आज पार्टी तो देनी पडेगी मुझे..!
.
अगर पार्टी देगा तो मैँ भी तुझे एक _Gift_ दुँगा..!
.
*Ravi* : _OK_ चल ठीक है आज रात
.
को ~Hotel~ मेँ पार्टी मेरी तरफ से..
.
(रात को दोनो ~Hotel~ मेँ मिलते है)
.
*Raj*: अरे यार तु इतना गरीब है, एक-एक
.
रुपया इकठ्ठा करके मोबाइल खरीदा और अब
.
पार्टी का इंतजाम कैसे किया..?
.
*Ravi* : पार्टी के लिए मोबाइल बेच दिया..
.
तेरे लिए तो जान भी दे दु तु कहे तो…!
.
*Raj* : मुझे पता था तु साला ऐसा ही कुछ
.
करेगा… इसलिए तुने जिस दुकान पर
.
मोबाइल बेचा मैने वही से वापस खरीद कर
.
लाया हु…ले यह मेरी तरफ से _GIFT_
.
मोरल :”जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त
.
मेँ जिँदगी होनी चाहिए” <3

Hum lakh chupaye peyar magar duniya ko pata chal jayega..
Lekin chup chup ke milne se milne ka maza to ayega..

ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे;

आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे;

ये मत पूछना किसने दर्द दिया;

वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।