देकर मुझे खुशी रोने के लिए छोड़ दिया ,
बन के ज़िंदगी मेरी मुझे मरने के लिए छोड़ दिया,,,,,
गग्गी गुन्हागार
Sub Categories
Tuj se keya gila kro tuje us khud ne bneaa hai,
jisne sb ko bneya…
gilla toh teri soch se hai,
jo tune khud bnaii aa
सच्चे और अच्छे लड़के बहुत सारी लड़कियों को नहीं देखते,
सिर्फ एक ही लड़की के लिए अपना दिल रखते है !!
दाग़ तो रूह पर भी आ जाता है,
जब दिलों में दिमाग़ आ जाता है
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको,
हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
“कोई हालात को नहीं समझता,
तो कोई जज़्बात को नहीं समझता…..
ये तो बस अपनी – अपनी समझ है….
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता
कीमत क्या हैं हमारी, उसे मालूम नहीं ,
उसकी ख्वाहिश है कि हम मुफ्त में हासिल हो जायें।|
एक दिन एक औरत की अपने पति से लड़ाई होने के बाद नाराज़ हो कर घर को छोड़कर वह जंगल में चली गई.!
:
:
जब वह जंगल में गई तो उसे एक मेंढक मिला जो जाल में फंसा हुआ था.!
:
:
मेंढक ने उस से कहा, “अगर तुम मुझे इससे आजाद कर दोगी तो मैं तुम्हें तीन वरदान दूंगा.!
:
:
महिला ने उसे आजाद कर दिया.!
:
:
मेंढक ने कहा – “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक शर्त है: जो भी तुम मांगोगी तुम्हारे पति को उससे दस गुना मिलेगा.!
:
:
महिला ने कहा, “ठीक है.!”
:
:
उसने पहला बरदान मांगा, “मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने उसे चेताया ,”क्या तुम्हें पता है कि ये वरदान तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा.!”
:
:
महिला बोली, “दैट्स ओके, क्योंकि मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी और वो मुझे ही देखेगा.!”
:
:
मेंढक ने कहा. “तथास्तु.!!!”
:
:
अपने दूसरे वरदान में उसने कहा,”मैं संसार की सबसे धनी महिला बनना चाहती हूँ.!”
:
:
मेंढक ने कहा ,”यह तुम्हारे पति को विश्व का सबसे धनी पुरुष बना देगा और वो तुमसे दस गुना पैसे वाला होगा.!”
:
:
महिला ने कहा,”कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ उसका है और उसका सब कुछ मेरा.!”
:
:
मेंढक ने कहा, “तथास्तु..!!
:
:
जब मेंढक ने अंतिम वरदान के लिये कहा तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा हर्ट अटैक मांगा.!”
:
:
:
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाएं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे.!
:
:
:
:
महिला पाठकों से निवेदन है आगे ना पढें.!
आपके लिये जोक यहीं खत्म हो गया है..!!
यहीं रुक जाओ और अच्छा महसूस करो…!!!
?
?
?
?
पुरुष पाठकः कृपया आगे पढें
.
:
:
:
उसके पति को उससे “10 गुना हल्का हार्ट अटैक” आया.!!!
:
:’
मोरल ऑफ द स्टोरीः महिलाएं सोचती हैं.! वे वास्तव में बुद्धिमान हैं..!! उन्हें ऐसा सोचने दो, क्या फर्क पडता है…!!!
-Karo Phir Sey Koi Waada,
Kabhi Na Phir Bicharrney Ka
Tumhein Kya Fark Padta Haii Bicharney Mein Mukarney Meiin .. ‘
मेरी बरबादियों में तेरा हाथ है मगर…….
में सबसे कह रहा हूँ ये मुकद्दर की बात है…
Teri aankh mein jo nami si chayi hai,
Wo mere door hone ki eklauti gawahi hai,
yaad itna na kiya karo hume,
hichki le le kar meri jaan pe ban jati hai.
जिंदगी में कभी कोई गलती हो जाये
तो घबराओ मत…
बस 2 मिनट अपनी आंखें बंद करो और
सोचो कि
:
:
.इसका इलजाम किस पर लगाया जाये….?
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
आप सभी को नया साल मुबारक
Acha lagta hai na jab koi kehta hai,
Ghar pahuch kar message ya call kar dena..!!
~Aaj Ki Shaam Bhii Qayamat Kii Tarha Guzrii,
Na’Jane Kya Baat Thii Har Baat Pe Tum Yaad Ay .. ‘
एक बूढ़ा एक युवती के पीछे हाथ धोकर पड़ गया।
युवती तंग आकर बोली : शर्म कीजिये ! उम्र में
आप मेरे बाप जैसे हैं !
बूढ़ा : तो ठीक है , अपनी माँ से मिलवा दो !