Sub Categories

एक बार बैंक मैनेजर अपने बीवी बच्चो के साथ होटल में गये…

-बैंक मैनेजर – खाने में क्या क्या है ?
वेटर – जी मलाई कोफ्ता, मटर पनीर
कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वैज, आलू गोभी
बैंक मैनेजर – मटर पनीर और रोटी दे दो
दाल कौन कौन सी है ?
वेटर – दाल फ्राइ, दाल तड़का , मुंग की दाल और मिक्स पंचरत्न दाल
बैंक मैनेजर – 1 फुल दाल फ्राई दे दो
वेटर – सर पापड़ ड्रॉइ दूँ या फ्राई
बैंक मैनेजर – फ्राई
वेटर – (बड़ी शालीनता से) – सर मिनरल वाटर ला दूँ
बैंक मैनेजर – हां ला दे
वेटर – सर आपका आर्डर हुआ है – मटर पनीर , रोटी , दाल फ्राई , फ्राई पापड़ और 1 मिनरल वाटर
बैंक मैनजर – हां भाई , फटाफट लगा दे !

वेटर – लेकिन सब कुछ खत्म हो चुका है
अभी कुछ नहीं है

बैंक मैनजर (विनम्रता सेें) – तो महाराज आप इतनी देर से
बक बक क्यों कर रहे थे ?
पहले ही बता देते

-वेटर – बैंक मैनेजर साहब, मैं रोज एटीएम जाता हूँ
वो एटीएम मुझसे पिन कोड,saving/current account, amount, receipt सब कुछ पूछता है
और लास्ट में बोलता है – “No Cash”
अब समझ में आया मुझे उस टाइम कैसा लगता है !

-बैंक मैनेजर बेहोश

Loading views...



किसी महिला ने पहली बार नाटक में झगड़ालू पत्नी का अभिनय किया और लोगों ने उसे बहुत पसंद किया।
पत्रकार (महिला से)- पहली बार में ही इतने अच्छे अभिनय का रहस्य क्या है?
महिला- इसमें कोई खास बात नहीं। मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं…।

Loading views...

एक पागल आइने में खुद को देख कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते—–
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा कर लौटा है

Loading views...

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई
बेवफा नही होता,
टटोल कर देखो अपने दिल को
हर फासला बेवजह नहीं होता..!!

Loading views...


तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देती हूँ, मैं जब रो नहीं पाती !!

Loading views...

जिदंगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ
तो इतना हौंसला रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं ।

Loading views...


पुलिस की ट्रेनिंग क्लास:-
Instructor – ये मैग्नेटिक कंपास हैं जो North Direction को Point करता हैं इसे देख कर आप तय कर सकते हो कि आपको किधर जाना हैं !
Jawan – Sir ये North में ही क्यों प्वाइंट करता हैं !
Instructor – North Direction में एक बहुत बड़ा चुम्बक का पहाड़ हैं और ये उसी को Point करता हैं !
Jawan- सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ये किस Direction में Point करेगा !
Instructor Confused हों गया और बोला – आपको इसका जवाब कल दूंगा !
अगले दिन क्लास में जवान नें फिर से वही सवाल पूछा – सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ?????
Instructor – DCP साहब के आदेश हैं कि कोई जवान पहाड़ के दूसरी तरफ नहीं जाऐंगा

Loading views...


राशन की लाइन, बिल भराने की लाइन,
एडमिशन की लाइन, नौकरी के लिए लाइन,
इन सब के बाद नोट बदलवाने की लाइन…
बताओ हम लड़की को कब लाइन मारें😄😉😍

Loading views...

एक आदमी ने ‘बार’ में
किंगफिशर बियर का आर्डर दिया.

तभी सामने बैठी महिला बोली ~
क्या इत्तफ़ाक है. मैंने भी
किंगफिशर बियर का ही आर्डर दिया है.

आदमी ~ मैं आज सेलिब्रेट कर रहा हूँ.

महिला ~ मैं भी.

आदमी ~ क्या इत्तफ़ाक है.
वैसे .. आप क्या सेलिब्रेट कर रही हैं ?

महिला ~ हम पति-पत्नी 4 वर्षों से
बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे.
मुझे आज ही पता चला कि …
मैं गर्भवती हूँ.

आदमी ~ क्या इत्तफ़ाक है.
दरअसल मैं एक किसान हूँ, और
4 वर्ष से मेरी मुर्गियाँ
अंडे नहीं दे रही थीं.
आज सारी मुर्गियों ने अंडे दिए हैं.

महिला ~ वाह !
लेकिन … ये कैसे सम्भव हुआ ?

आदमी ~ मैंने रेग्युलर मुर्गे की जगह
दूसरे मुर्गे का इस्तेमाल किया.

महिला शरमाते हुए ~
वाह … क्या इतफ़ाक है.

Loading views...

संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है

Loading views...


लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी
लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी
बंगाली आदमी बोला – हॉट
लड़की – थैंक यू डियर…
बंगाली – अरे काहे का थैंक्यू
हम बोला आगे से हॉट
हमको उतारना है

Loading views...


कोई लौटादे वो प्यारे-प्यारे दिन..

कटती नहीं रातें उसके बिन..

Loading views...

मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए..
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.

Loading views...


Teri Yaad Aati Hai To Aankh Bhar Hi Aati
Hai,
Varna Har Bat Par Yun Rone Ki Aadat Nahi
Mujhe..!!!
Kise Sunau Jakar Mai Haal Apne Dil Ka..?
Tune To Keh Diya Fursat Nahi Mujhe..!

Loading views...

आईने में अगर हम लोगों की असलियत दिखने
लग जाए तो”
शायद हम लोग आईना देखना हि छोड़ दे”

Loading views...

आज का महाज्ञान अगर Block कर के भी गुस्सा शांत न हो तो
एक बार Unblock करें…😳 और फिर से Block करें…
एक बार और फिर Unblock करें…
और फिर से उसे Block कर दे… बस यही चीजे 5-10 बार दोहरायें…
कसम से… तड़पा-तड़पा कर मारने वाली फिलिंग्स आयेगी.

Loading views...