Sub Categories

गांव में प्रवचन चल रही थी..

बाबा जी : आज बेचारी सविता बहन कथा में नहीं आ सकीं। क्योंकि उसके पति बाहर गांव गए हुए हैं।

इतना सुनते ही…. 🤔 🤔 🤔

15 पुरुष अपना सामान ठीक करते हुए बीच प्रवचन में से गायब हो गए.!?

Loading views...



अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं
अंकल : सोशल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं

Loading views...

Santa opened a Fb A/C,
He posted pics, age, address
.
.
.
Finally,
he was confused abt what he can write on ‘Wall’
Aftr deep thinking he wrote
.
.
.
.
.
.
“Yaha SuSu Karna Mana Hai……. 😀 😛

Loading views...

मुझे फर्क नहीं पता अपनो और गैरो का,
हर कोई हँसा है मुझे रोता देखकर

Loading views...


😟😟😟😟😞😞😞😞
अगर गिलास टूटने के बाद भी
घर में ख़ामोशी है तो गिलास
.
.
.

मम्मी से टूटी है 😊
**और गलती भी गिलास की होती है**
😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

Loading views...

शर्मा जी गुमसुम बैठे थे, पूछा क्या हुआ तो बोले,
दुबे जी आपकी भाभी ने नाक कटवा दी ,

मैंने पूछा कैसे ?
तो वो उदास होकर बोले
हम दोनो टॉयलेट फिल्म देखने गए थे,
ट्रेफिक के कारण फिल्म में कुछ देर से पहुंचे ।

मेने पूछा इसमें क्या नाक कटवा दी ?

वो बोले दुबे जी आपकी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और मेरे पतिदेव टायलेट गये थे
लेट हो गए तो शुरू की थोड़ी सी निकल गई।

अब मैं किस किस को समझाऊं कि
टायलेट नहीं , टायलेट फिल्म गये थे ।

Loading views...


सरकारी आंकड़े कहते हैं कि.. हमारी आने वाली पीढ़ियां
टाइगर नही देख पाएंगी !
.
तो…..
हम क्या करें ! हमने भी तो डायनासौर नही देखा .😀
.
कभी शिकायत की क्या हमने.. नहीं ना,
तो मुद्दे की बात यह है कि
हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 840 लडकियाँ बची है ।
.
इसलिए
SAVE GIRLS
टाइगर बाद में बचा लेंगे ।😀
.
बाइक पे पीछे पत्नी बैठानी है टाइगर नही !

Loading views...


किसी को भूलने की कोशिश ना करना कभी,
ये दवा जख्मो को और भी हरा कर देती है…!!

Loading views...

Santa Aur Banta ja rahe tha. Raste Me 1000 ka note mila.
Banta- Chalo fifty Fifty le lete hain.
Santa- Baki 900 ka kya karege?

Loading views...

एहसान किसी का वो रखते नही …..
मेरा भी लौटा दिया ….
जितना खाया था नमक मेरे जख्मों
पर लगा दिया.

Loading views...


वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...


~Nahi Haii Meri Fitrat Mein Yeh Adaat,

Warna Teri Tarah Badlna Mujhe Bhii Aata Haii .. ‘

Loading views...

पप्पू सोनू से मेरे दांत में बहुत दर्द है क्या करूं?

सोनू : कुछ करने की जरूरत नहीं

मेरे दांत में एक बार ऐसा ही दर्द हुआ था।

मैं अपने घर गया और पत्नी के एक चुंबन से ही सारा दर्द खत्म हो गया

इसलिए मेरी मानो तो तुम भी ऐसा ही करो।

पप्पू : क्या तुम्हारी पत्नी इस बात के लिए राजी हो जाएगी।

Loading views...


An intellectual joke …..

एक बार ARMY के एक JCO की गाड़ी सुनसान रास्ते में रात के समय खराब हो गयी।

JCO ने गाड़ी से उतरकर देखा तो पास में एक घर दिखाई दिया।

JCO उस घर के दरवाजे पर दस्तक देता है। घर के अंदर से एक महिला निकलती है।

महिला – जी क्या काम है?

JCO – जी मैं ARMY JCO हूँ और मेरी गाड़ी खराब हो गयी है। यहां कोई मेकेनिक मिल सकता है?

महिला – मेकेनिक तो सुबह यहां से 10km दूर जाकर मिलेगा।

JCO – यहां रहने के लिये कोई कमरा मिलेगा।

महिला – जी नहीं, यहां कोई कमरा नहीं है और मैं यहां अकेली हूँ।

JCO – क्या आप मुझे यहां रहने देंगी?

महिला – क्यों?

JCO – क्योंकि मैं ARMY का JCO हूँ।

महिला – लेकिन मेरे पास तो एक ही कमरा है।

JCO – तो क्या हुआ, मैं ARMY का JCO हूँ।

महिला – लेकिन मेरे पास तो एक ही bed है।

JCO – तो क्या हुआ मैं ARMY का JCO हूँ।

महिला मान जाती है और दोनों एक ही bed पर एक दूसरे की तरफ पीठ करके सो जाते हैं।

सुबह जब JCO उठता है तो महिला उस वक्त मुर्गियों को दाना डाल रही होती है।

JCO पूछता है – कितनी मुर्गियां पाली हैं आपने?

महिला – जी, 20 मुर्गियां और 30 मुर्गे।

JCO हैरान होकर पूछता है – 20 मुर्गियों के लिए 30 मुर्गे!!!

महिला चुटिले अंदाज में – जी काम के तो सिर्फ 5 ही हैं,
बाकी तो सभी Army के JCO हैं।

Army के JCO का नाम

Loading views...

लड़की : बेबी आपका निक नेम क्या है ?

लड़का: वो क्या होता है ??

लड़की: अरे बेबी आपको घर पर क्या बुलाते है ?

लड़का: कंजर

😀😀😜😜😜😜😀😀

Loading views...

अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये …
.और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये

Loading views...