Sub Categories

हथेली पर रखकर नसीब,
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है..
सीख उस समन्दर से,
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है..!

Loading views...



यूँ बार बार निहारती हो आईना,
ख़ूबसूरती पे गुमान है.. या शक।

Loading views...

जिसके भी घर जायें,
बच्चों को बराबर पैसे देकर आयें
वरना उस घर में कयामत भी आ सकती है

Loading views...

फ्रांस ने 6 मेट्रो स्टेशनो के नाम अपने खिलाड़ियों के सम्मान में बदलें..

हमारे यहां तो “गांधी”खानदान ही ऑलराउंडर है..!

Loading views...


पहले आदमी की जिंदगी में होती थीं घरवाली और बाहरवाली,😍




लेकिन आज होती हैं वॉट्सऐप वाली, फेसबुक वाली.

Loading views...

सबसे बड़ी हकीकत*
*”लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं,*
*लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है!”

Loading views...


जिसमें तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है
तू जो मिल जाएं तो जिंदगी पूरी है
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है

Loading views...


टीचर- बच्चो सब अपना अपना नाम और पसन्द बताओ
.
.
.
1लङका- हमार नाम छोटू है हमका जिलेबी पसन्द है
2लङका- हमार नाम गोलू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
3लङका- हमर नाम मोनू है हमका भी जिलेबी पसन्द है
.
.
.
टीचर- सबकी पसन्द एक है…बहुत अच्छा
टीचर- लङकी तुम्हारा नाम
.
.
.
लङकी- हमारा नाम जिलेबी है
टीचर बेहोश

Loading views...

कोई नहीं बचाकर रखना चाहता है यादें
जान से प्यारे खत बेरुखी से जलने लगे हैं !!

Loading views...

हिंदुओं को तीन तलाक का अधिकार भले मत दो …

“लेकिन यह तो कर दो कि जब हिंदू पुरुष अपनी पत्नियों को 3 बार बोले —

चुप हो जा..चुप हो जा..चुप हो जा..

तो वह कम से कम चुप तो हो जाए…

Loading views...


जरुरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो
कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है..

Loading views...


पत्नी : “घर क्यों नहीं आये अब तक?”

पति : “जाम लगा है”

पत्नी : “ओह!! कब तक आओगे फिर?”

पति : “अभी तो पहला ही लगा है”
😜🍻

Loading views...

काम वाली बाई का स्टेटमेंट:

साब को राखी बांधा तो सिर्फ़ 50 रुपये दिए…!

पर मेमसाब ने ख़ुशी के मारे 5100 दे दिया…!

Loading views...


हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है.

Loading views...

Pyar ki raahon mein takraar na karna……..
Zindigi mein pyar baar baar na karna..

Loading views...

लडके वाले :-हमारे लडके की तरफ से हाँ है😊

लडकी वाले :-हमारी लडकी की तरफ से Hmmm है .

Loading views...