मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है,
ये कागज, कलम ये गजल आख़िरी है
मैं फिर ना मिलूंग! कहीं ढूंढ लेना
तेरे दर्द का ये असर आख़िरी है…!!
Sub Categories
मैने आज दूध वाले से बोला – आप दूध में पानी बहुत मिला रहे हैं!
दूध वाला – ये आप मुझ पर नहीं गौमाता पर शक कर रहे हैं
घर में जब खुद की शादी
की चर्चा होती है तो लगता है जैसे
इलेक्शन का टिकट मिल गया हो ,
😁😁😁😁
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है
कि प्रचार की धूम मची हो
😍😍😍
रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों
😚😚😚😚
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम
मुख्यमंत्री बन गए हों
🙏🙏🙏🙏
और
शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई
“घोटाला” करके फँस गए हों !!!
रात हुई जब शाम के बाद! तेरी याद आई हर बात के बाद!
हमने खामोश रहकर भी देखा! तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!
संता: आप मुझे संस्कृत सिखा दो।
पंडित: क्यों?
संता: स्वर्ग में जरुरत पड़ेगी।
पंडित: अगर नर्क गए तो?
संता: punjabi ta aaundi hi aa fer
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के
मामले में सच्चे है…
.
.
.
.
हमारी सच्चाई बस इस बात
पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है…
प्रेस रिपोर्टर ने ट्रक वाले से पूछा
.
भाई : भगत सिंह को जानते हो?
.
उसने कहा नहीं.
.
रिपोर्टर ने पूछा : भाई सुभाष चंद्र बोस को जानते हो?
.
ट्रक वाला : नहीं.
.
रिपोर्टर : भाई महात्मा गांधी को जानते हो ?
.
ट्रक वाला : नहीं
.
उसने कहा चंद्रशेखर आजाद को तो जानते ही होगे?
.
ट्रक वाला : नहीं 😨
.
रिपोर्टर तो फिर तुमने अपने ट्रक के आगे यह क्यों लिखाया है
.
शहीदों को प्रणाम 🙏
.
ट्रक वाला : अरे भाई,
.
यह तो उनके लिए लिखाया है.
.
जो मेरे ट्रक के नीचे आ गए थे.
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
टिल्लू- मास्साब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
टिल्लू- आगे नहीं सरकना पड़ता….
जल जाते हे लोग मेरा अन्दाज देखकर……#
कमीने की Girlfriend भी नही हे, फिर भी रात को 2-2 बजे तक online कैसे रहता हे
हमने भी अब ठान लिया है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे !!
तुम्हें पता है लोग मर क्यों जाते हैं?
क्योंकि भगवान उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
और पता है तुम क्यों ज़िंदा हो?
क्योंकि कहीं कोई है जो तुम्हें भगवान से भी ज्यादा प्यार करता है.
कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में बात कर लेता है;
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।
Log Doosro ki Burayiya Chupana Nahi Chahte
Aur Apni Dikhana
किसी भी मनुष्य कि वर्तमान स्तिथि को देखकर
उसके भविष्य का उपहास मत उडाऔ
.
क्योकि
.
समय मे इतनी शक्ति है कि वह एक साधारन से कोयलो को भी धीरे-धीरे एक किमती हीरे मे बदल देता है
Zindgi kisi ki amaanat nhi hoti amaanat mein kabhi kyaamat nhi hoti humse dosti zra sambhal k karna kyonki humari dosti ki keid mein kabhi jamaanat nhi hoti
*क्या खूब लिखा है किसी ने*
*बीते कल का अफसोस और आने वाले कल की चिन्ता,*
*दो ऐसे चोर हैं..*
*जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा ले जाते हैं।*
*””सदा मुस्कुराते रहिये””*