Sub Categories

आज का ज्ञान एक बात याद रखना… खाना खाने से पहले Hand Wash भले ही मत करना लेकिन, खाना खाने के बाद जरूर Hand Wash करना

,
,,,,

,,
,,
क्योंकि, Mobile पर दाग लग सकते है भाई !!!



लंबे चौड़े स्मार्टफोन के आ जाने से महिलाओं द्वारा ब्लाउज में मोबाइल रखने की गुप्त कला लुप्त होने के कगार पर है!!!

प्लेटफॉर्म पर टीटी:-टिकट दिखाओ
:-सर में ट्रेन से आया ही नहीं
.
.
.
.
.
टीटी:-क्या सबूत है?
:-सबूत ये है की मेरे पास टिकट नही
है.

आज तो हद हो गयी
.
.
एक लड़की 💁 पेट्रोल पंप
पर बहस कर रही थी
कि मुझे पेट्रोल में और कलर दिखाओ।


“मां अपने तोतले बेटे से बोली: बेटा आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं,
तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी मना कर देंगे।
बेटा: थीत है। लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला,
“दलम है दलम है। .लड़की तुरंत बोली, ओए फूत माल फूत माल!

बारिश की बूंदों में झलकती है तेरी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे तुझे पाने की चाहत में !!


यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!


“एक सिलसिले की उमीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश मे थे,
जाने क्यूँ वो दूरियाँ बढ़ाते गये.”

~Tum Haqeeqat’E-Ishq Ho Yaah Faraib Merii Aankhon Ka,

Na Dil Se Niikaltey Ho Na Zindagi Meiin Aatey Ho .. ‘


दोस्तों से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले…
कमबख्त हर बात पर कहते हैं कि….
तुझे छोडेंगे नहीं..!!


मैंने एक नेता से पूछा –
सर जी, ये “जनता” और “आदमी” से पहले
“आम” शब्द क्यों लगाते हैं ?
जैसे कि, आम आदमी, आम जनता ?
नेता जी बहुत ही खूबसूरत जवाब देते हुए बोले –
ताकि उसे चूसा जा सके…
और काम निकल जाने पर गुठली की तरह फेंका जा सकें….

बदकिस्मती की हद है👇👇
मैने जैसे ही टूटते हुए तारे को देखकर बीवी के लिए अक्ल मांगी
.
.
तारा वापस जाकर जुड़ गया


तेरा दिल धड़के न धड़के मेरे लिए
मेरा दिल तो धड़कता है ना तेरे लिए

बिछड़ों को मिलाते मिलाते न जाने किसकी नज़र लग गयी,
की आज हमें मिलाने वाला कोई नहीं है।

कुछ दोस्त भी अजीब होते है।😍
पढ़ते सब है लिखते कुछ नही