Sub Categories

कोई लड़की ब्यूटीफुल बोलने पर भी तुमको
रिप्लाई नहीं देती तो एक बार उसे
.
.
.
आंटी बोल के देखो रिप्लाई तो आएगा
ही साथ ही उसका नेचर भी पता चलेगा



बहुत जुदा है औरो से मेरे दर्द की कहानी.
जख्म का कोई निशाँ नहीँ और दर्द की कोई इँतहा नही.

मेला लग जायेगा उस दिन शमशान मे, 

जिस दिन मे चला जाँऊगा आसमान मे

Banta-aaj tab tak piyunga jab tak saamne wale 3 ped 6 na dikhne lage

Santa-bas kar saale,saamne 1 hi ped hai ab kya poora jungle lagaayega


पप्पू- कैसा है भाई? डब्बू- ठीक हूं, तू बता पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है? डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर।

उसने कहा तुम्हारे लिए दुनिया छोड दूंगी 😋

मैंने कहा: फिर रहेगी कहां समुंद्र में! 😂😂

पता नहीं क्यूं बलॉक कर दिया चुडैल ने


एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ? 🤔🤔🤔
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुन ले


देर रात गए पति-पत्नी एक पार्टी से लौट रहे थे, रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी..
और तलाशी लेने लगे
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा –
“ये मोहतरमा कौन हैं ?
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया, फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–
“सर, अगर किसी भी तरह आप ये सिद्ध कर दें कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो मै अपना करोल बाग वाला बंगला आपके नाम कर दूंगा !!

दुनिया में लोग कभी आईना ना देखते अगर ,

आईने में चित्र नही “चरित्र” दीखता तो……

Kal tujhse bichrdne ka faisla kar liya tha!!
Aj apne hi dil ko rishwat de rahi hu!! 🙁


समझ नहीं पाता उसकी आँखों की अदा,
कभी लगता चाहत है, कभी लगता नफरत है..!!


अगर बीवी शक करे तो बुरा मत मानिए बल्कि

गर्व कीजिये कि उनकी नज़र में आप अभी भी इस लायक हो कि कोई पट सकती है

पत्नी: मैं आठ दिनों के लिए मायके जा रही हूँ। मुझे मालूम है कि तुम्हें खाना बनाना नहीं आता और रात का खाना तुम्हें ताजा और गर्म चाहिए। इसीलिए मैंने अपनी सहेली स्वाति को बोल दिया है कि, वो रात में आकर खाना बना दिया करे। अगर रात में उसे देर हो गई तो वो यहीं रह जाएगी और सुबह तुम्हारा चाय, नाश्ता और टिफिन बनाकर ही अपने घर जाएगी।

इसी प्रकार अगर कभी बोरियत महसूस करो तो, सामने बिल्डिंग में रहने वाली स्मिता को फोन करना, वो आ जाएगी गप्पें मारने, मैंने उसे भी बोल दिया है, वैसे तो वो खुद के घर में एक काम नहीं करती, यहाँ आकर तुम्हें कंपनी तो देगी।

मैं नहीं हूँ सोचकर रोज भी पियोगे तो प्रॉब्लम नहीं है, भैया ने तुम्हें जो स्कॉच व्हिस्की की बॉटल दिए थे, वो टीवी के पास ही रखी है। कंपनी देने के लिए पड़ोसी शर्मा जी और भाभी को बुला लेना, वैसे तो वो मियाँ-बीवी रस्ता ही देखते रहते हैं, बुलावे का, लेकिन तुम लिमिट में ही पीना।

ऐसी बीवी हिमालय पर दस साल तपस्या करने के बाद भी नहीं मिलती!

सपने हैं सपनो का क्या?.


पता नहीं ये बाबा लोग उपदेश देकर
लाखों लोगों को कैसे अपने वश में कर लेते हैं? 🤔
मैं तो पिछले 10 साल से कोशिश कर रहा हूँ
अभी तक अपनी पत्नी को वश में नहीं कर पाया। 😑
~ एक दुखी पति!

गज़ब का शिकारी था वों
हज़ारों हूनर थें अपने शिकार के लियें
सारे हूनर की आज़माईश मुझ पे करता था

टीचर– उषा, तुम्हारी उम्र क्या है ?
उषा – जी, घर में 14, स्कूल में 12,
ट्रेन में 7,
और …
फेसबुक पर 18 साल … !!!