Sub Categories

पता था
कि उसकी हँसी
मुझे पसन्द है
इसलिए
उसने जब भी
दर्द दिया मुस्करा कर दिया,.,!!



लड़की-तुम मुझसे कितना प्यार करते हो
लड़का- अपनी जान से भी ज्यादा ।
लड़की- क्या तुम मेरे लिए चाँद तोड़ के ला सकते हो ?
लड़का – फिर करवाचौथ क्या तेरे बाप के टकले को देखके मनाएँगे

मैं भले ही वो काम नहीं करता जिससे खुदा मिले…
पर वो काम जरूर करता हूँ…जिससे दुआ मिले.’;..
इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,
उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..

~ Badaltey Mausam Aur
Badaltey Log Boht
Takleef Detey Haii .. ‘


~Tabiyat Bhi Theek Thi,
Dil Bhi Be-Qaraar Na Tha,
Yeh Tab Ki Baat Hai,
Jab Kiisi Se Pyar Na Tha .. ‘

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं एक मुराद पूरी ना होने पर.


अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी


चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक तुम्हें किसने दिया।..

कभी गौर किया …..
.
.

गर्ल कालेज़ के पास ऐसा कोई बोर्ड नही होता
जिसके ऊपर लिखा हो “धीरे चलीऐ आगे कालेज़ है”
क्युंकि
सबको पता है यहां सब साले धीरे ही चलेंगे!

अंधे को मंदिर में देख कर लोग हँसकर बोले~

मंदिर में आये हो पर क्या भगवान को देख पाओगे?

अँधा~क्या फर्क पडता है मेरा भगवान तो मुझे देख लेगा।


कोई जीना चाहता है,
किसी के पास जीने की कोई वजह नहीं
अजीब सी ज़िन्दगी है सब की,
जिसको जो चाहिए वही मिलता नहीं….


मॅडम – पप्पू, मैंने तुम्हें थप्पड मारा,
इसका भविष्य काल बताओ।


पप्पू – मैडम छुट्टी के बाद आपकी ऍक्टिवा पंक्चर मिलेगी।

आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं..
आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो


Uske siwa koi mere jazbaat mein nahi,
Aankho mein jo nami hai wo barsaat me nahi,
Paane ki use koshish bahut ki magar ae dosto,
Wo ek lakeer hai jo mere haath mein nahi

कुछ लोगों के लिए संसार में तीन ही वस्तुएँ मायने रखती हैं ~

1) मैं

2) हम

3) हमारा

~Shayad Wafa Ke Khel Se Ukta Geya Tha Woh ..
Manzil Ke Paas Aake Jo Rasta Badal Geya .. ^