Sub Categories

बबली – टीचर टीचर ! ‘बस’ मेल है या फीमेल?
टीचर ने सोचा – सच ए क्यूट सवाल !
तभी अचानक दूसरे बच्चे बंटी ने जवाब दिया-
टीचर टीचर ! बस फ़ीमेल होती है।
बबली- ऐसा क्यों?
बंटी- क्योंकि सब लोग उस पर चढ़ते हैं,
ईडियट !
टीचर यह उत्तर सुन कर सकते में आ जाती है।
बबली फ़िर उत्सुकता से पूछती है- अगर बस
फीमेल है, और सब उस पर चढ़ते हैं तो उसके
बच्चे क्यों नहीं होते?
टीचर और तनाव में आ जाती है।
बंटी फ़िर जवाब देता है- क्योंकि सब उस पर
पीछे से चढ़ते हैं डफर !
टीचर शर्म से पानी पानी।
लेकिन बबली के सवाल अभी खत्म नहीं हुए-
माना कि सभी पीछे से चढ़ते हैं, पर ड्राइवर
और कंडक्टर तो आगे से चढ़ते हैं,
फिर बच्चे क्यों नहीं होते?
टीचर की साँस रुक रुक कर चलने लगती है।
बंटी सारे शक दूर करते हुए उत्तर देता है-
क्योंकि वो दोनों टोपी पहन कर चढ़ते हैं।
टीचर बेहोश !



बॉय फ्रेंड- बेबी बोम्ब लग रही हो।
गर्ल फ्रेंड- थैंक यू।
बॉय फ्रेंड- कम खाया करो, नहीं तो फट जाओगी।

जाते-जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर ना दोहरा पाऊ ऐसी कहानी दे गया।

~Izhaar’E-Yaad Karoon
Yaah Puchoon Haal’E-Dil Un Ka
Aye Dil Kuch Toh
Bahana Bata
Un
Sey Baat Karnay Ka .. ‘


चाहत तो आज भी उतनी है उनकी
पर किस्मत के हाथों मजबूर हो गये
देखी जो उन में अपने लिए बेरुखी
हम उनकी खुशी के लिये ही उनसे दूर हो गये..


Good morning thoughts
1. दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना ।
2. यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं ।
3. यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं
4. गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं ।
5. कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर ।
6. हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती ।
7. दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता ।
8. जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा) ।
9. मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते ।


हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है

Utha hua har hath dua ke liye nahi hota,
Jhuka hua har parda hawa ke liye nahi hota,
Apni galtiyon se bhi chirag bhuj jate hai aksar,
Kasoor hawa ka har baar nahi hota…

~Ek Wo Jo Nazar Andaaz Karte Hain Mujh Ko,
Ek Hum Hain Ke Dil’O-Jaan Se Deewane Un Ke ..’


~Kassh Koii Aiisa Ho Jo Gale Lga Kar Kahe,,
Tere Dard Se Hame Bhii Takleef Hotii Haii .. ^


Kash ke hum unke dil pe raaj karte,
Jo kal tha wohi pyar aaj karte.
Hume gum nahi unki bewfai ka,
Bas Armaan tha ki hum bhi apne pyar pe naaz karte..

शुक्र है हँसी बाजार में नहीं बिकती साहब,
वरना लोग गरीबों से यह भी छीन लेते


पप्पू को संतान होने पर ज्योतिषी बोला
– यह सबसे पहले जिसको पुकारेगा वह मर जाएगा.
पूरे घर की हालत खराब
कुछ समय बाद बच्चा👶🏻 बोला – पापा !
और एक पड़ोसी मर गया
तब जाकर पूरे घर ने राहत की सांस ली.

मत खोल मेरी किस्मत की क़िताब को,
हर उस सख़्श ने दिल दुखाया जिस पर नाज़ था ।

बनना है तो जिंदगी में कुछ ऐसा बनो,….✨

की लड़की का भाई बोलकर पछताए 😖!!