Sub Categories

जिंदगी जला दी हमने जब जैसी जलानी थी,
अब धुऐ पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी.

Loading views...



सुनो ना….हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,
रहम तो आता होगा?

Loading views...

हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर…

Loading views...

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.

Loading views...


यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!

Loading views...

हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते.

Loading views...


मैंने पूछा एक पल में जान कैसे निकलती है,
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया..

Loading views...


एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं..
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं!!

Loading views...

आज भी प्यारी है मुझे तेरी हर निशानी ..
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखो का पानी।

Loading views...

आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें,
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!

Loading views...


शायद कुछ दिन और लगेंगे, ज़ख़्मे-दिल के भरने में,
जो अक्सर याद आते थे वो कभी-कभी याद आते हैं।

Loading views...


Saraha hai hmne tujhe apni sarakho pe;
Manga hai hmne tujhe apni hr dUa o mein*………

Loading views...

हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये जो
मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके !!

Loading views...


हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम..
दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है !!

Loading views...

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती….
अपना वजूद भूलाना पडता हैकिसी को अपना बनाने के लिए…।

Loading views...

बंध जाता है जब किसी से जब रूह का बंधन,
तो इज़हार-ऐ-मोहब्बत को “अल्फ़ाज़ों” की ज़रूरत नहीं होती.

Loading views...