धोखा देती है अकसर मासुम चेहरो की चमक
हर काँच का टुकडा हीरा नही होता
Sub Categories
जीभ मे हड्डीया नही होती
फिर भी जीभ हड्डीया तुडवाने की ताकत रखती है
एक दिन हम एक-दुसरे को यह सोच कर खो देगे,
कि
वो याद नही करता तो मै क्यो करू
जिँदगी से आप जो भी बेहतर से बेहतर ले सको ले लो क्योकि
जिँदगी जब लेना शुरू करती है तो सांसे भी नही छोडती
मुझे आज भी उसकी शिद्दत रोने नही देती …!
कहती थी मर जायेंगें तेरे आँसुओं के गिरने से पहले
वो जान गया हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है;
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।
रुलाने में अक्सर उन्ही का हाथ होता है.
जो कहते है कि तुम हँसते हए बहुत अच्छे लगते हो.
गुज़र गया दिन अपनी तमाम रौनके लेकर.
ज़िन्दगी ने वफ़ा कि तो कल फिर सिलसिले होंगे.
ख़ुशी कहा हम तो “गम” चाहते है,
ख़ुशी उन्हे दे दो जिन्हें “हम” चाहते हे.
उनकी गलियो से गुजरना तो बहुत आम था…
बहाना भी एक कि कोई बेहद जरुरी काम था…
Mujhse agar nafrat karni hai to iraada pakka kar lo!!
Zra si bhi chook hui to mohobbat ho sakti hai!!
सारी ज़िंदगी रखा है बे-वफ़ा रिश्तों का भरम___!!
सच पूछो तो कोई भी अपने “सिवा अपना” न था____!!!
फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं
वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश ‘जनवरी’ है !!
वक्त सिखा देता है इंसान को फलसफा जिंदगी का..!!
फिर तो नसीब क्या .. लकीर क्या … और तकदीर क्या ?
मोह्हब्ब्त किसी से तब ही करना जब निभाना सिखलो ..
मजबूरियों का सहारा लेकर छोड़ देना वफादारी नही होती.
हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर,
हमे मालुम है तेरे वफा की डिगरी फर्जी है