आज मैं ने अपनी पुरानी Password को उसके बच्चो के साथ रिक्शा मे जाते देखा..
पुराना Password याद आ गया साला..।।
Sub Categories
Dear girls..
Pyar usse karo jo aap ki lipstic khrab kare
But
Aankho ka kajol na kahrb kare,
~ Hum Kisi kay Liye,
Zaruri Tab Tak Hai ~
~ Jab Tak Unhe Humari Jagah ,
Koi Aur Nahe Mil Jata
यूँ बार बार निहारती हो आईना,
ख़ूबसूरती पे गुमान है.. या शक।
जरा सोचिए – विज्ञान हमे कहाँ ले आया ?
#पहले :-वो कुँए का मैला कुचला पानी पीकर भी 100 वर्ष जी लेते थे
#अब :- RO का शुद्ध पानी पीकर 40 वर्ष में बुढे हो रहे है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :- वो घाणी का मैला सा तैल खाके बुढ़ापे में भी मेहनत कर लेते थे।
#अब :-हम डबल-ट्रिपल फ़िल्टर तैल खा कर जवानी में भी हाँफ जाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-वो डले वाला नमक खाके बीमार ना पड़ते थे।
#अब :- हम आयोडीन युक्त खाके हाई-लो बीपी लिये पड़े है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-वो नीम-बबूल कोयला नमक से दाँत चमकाते थे और 80 वर्ष तक भी चब्बा-चब्बा कर खाते थे
#अब :-कॉलगेट सुरक्षा वाले रोज डेंटिस्ट के चक्कर लगाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :- वो नाड़ी पकड़ कर रोग बता देते थे
#अब :-आज जाँचे कराने पर भी रोग नहीं जान पाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :- वो 7-8 बच्चे जन्मने वाली माँ 80 वर्ष की अवस्था में भी खेत का काम करती थी।
#अब :- पहले महीने से डॉक्टर की देख-रेख में रहते है फिर भी बच्चे पेट फाड़ कर जन्मते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-काले गुड़ की मिठाइयां ठोक ठोक के खा जाते थे
अब :- खाने से पहले ही सुगर की बीमारी हो जाती है
◆◆◆◆ ●●●● …….
#पहले :-बुजर्गो के भी घुटने नहीं दुखते थे
#अब :-जवान भी घुटनो और कन्धों के दर्द से कहराता है
मिल जायेंगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता…
~ Hum Kisi kay Liye,
Zaruri Tab Tak Hai ~
~ Jab Tak Unhe Humari Jagah ,
Koi Aur Nahe Mil Jata
ਦਿਲੋਂ❤ ਸੱਚੇ ਆ ਗਲ ਮੂੰਹ ਤੇ ਬੋਲ ਦਈ ਦੀ,
ਜਿਥੋਂ ਮਿਲਦਾ ਪਿਆਰ😍ਜ਼ਿੰਦਗੀ
ਪੰਨਾ-ਪੰਨਾ📖ਕਰ ਖੋਲ ਦਈ ਦੀ
तू रूठा रूठा सा लगता है कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा तू क़ीमत बता मुस्कुराने की…
कर्मचारी (मालिक से): अगर आपने मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई तो …..
.
.
मैं सारे ऑफिस को बता दूंगा कि … आपने मेरी तनख्वाह बढ़ा दी हैं!
लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क
.
दो लडकियां आमने-सामने जब
बातकरती हैं।
.
पहली – हाए स्वीटहार्ट।
.
दूसरी – हाई , मेरी शोना , आई मिस यू। 😘
.
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ
पीछे बोलती हैं। 😋
.
पहली – अरे वो एक नंबर की नकचढ़ी हैं, घमंडी हैं।
😆
.
दूसरी – मैं तो उसे भाव ही नहीं देती , शक्ल से बंदरिया लगती हैं 😂 😝
.
जब 2 लड़के जब आमने सामने बात करते हैं।
.
पहला – कैसा हैं कमीने , लाल शर्ट में
तो bandar लग रहा हैं बे। 😜 😉
.
दूसरा – अपने बाप से मजाक करता हैं साले। 😉
😜
.
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं।
😁
.
पहला – मस्त बंदा हैं यार। 😉 😎 😊
.
दूसरा – खबरदार उसके बारे में कुछ गलत बोला तो, भाई हैं वो मेरा।😎👪 💪
Miss you
Kmino
Ise kahte hai no1 yaari
I love you..
My friend..
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
छोड़ना आसान होता है
लेकिन
भूलना नही
मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया –
कि wife से बहस से नहीं जीतो,
बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया ••••••
Wife बोली-
बहुत ज्यादा हंसी आ रही है तुमको आजकल??
लगता है तुम्हारा भूत उतारना पड़ेगा ।।
बहन का प्यार है इसमें हिफाज़त का तक़ाज़ा भी,
इसी रेशम के धागे पर कलाई नाज़ करती है।
चलो मंजूर है तेरी बेरुखी मुझको
बस इतना करो कि बेवफा मत होना