Sub Categories

ये अमेरिका वाले, 10 में से 6 मूवीज में, दुनिया को बचाते दिखाई देते हैं।

Corona ने सबसे ज्यादा उन्हें ही पेला है………

Loading views...



सुना है कोरोना का इलाज करवाने भारत के अमीर लोग विदेश नही जा रहे ,

कह रहे है हमने अपने डॉक्टरों पे भरोसा है ।

न न जाओ अमेरिका
😃😃😀😀😂😂

Loading views...

अभी तो 200 कि०मी० दूर से पहाड़ साफ दिखाई दे रहे हैं
अगर नहीं सुधरे तो आसमान में भैंसे पर यमराज भी साक्षात दिखाई देने लगेंगे ।

😀😀

Stay home stay safe.

Loading views...

आज के माहौल से ये शिक्षा मिलती है कि ,

हमेशा दारू स्टॉक करना चाहिए,

राशन तो सरकार घर पहुंचा के दे रही है

Loading views...


आज सुबह सुबह मैंने सोचा कुछ कसरत
की जाए तो मैं बालकॉनी में गया और 5 6 बार उछला ।

इतने में मेरे नीचे पड़ोसी ने बोला , आरे आज यह करना था , कब बताया मोदी जी ने ।

Loading views...

अमेरिका को अगर जरूरत है तो पैसा लेके पुराने किले की पिछली दीवार पे मिले…

मेरे पास पैरासिटामोल के 2 पत्ते रखे हैं…….!!!!!!

Loading views...


अब उस मलेशिया को भी हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन चाहिए,

जो 6 माह पहले कश्मीर पाकिस्तान को दे रहा था।

Loading views...


जो बोल रहे थे “दुनिया दवाई बनाने में लगी है और हम दीया जलाने में”

उन्हें बता दूं कि , अमेरिका और ब्राजील भारत से दवाई मांग रहा है

Loading views...

पति पत्नियों के लिए स्पेशल। उनको टैग जरूर करना।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
.
.

एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।

ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ,” अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।”

उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा ” आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी”
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था….

बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली

पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले।

Loading views...

दो जिगरी दोस्त
1k पास एक BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO.
एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है.
तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे. ……..
BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है “अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ …..”
चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है,
तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है …….
बस फिर क्या था,
BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है.
स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं……..
तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है.
तो ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है?
सिपाही कहता है- “सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं,
BMW और Audi,
पर वो छोड़ो सर,
हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है,
पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है कि मुझे आगे जाने की जगह दे दो …….!!!!!”

Loading views...


उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ,
रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ,
दौलत शोहरत की नही ज़रूरत,
मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ!!
गूड मॉर्निंग

Loading views...


फूल गुलाब का है चमेली का मत समझना दोस्त तुम्हारा हूं अपनी सहेली का मत समझना

Loading views...

भाई Bro बन गया,
मौसी जी Masi बन गई,
चाचा Chachu बन गए,
हस्बैंड Hubby बन गया,
पर मजाल है🙄🙄
किसी ने BiWi शब्द से छेड़खानी की हो😜😜

Loading views...


“कोई हालात को नहीं समझता,
तो कोई जज़्बात को नहीं समझता…..
ये तो बस अपनी – अपनी समझ है….
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता

Loading views...

दो शेरों की दोस्ती बिगड़ जाती है,

दोनों ही एक दुसरे के दुश्मन हो जाते हैं, फिर दोनों एक दूसरे से 10 साल तक बात तक नही करते……

एक बार पहले शेर और उसकी
बीवी-बच्चों को 25-30 कुत्ते नोचने लगते हैं…….

तभी दूसरा शेर आता है, और उन कुत्तों को केले के छिलके की तरह फाड़ के भाग देता है…… और फिर से दूर जा के बैठ जाता है…..

पहले शेर का बेटा उससे पूछता है कि पापा दूसरे शेर से तो आप बात तक नही करते, फिर भी उसने हमको क्यों बचाया ??

पहले शेर ने कहा

बेटा, भले ही नाराज़गी हो, पर दोस्ती इतनी भी कमजोर नही होना चाहिए कि कुत्ते फायदा उठा लें ।

Loading views...

Love status in hindi

अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे,
तो सिर्फ तुमसे हो

Agar agle janam mein Bhi mohabbat mujhe ho,
To sirf tumse ho

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये

jindgi ki har shaam hasin ho jaye,
agar meri mohabbat mujhe nasib ho jaaye

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे,
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

bin dil ke jajbaat adhure, bin dhdakan ahsaas adhure,
bin saanson ke khvaab adhure, bin tere ham kab hain pure

ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर

julphon ko ungaliyon se kinaare kiyaa naa kar
dil mera aawara hai ese aur bigada naa kar

Loading views...