Sub Categories

कभी कभी लगता है मोदी जी आके ये ना बोलें

मित्रों

भाड़ मैं जाओ
नहीं हो पा रहा कंट्रोल

Loading views...



18th मई से सभी दुकाने खुलेंगी
Odd/Even रुल होगा .
एक दिन दुकानदार आएँगे
दूसरे दिन ग्राहक

Loading views...

इधर मोदी जी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग का होगा…
उधर लड़कियों ने तपाक से “पिंक लॉकडाउन” की माँग कर दी है.!!

Loading views...

स्थिति देखकर तो ऐसा लगता है कि
वर्ष 2020 निक्कर बनियान में ही निकल जाएगा।

इसलिए सप्ताह में एक बार पैंट की चेन में एक बूँद तेल (सरसों का) डाल कर उपर नीचे करें।
अन्यथा लॉकडाउन खुल जाएगा लेकिन चेन नहीं खुलेगी …।😂😃

Loading views...


मैंने एक लाइन क्या लिख दी अपने FB पे कि “राहुल गॉंधी प्रधानमंत्री होते तो अर्थव्यवस्था बेहतर होती”

कि “दो सौ फोन आ गये ये पूछने के लिये कि गांजा कहॉं मिल रहा है”
😁😁

Loading views...

देखा दारू का कमाल एक हफ़्ते बिकने के बाद ही 😃😃😃

आर्थिक पैकिज देने लायक़ बना दिया सरकार को

Loading views...


45 दिन शराब न पीकर जनता ने बता दिया कि वो बिना शराब के जिंदा रह सकते हैं।

लेकिन ठेके खोल कर सरकार ने बता दिया कि शराब के बिना सरकार मर जाएगी।

Loading views...


वैसे इन चीनियों का कोई भी माल जायदा नहीं चलता
लेकिन साला यह वायरस सालो ने घणा जोरदार बनाया
अभी तक टिका हुआ है।

Loading views...

ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये,
ये photo है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये

Loading views...

स्कूल खुलने के बाद कहीं बच्चो से मैडम पूछे की पापा क्या करते है ?

तो वह ये ना कह दे की “पापा हॉउस वाइफ” है..

Loading views...


हर पल मे खुशी देती है मा,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,
भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,
क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा…
🌷☘🌮🌺🌹✌️☄🏜🌼

Loading views...


सत्य जो लॉकडाऊन के दौरान सभी के सामने आए..

1. अमेरिका अब दुनिया का सबसे बेहतर देश नहीं रहा

2. चीन कभी विश्व कल्याण की नही सोच सकता

3. यूरोपीय देश उतने शिक्षित और सुधरे हुए नहीं जितना हम सोचते हैं

4. भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विश्व में सबसे ज्यादा है।

5. कोई पादरी, पुजारी या मौलवी एक भी रोगी को ठीक नहीं कर सकता, मारना और बचाना – सब प्रकृति के हाथ में है

6. स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और प्रशासन कर्मी ही असली हीरो हैं ना कि क्रिकेटर और फिल्मी सितारे

7. बिना उपयोग के विश्व में सोना चाँदी और तेल का कोई महत्व नहीं।

8. पहली बार पशु एवम् पक्षियों को लगा कि यह संसार उनका भी है

9. तारे वास्तव में टिमटिमाते हैं यह विश्वास महानगरों के बच्चों को पहली बार हुआ

10. हम और हमारे बच्चे बिना ‘जंक फूड’ के भी जिन्दा रह सकते है।

11. साफ सुथरा और सादा जीवन जीना कोई कठिन कार्य नहीं है।

11. मीडिया केवल झूठ और बकवास की पोटली है

12. पैसे की कोई वैल्यू नही है

13. भारतीय अमीरों मे मानवता कूट-२ कर भरी हुई है

14. खराब समय को भारतीय सबसे बेहतरीन तरीक़े से संभाल सकते हैं ।

घर पर रहिए…….
सुरक्षित रहिये……
अपनी संस्कृति का पालन कीजिए.

Loading views...

रोज सुबह उठ कर सोचता हु आज बीबी को sms कर बोल दूँ की,

“मेम साहब आज मै नही आऊँगा”

Loading views...


पाॅल्यूशन इतना कम हो गया है कि आज सुबह कुछ ग़ाज़ियाबाद और दिल्ली निवासियों की तबीयत खराब हो गई,

प्रशासन ने फौरन टायर जलाकर उन्हें राहत की सांस पहुंचाई ।

Loading views...

पाकीस्तान को भी HYDROXYCHLOROQUINE कि जरुरत है।

लेकिन स्पेलिंग ना आने कि वजह से मांग नही पा रहे है।

Loading views...

कुछ भी कहो पर लॉक डाउन के कारण लोग काफी “जाग”रूक हो गये है,

रात दो-तीन बजे तक जागते रहते है !

Loading views...