Sub Categories

ना मुस्कुराने को जी चाहता है;
ना आंसू बहाने को जी चाहता है.
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में;
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.



~Lagtii Hain Jinke Dil Par Woh Aankho Se Nahi Rote,

Jo Apno Ke Hi Naa Ho Paye Wo Kisii Ke Nahii Hote ..’

~ Meri Zindagii Ke Taliban Ho Tum
Be’Maqsad Tabahi Macha Rakhii Haii ..’

अक्ल कहती है, ना जा कूचा-ए-क़ातिल की तरफ;
सरफ़रोशी की हवस कहती है चल क्या होगा।


मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!

*लड़की ने पोस्ट की…*
*’ऐसा कोई गाना बताईये जिसको सुनकर मुझे नींद आ जाये’*
*लड़की पोस्ट कर के सो गई*
*और 200 लड़के रात ढाई बजे तक कमेंट में गानों के नाम सुझाते रहे*


सुबह सारे काम निपटा कर गई कामवाली को शाम को उसका घरवाला लेकर आया।
घरवाला बोला :- “मेमसाब, कल से मेरी घरवाली आपके यहाँ काम करने नहीं आयेगी।”
मेमसाब ने पूछा :- “पगार कम पड़ रही है क्या ? तीसरा महीना पूरा होने के बाद पगार बढ़ा दूंगी ।”
कामवाली का पति बोला :- ” मेमसाब बात पगार की नहीं है , हमारी तकलीफ दूसरी है ।”
मेमसाब ने पुछा :- “क्या तकलीफ है बताओ, चुटकी बजाते ठीक कर दूंगी ।”
घरवाले ने कहा :- “मेमसाब, तकलीफ चुटकी बजाते दूर हो जाए ऐसी नहीं है, आप तो दूसरी कामवाली ढूंढ लो |”
मेमसाब :- “तकलीफ बताये बगै़र मैं तुम्हें काम नहीं छोड़ने दूंगी, बोलो क्या तकलीफ़ है ?” मेमसाब ने अल्टीमेटम दे दिया !
कामवाली का पति बोला :- “आप पूरा दिन अपने पति को डांटती फटकारती रहती हो, यह देख देखकर ये भी यह सब सीखने लग गई है; मेरे में साहब जितनी सहनशक्ति नहीं है, मुझे मेरे घर में और अशांति नहीं चाहिए।”
मेमसाब की जीभ तालू से चिपक गई , सिर पर हाथ रखकर सोफे पर अभी तक बैठी है !


Mere Cell Ki Battery Achanak ;-;

Logon Ki Soch Se Bhi Zada Gir Jati He

तू गया है इस बार तो
लौट के मत आना !!

अब तुझे पाने की वो चाह
खत्म सी हो रही है !!


सियासत गरीबों पर ,
कुछ इस तरह
एहसान करती है
;कि आँखें छीन लेती है और चश्मे दान
करती है ।


हम से Panga लेने से पहले 10 बार सोच लेना,
जितने तुम्हारे Phone_में_Contact है,
उससे 10x तो हमारी_एक_सीटी मरने पे
तेरे घर_के_बहार_खड़े हो जाये…

जब दो लोगों के बीच तीसरा इंसान आ जाता है….
तो दूरियां अपने आप बढ़ जाती हैं !!!!


घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.

.

जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ
😜😜😜

1 जनवरी Ko Happy New year की खुशी में सबको मेरी तरफ से बेहतरीन होटल में लाजवाब पार्टी..

होटल का पता :
மமைதபதவ போணோய பவணொணக்ஷ, ழவடொயவமழ, மவணவண, ஓஒடவோமஸமஸப.

कोई बहाना नहीं चलेगा
सबको आना हे

बदलने वाले तो बदल ही जाते हैं
वक्त तो सिर्फ एक बहाना होता है