न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी…
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी…
जिनकी नजरो में हम नहीं अच्छे ,
कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे ।।
अब मुझे फर्क नहीं पड़ता…
तुम्हारे फर्क पड़ने से..
सुना है कि-
विराट की शादी में केवल 50 मेहमान थे!!!!
इतने तो हमारे यहाँ शादि में नाराज रहते है 😜😜😂😂
कभी Dosti के लिए लडना हो तो,, आवाज देना दोस्तो
कसम से मैदान में आकर नहीं घर में घूसकर मारेगें..
Log insaan dekhkar mohhabat
karte hai….!!
mene
mohhabat karke insano ko dekha
hai..!!
में किसी ओर का नहीं हु फिलहाल
..
कोई तो मेरी हो जाओ
अगर ओलम्पिक में मुँह फुलाने का खेल भी होता तो,
भारतीय लड़कियों के गोल्ड मैडल पक्के थे.
गर्मी आ गई है,
अब तक रोजाना मुर्गा खाने वाले लोग,
घर की छतों पर चिड़िया के लिए
पानी रखने की सलाह वाली पोस्ट पेलेंगे..
किसी ने हम से पुछा
इतने छोटे से दिल💕 मे
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….💕
💕हम ने कहा वैसे ही जैसे
छोटी सी हथेली✋ मे सारे जिंदगी
की लकीरें समां जाती है….💕.
कहने को तो कोई दूरी नही तेरे मेरे दरम्यान फिर भी फासले बहुत हैं..
पता नही कब मिलोगी क्योकि तेरी मेरी जात अलग है!
*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते*
*किसी को अपना कैसे मानेंगे…
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ….
बीवी :– ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??…
पति :– अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
जरूरत है !!!
kabhi kabhi sochta hu kya paya life me..???
paisa.?
no
naam.?
no
but maine life ki sabse anmol cheej payi
dost aur vo bhi 1 se 1 harami…
कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.👌👌👍💙💎👬
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं,
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
दुशमन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है