Sub Categories

Chalti hai Gaadi
Dhadakta hai Dil
Mohabbat hai Karni,
Toh Driver se Mil…!!!

Loading views...



किसी लड़की की शादी नही हो रही हो,तो मुझे बताना………..क्योंकि मैं जिस लड़की से भी प्यार करता हूँ,उसकी शादी हो जाती है..

Loading views...

तमननाओ की महफिल तो हर कोई सजाता है
पर
.
पुरी उसी की होती जो तकदीर लेकर आता है

Loading views...

*आज का ज्ञान–*

दीपावली के चौदह दिन बाद काजू-कतली खत्म होने पर, जैसे ही सोन-पापडी़ के डिब्बे में हाथ डाला….

सोन-पापडी़ के डिब्बे के अंदर से आवाज आयी…..

*”आ गये औकात पर!”*

Loading views...


1 Aadmi Teliscope Se Aasman Me Dekh Raha Tha.
1 Sardar Use Dhyan Se Dekh Raha Tha Tabhi 1 Tara Tuta.
Sardar:Wah Boss Kya Nishana Lagaaya.!

Loading views...

आम सी थी वो,एकदम से वो
ख़ास हो गई,
पूरी ज़िंदगी हर टेस्ट में फ़ेल
होती आई थी, साली प्रेगनेन्सी
टेस्ट में पास हो गई
.
.
.
एक डरा हुआ boyfriend

Loading views...


ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर ?
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी

Loading views...


पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक आंख सुजवाकर घर आया…

पत्नी ने घबराकर पति से पूछा : –अरे क्या हुआ ???

पति : – अरे कुछ नहीं, एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई।

पत्नी : — तो उसके स्कूटर का नंबर नोट किया, कौनसा था ??कुछ तो याद होगा।

पति : – नहीं, दर्द के कारण स्कूटर का रंग और न० तो नहीं देख पाया पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था, गुलाबी कलर की चूड़ियां , गहरे लाल कलर की लिपस्टिक कानों में हीरे की बालियां थी, हाथों में मेहंदी लगी थी और हाँ दायें गाल पे होठों के पास तिल भी था …

इतना बताने के पतिदेव की दूसरी आंख भी सूज गयी ।

Loading views...

कभी हम भी.. बहुत अमीर हुआ करते थे* *हमारे भी जहाज.. चला करते थे।*

*हवा में.. भी।*
*पानी में.. भी।*

*दो दुर्घटनाएं हुई।*
*सब कुछ.. ख़त्म हो गया।*

*पहली दुर्घटना*

जब क्लास में.. हवाई जहाज उड़ाया।
टीचर के सिर से.. टकराया।
स्कूल से.. निकलने की नौबत आ गई।
बहुत फजीहत हुई।
कसम दिलाई गई।
औऱ जहाज बनाना और.. उडाना सब छूट गया।

*दूसरी दुर्घटना*

बारिश के मौसम में, मां ने.. अठन्नी दी।
चाय के लिए.. दूध लाना था।कोई मेहमान आया था।
हमने अठन्नी.. गली की नाली में तैरते.. अपने जहाज में.. बिठा दी।
तैरते जहाज के साथ.. हम शान से.. चल रहे थे।
ठसक के साथ।
खुशी खुशी।
अचानक..
तेज बहाब आया।
और..
जहाज.. डूब गया।

साथ में.. अठन्नी भी डूब गई।
ढूंढे से ना मिली।

मेहमान बिना चाय पीये चले गये।
फिर..
जमकर.. ठुकाई हुई।
घंटे भर.. मुर्गा बनाया गया।
औऱ हमारा.. पानी में जहाज तैराना भी.. बंद हो गया।

आज जब.. प्लेन औऱ क्रूज के सफर की बातें चलती हैं , तो.. उन दिनों की याद दिलाती हैं।

वो भी क्या जमाना था !

और..
आज के जमाने में..
मेरे बेटे ने…
पंद्रह हजार का मोबाइल गुमाया तो..

मां बोली ~ कोई बात नहीं ! पापा..
दूसरा दिला देंगे।

हमें अठन्नी पर.. मिली सजा याद आ गई।

फिर भी आलम यह है कि.. आज भी.. हमारे सर.. मां-बाप के चरणों में.. श्रद्धा से झुकते हैं।

औऱ हमारे बच्चे.. ‘यार पापा ! यार मम्मी !
कहकर.. बात करते हैं।
हम प्रगतिशील से.. प्रगतिवान.. हो गये हैं।

कोई लौटा दे.. मेरे बीते हुए दिन।।

☔🙏
माँ बाप की लाइफ गुजर जाती है *बेटे
की लाइफ बनाने में……*
और बेटा status_ रखता है—
” *My wife is my Life*”
ईस पोस्ट को भेजने की कृपा करे जिससे सबके बचपन की याद की झलकिया आ

Loading views...

मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये.

Loading views...


काश मेरी पड़ोसन का नाम दुआ होता,

उसका पति जब भी पूछता भाई साहब कैसे हो तो मैं कहता,

भाई साहब..बस आपकी दुआ चाहिए

Loading views...


Online लड़ाई भी वही जीत सकता है
😎😬😬

जिसकी टाइपिंग स्पीड तेज हो

Loading views...

ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया

Loading views...


तेरी मुस्कान से पड़ता हैं मेरी सेहत में फ़र्क,

और लोग पूछते हैं, दवा का नाम क्या है?

Loading views...

अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !! :’)

Loading views...

~Umar Bhar Rahugi
Gulam
Haii Koi Jo Us Sa
Mila De .. ‘

Loading views...