Kya Zaroorat Thi Door Jane Ki ,,
Pass Reh Kar B Mere Kab Thay Tum?
Loading views...
Kya Zaroorat Thi Door Jane Ki ,,
Pass Reh Kar B Mere Kab Thay Tum?
Loading views...
लड़के के दोस्त- भाई उधर देख भाभी जा रही है,
लड़की के दोस्त-
उधर देख तेरा एटीएम कार्ड जा रहा है..
Loading views...
लड़की ब्रा पैंटी में कॉलेज
क्लास में घुसी। लड़के हैरान और बूढ़ा प्रोफेसर परेशान।
प्रोफेसर ये सब क्या है
लड़की सर दाल खरीदने के लिए कपडे बेचने पड़े
प्रोफेसर को बहुत दया आई ओह्ह्ह कोई बात नही बेटी लेकिन
ये बताओ की प्याज कब खरीद रही हो.
Loading views...
एक सुन्दर सी लड़की
मेरी तरफ बढ़कर आई
और बोली –
” मेरी हर एक सांस पर
हर कोई मरता है… “🙄
मैने कहा – ” कोई अच्छा सा टूथपेस्ट ले ले पगली..
Loading views...
Muhabbat hai l nafrat hai kOi itna tO smjhay ..
Kabhi main dil se larti hu ,kabhi dil mujh se larta hai ..
Loading views...
*जज*- तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?
*याचिका कर्ता*– जज साहब, मेरी wife मुझ से
लहसुन छिलवाती है,
प्याज़ कटवाती है,
बर्तन मंजवाती है
*जज*– इसमें दिक्कत क्या है ?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया
करो आसानी से छीले जायेगें ! 😛😜😝😜😜प्याज को
काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी !😛😜😜
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !
कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा 😜😛😜😛
पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !
*याचिका कर्ता*– समझ गया हज़ूर !
*जज*– क्या समझे ?
*याचिका कर्ता* — यही की,
आपकी हालत मुझसे भी खराब है !😜
Loading views...
संता अपने खेतों पर गया हुआ था। वहां कुंए की जगत पर बैठे एक मेंढ़क से उसकी बहस हो गई।
मेंढ़क – तुम्हारे पास दिमाग नहीं है ।
संता – है ।
मेंढ़क – नहीं है ।
संता – है ।
मेंढ़क – नहीं है, नहीं है, नहीं है …..
और इतना कहकर मेंढ़क कुंए में कूदगया ।
संता – अरे नहीं है तो नहीं है परइसमें खुदकुशी करने वाली क्या बात थी ……
Loading views...
Santa:GOD 1 kudi chahye,
God:tu Muslim h to KATRINA dunga
Pnjabi to KARINA
Bania h to YANA GUPTA
Bol tera nam kya h
Santa- Santa Singh Gupta KHAN.
Loading views...
मोहब्बत नाम पाने का ही नहीं है सिर्फ,
कभी कभी सबकुछ खोने को भी मोहब्बत कहते है !
Loading views...
*बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता……*
*नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी…..!!*
Loading views...
जिसको मुझ पर भरोसा नहीं है,
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरुरत नहीं है !!
Loading views...
दोस्तों से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले…
कमबख्त हर बात पर कहते हैं कि….
तुझे छोडेंगे नहीं..!!
Loading views...
बहू रोए जा रही थी। सास ने
पुचकारते हुए पूछा-
क्यों बेटी,
रो क्यों रही है..?
बहू: क्या मैं चुड़ैल
जैसी दिखती हूं..?
सास: नहीं, बिल्कुल नहीं।
बहू: क्या मेरी आंखें
मेंढ़की की तरह हैं..?
सास: नहीं तो।
बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े
जैसी है..?
सास: नहीं..!
बहू: क्या मैं भैंस जैसी मोटी और
काली हूं..?
सास: नहीं बेटी, यह सब किसने
कहा तुमसे..?
बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग
क्यों कहते फिरते हैं कि तू
तो अपनी सास जैसी दिखती है.?
Loading views...
Intelligent Sardar……….
Sardar:- Dr. Sahab Palastic
.
Sargery Karane Me Kitna KharchaAyega?
.
Dr. :- 5 Lakh ka.
.
Sardar:- Agar Palastic Hum De To..
Loading views...
*यार कोई अपनी गर्लफ्रेंड से ही “बात करवा” दो*
*जब मेरी गर्लफ्रेंड बनेगी तो मैं आपका कर्ज चुका दूगा*
Loading views...
एक सच्चा प्यार चाहे दो पल के लिए ही क़्यों ना हो😔
मगर…….💔
जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है…
Loading views...