Sub Categories

एक रिसर्च के मुताबिक-
सुदंर लड़कियों को कम अक्ल वाले लड़के पसंद आते हैं ,
तभी सोचू अभी तक मेरी जिन्दगी में कोई लड़की क्यों नही आई

Loading views...



ख्वाहिशों का झरना एक तुम भी हो
मेरी लापता मोहब्बत की मिसाल एक तुम भी हो

Loading views...

भगवान मेरे वो सारे गुनहा माफ कर दो,
जिनकी वजह से मेरी शादी रुकी हुई है…

नोट:- कृपया विवाहित लोग रुकी शब्द को हटा कर पढें…

Loading views...

नेता का बेटा अपने पिता से बोला, “पापा मुझे भी राजनीति में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो।”

नेता: बेटा, राजनीति के तीन कठोर नियम होते हैं।

“चलो पहला नियम समझाता हूँ”, यह कहकर नेता जी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़े हो गए।

नेता जी: छत से नीचे कूद जाओ।

बेटा” पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जायेंगे।

नेता जी: बेझिझक कूद जा, मैं हूँ ना, पकड़ लूँगा।

लड़के ने हिम्मत की और कूद गया, पर नेताजी नीचे से हट गए।

बेटा धड़ाम से ओंधे मुंह गिरा और कराहते हुए बोला, “आपने तो कहा था मुझे पकड़ोगे, फिर हट क्यों गए?”

नेता जी: ये हैं पहला सबक “राजनीति में अपने बाप का भी भरोसा मत करो।”..

Loading views...


Chutkule
12 hrs ·
बीवी ने बहुत ही सुरीले और मादक अंदाज में बाथरूम से आवाज दी:
.
” डार्लिंग, मैं बाथरूम में हूँ… मैंने साबुन लगा लिया है…प्लीज़ जरा आओ ….और अपने मजबूत हाथों से अच्छी तरह से रगड़ दो …. 😍😍
.
.”पति जो की चाय की चुस्की लेता हुआ अखबार पढ़ रहा था…
.
हाँ जानेमन, तुम्हारा हुकुम मेरे सर माथे, आया जान…
.
और कूदता हुआ बाथरूम में पहुँचता है…
.
तो देखता है कि बीवी कपड़ों के ढेर के आगे खड़ी हुई थी…
.
बीवी: ” देखो, मैंने कपड़ों में साबुन लगा दिया है…अब अच्छी तरह से हर कपडे को ब्रश से रगड़ना और धोना, फिर बाहर उन्हें तार पर सूखने डाल देना….मुझे घर के और रसोई के और भी काम निपटाने हैं .” �😳😳🙄🙄🙄
.
Moral:
.
*Mutual Fund Investments are subject to market risks, please read scheme related documents carefully, before investing.*

Loading views...

सर्दी की खिलखिलाती धूप में यूँ, 4 बजे नहाकर आना
औऱ फिर अपने बालों को सँवारना औऱ बालों से मूँछ बनाना ।
कसम से सलमा दिल चुराना कोई तुमसे सीखे

Loading views...


काम पर से थक हार कर घर आया, सोफे पर बैठ गया। पत्नी ने पानी का गिलास दिया और बच्चे ने मार्कशीट सामने रखी।
हिंदी 44
अंग्रेजी 35
गणित 37
आगे कुछ पढ़ने से पहले… “बेटा ! क्या मार्क है ये ? गधे, शर्म नहीं आती तुझे ? नालायक है तू नालायक…”
पत्नी: अरे आप सुनो तो?
“तू चुप बैठ! तेरे लाड़ प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे. नालायक,अरे बाप दिनभर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क लाता है।”
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे।
“अरे सुनो… तो!”
“तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल. आज इसको बताता हूँ।”
“अरे!”
पत्नी का आवाज बढ़ गयी, मैं थोडा रुक गया।”
“सुन तो लो जरा!”
“सुबह अलमारी साफ करते समय मिली आपकी ही मार्कशीट है वो…”
भयानक सन्नाटा!

Loading views...


जब आपकी ज़रूरतें कम होंगी ,
तब आपको ज़रुरत से ज़्यादा मिलेगा …

Loading views...

दोस्तो उसे बता देना कि मर गया वो
जो तुम पर मरा करता था

Loading views...

बेवफाई तो सभी कर लेते है जानेमन , 

तू तो समझदार थी कुछ तो नया करती

Loading views...


दिल तो चाहता हैं में भी किसी से प्यार करू
पर मेरी तनख्वा बहोत कम है जनाब

Loading views...


जब #TRUST टूट जाता है ना तो…!!!
😞😞
#SORRY का भी कोई #मतलब नहीं रहता हैं…!!! **

Loading views...

सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से….
या तो दोनों आते हैं …. या कोई नहीं आता !!

Loading views...


ज्यादातर महिलाऐ 👩 तीन बार में शॉपिंग करती हैं…..
पहली बार पसंद करने जाती हैं
दूसरी बार खरीदने जाती हैं
और
तीसरी बार बदलने जाती हैं…!!

Loading views...

कोई कोई दोस्त साले ऐसे होते न कि किसीका घर तुड़वा देते है…

एक दोस्त अपने दोस्त की यहा पहली बार गया। वहा पे बच्चे को देख के बोला की

“वाह यार एकदम तेरे जैसा लग रहा है।”

उसका दोस्त बोला

“चुप कर पड़ोसन का है खेलने आया है चू**

Loading views...

Santa:” Kal meri shadi hai aur ladki walo ne kam log bulaye hai..
.
.
Banta:” To isme problem kya hai ??
.
.
.
Santa:” pata nahi papa mujhe le jaynge ya nahi…:( :p :O :/

Loading views...