Sub Categories

रजाई के अन्दर छुप कर,

मोबाईल चलाने वालों…

.

.

.

बधाई हो,

सर्दियाँ आने वाली हैं..🤣🤣🤣

Loading views...



*एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा कि*
*गुरुजी*

*एरिक तम नपाम्रधू!!*
*एरिक तम नपाद्यम!!*

*इस श्लोक का अर्थ क्या होता है*

*गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा*

*सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा*

*खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए*

*लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला*

*लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता*

*अब तो गुरुजी छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे*

*आखिर हारकर गुरुजी ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा*

*तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा*

*गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए*

*वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया*

*गुरुजी ने छात्र को चप्पल टूटने तक मारा*

*क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था*

*सीधी साइड पर लिखा था*

*धूम्रपान मत करिए!!*
*मद्यपान मत करिए!!*

Loading views...

~ Agar Samaj Pate Tum Merii Chahat Ki Inteha Toh ..
Hum Tumsey Nahi Tum Humse Mohabbat Kartey .. ‘

Loading views...

टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू : वसन्तपंचमी

Loading views...


पप्पू ट्रक ड्राइवर से बोला – क्या तुम तुम भगत सिंह को जानते हो ?

ड्राइवर – नहीं

पप्पू – क्या तुम सुभाष चन्द्र बोस को जानते हो ?

ड्राइवर – नहीं तो…

पप्पू – क्या तुम चन्द्रशेखर आजाद को जानते हो ?

ड्राइवर – नहीं तो…

पप्पू – तो फिर ट्रक के पीछे ये क्यूँ लिखा है – “शहीदों को नमन”

ड्राइवर – अरे ये तो उन लोगों के लिए लिखा है

जो इस ट्रक के नीचे आ के मरे हैं… :p 🙂

पप्पू बेहोश…

Loading views...

पापा : अरे चिंटू, किसी भी हिंदी फिल्म में अब तक का सबसे बड़ा झूठ क्या बोला गया है? 😳😳😳
चिंटू : पापा, जब कुर्बानी फिल्म में बिकनी पहने हुए जीनत अमान पूछती है – क्या देखते हो..?
और फ़िरोज़ खान जवाब देता है “सूरत तुम्हारी!”

Loading views...


तू गया है इस बार तो
लौट के मत आना !!

अब तुझे पाने की वो चाह
खत्म सी हो रही है !!

Loading views...


कल मेरा एक जिगरी यार मुझ से नाराज़ हो गया….. बेतहाशा नाराज़।।।😡😡😡
.
गलती मेरी ही थी ….. वजह भी बड़ी वाजिब थी। 😬😬

बात ये हुई कि उनकी पत्नी यानी हमारी प्रिय भाभी जी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। एक कोई अस्थि (हड्डी) टूट गयी थी।
.
एक प्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ से संपर्क व परामर्श हुआ।
.
आपरेशन होगा ये तय हो गया।
दोस्त टेंशन में था ।
.
मैंने पूछा खर्चा तो काफ़ी हो जाएगा ना ?
.
हां… दोस्त ने सर हिलाया।।
.
मैंने फिर पूछा : लाखों में ?
.
दोस्त ने फिर हाँ कहा…..।
.
बस यहीं मैं गड़बड़ कर बैठा ….. जब मज़ाक में ….. दोस्त का टेंशन दूर कर के उसे हंसाने के लिए मुंह से निकल गया कि …… इतने में तो दूसरी आ जाती यार ।।
.
मेरा दोस्त भड़क गया ।
.
यार का गुस्सा होना तो बनता ही है….ऐसे टेंशन वाले माहौल में…. दांत भींच के बोला ” .. कमीने……
.
.
.

अब बता रहा है जब
50% एडवांस जमा करवा दिये हैं…!!

Loading views...

कितना समेटे खुद को बार बार,
टूट के बिखरने की भी सीमा होती है ||

Loading views...

पाकिस्तान ने चेकिंग के बहाने कुलभूषण जाधव की पत्नी के
जूते उतरवा लिये और वापस भी नही दिये ।
वैसे पाकिस्तान की औकात जितनी है ,
उसने वही चीज़ ली है

Loading views...


Shortcut Proposal..Boy : Kya main Apka Address Jaan Sakta Hun…….
.

Girl : Wo Kyu?…..
.
Boy : wo Baraat Le k Aani Thi.

Loading views...


एक व्यक्ति की पत्नी का देहांत हो गया
अंतिम विदाई के लिए मोहल्ले के लोग जमा हो गए ।

दुखी पति ने देखा कि😬😬
उसका पड़ोसी “कुछ ज्यादा” ही रो रहा है

उसने रोते पडोसी के “दर्द” को समझकर
उसके पास जाकर कहा :
मत रो भैया मैं बहुत जल्दी दूसरी शादी कर लूंगा

Loading views...

फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी हैं

वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश ‘जनवरी’ है !!

Loading views...


लोग इतणे सिंगल हैं
*लड़की 💃🏻 अगर फेसबुक पर थूक भी दे तो ये रांडे*
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*वहाँ भी लिख आयेंगे nice थूक जी*
*क्या थूका है आपने वाह

Loading views...

रेल के जनरल डिब्बे में
जब कोई व्यक्ति बिना कारण
मुस्कुराता पाया जाए
तब समझ लो
.
.
.
.
थोड़ी ही देर में
वह अपना नाइट्रोजन बम फोड़ने वाला है

Loading views...

एक पगली ने आज मेरा
दिल तोड दिया,
हम भी कमाल के आशिक है,
लगाया Fevi quick और पल में जोड लिया.

Loading views...