शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे। 😀😊😆😆😆
अचानक पति ने पूछा, “एक बात बताओ, शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड थे?”😍
.
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।😳
.
पति – ये क्या है ?
पत्नी – मैं जब भी कोई बॉय फ्रेंड बनाती थी तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी।😳😘😘
.
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।😖😘😘
.
बोला, “सात हैं, कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं। लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?”😙😟
.
पत्नी – *चार किलो चावल बेच दिए थे।*
(पति कोमा में है।)
मैं ने ऑफिस खोला ओर आई नई सेक्रेटरी ने मुझ से एक दिन पूछा :-
………………………….”
rocker सर, आपकी ‘बीवी’ मुझे
इतनी शक भरी नजरों से क्यों देखती है ??.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैं ने ने ठंडी सांस ली और कहा :-
“क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी !!”
लड़की: ये टीवी कितने का है? ?
दुकानदार : 50,000/- रू. ?
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? ?
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है ??
लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो ? ? ? ?
संता और
बंता दोनों टैक्सी ड्राइवर,
टैक्सी स्टैंड बैठे बातें
कर रहे थे
की तभी एक
विदेशी उनके पास
पहुंचा और उनसे
अंगरेजी भाषा में उनसे
कुछ पूछा.
संता बंता दोनों बेवकूफों की तरह
उस
विदेशी के चेहरे
को देखते रहे.
विदेशी समझ
गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती.
अब उसने वही प्रश्न
उनसे स्पेन
कि भाषा स्पेनिश में
पूछा.
दोनों फिर
बेवकूफों की तरह
विदेशी का चेहरा देखते
रहे.
तीसरी बार
विदेशी ने वही प्रश्न
उनसे रूस
कि भाषा रशियन में
पूछा.
दोनों का वही हाल
रहा.
चौथी बार विदेशी ने
वही प्रश्न
उनसे
जर्मनी कि भाषा जर्मन
में पूछा.
दोनों फिर वैसे
ही उसका चेहरा ताकते
रहे.
आखिर तंग आकर
विदेशी चला गया.
संता ने बंता से कहा–”
यार बंता, हम
लोगों को भी अपनी भाषा के
अलावा कोई
दूसरी भाषा सीखनी चाहिए,
हमारे
काम आएगी.”
बंता ने एक जोर
का झापड़
संता को लगाया और
बोला–” साले,
उसको चार चार
आती थी,
उसके कोई काम आई.