Sub Categories

शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे। 😀😊😆😆😆
अचानक पति ने पूछा, “एक बात बताओ, शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड थे?”😍
.
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।😳
.
पति – ये क्या है ?
पत्नी – मैं जब भी कोई बॉय फ्रेंड बनाती थी तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी।😳😘😘
.
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।😖😘😘
.
बोला, “सात हैं, कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं। लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?”😙😟
.
पत्नी – *चार किलो चावल बेच दिए थे।*
(पति कोमा में है।)

Loading views...



मैं ने ऑफिस खोला ओर आई नई सेक्रेटरी ने मुझ से एक दिन पूछा :-
………………………….”
rocker सर, आपकी ‘बीवी’ मुझे
इतनी शक भरी नजरों से क्यों देखती है ??.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मैं ने ने ठंडी सांस ली और कहा :-
“क्योंकि तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी !!”

Loading views...

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर .
भगवान .. मिलते हैं,

एक बात सदा याद रखना दोस्त!!

सुख में सब मिलते है, लेकिन
दुख में सिर्फ .. भगवान .. मिलते है. .

👣👣
Good morning

Loading views...

इधर मोदी जी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग का होगा…
उधर लड़कियों ने तपाक से “पिंक लॉकडाउन” की माँग कर दी है.!!

Loading views...


अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखने पर दिखाई देने वाली चीजों में..
चीन की दीवार दूसरे नंबर पर है…
पहले नंबर पर भारत के बैकों की लाइन है..!!
😝😹😹😂😂

Loading views...

लड़की: ये टीवी कितने का है? ?
दुकानदार : 50,000/- रू. ?
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? ?
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है ??
लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो ? ? ? ?

Loading views...


साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती;
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती;
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त;
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।

Loading views...


मुझे लगता है
बहोत जल्दी मेरे घरवाले मुझे…..
.
.
.
.
.
.
मोबाइल और चार्जर पकड़ा के घर से निकाल देंगे.

Loading views...

बारिश और पत्नी दोनो शुरुआत में ही अच्छी लगती है।
बाद में, किच किच किच किच।
ध्यान से हँसना कही पत्नी देख ना ले वरना ओले भी पड़ सकते है।

Loading views...

~Apni Narazgii Ki Koii Wajah Toh Batayii Hotii,
Hum Duniiya Chor Detey Tujhe Manany Ke Liiye .. ‘

Loading views...


संता और
बंता दोनों टैक्सी ड्राइवर,
टैक्सी स्टैंड बैठे बातें
कर रहे थे
की तभी एक
विदेशी उनके पास
पहुंचा और उनसे
अंगरेजी भाषा में उनसे
कुछ पूछा.
संता बंता दोनों बेवकूफों की तरह
उस
विदेशी के चेहरे
को देखते रहे.
विदेशी समझ
गया कि दोनों को अंगरेजी नहीं आती.
अब उसने वही प्रश्न
उनसे स्पेन
कि भाषा स्पेनिश में
पूछा.
दोनों फिर
बेवकूफों की तरह
विदेशी का चेहरा देखते
रहे.
तीसरी बार
विदेशी ने वही प्रश्न
उनसे रूस
कि भाषा रशियन में
पूछा.
दोनों का वही हाल
रहा.
चौथी बार विदेशी ने
वही प्रश्न
उनसे
जर्मनी कि भाषा जर्मन
में पूछा.
दोनों फिर वैसे
ही उसका चेहरा ताकते
रहे.
आखिर तंग आकर
विदेशी चला गया.
संता ने बंता से कहा–”
यार बंता, हम
लोगों को भी अपनी भाषा के
अलावा कोई
दूसरी भाषा सीखनी चाहिए,
हमारे
काम आएगी.”
बंता ने एक जोर
का झापड़
संता को लगाया और
बोला–” साले,
उसको चार चार
आती थी,
उसके कोई काम आई.

Loading views...


भाई Bro बन गया,
मौसी जी Masi बन गई,
चाचा Chachu बन गए,
हस्बैंड Hubby बन गया,
पर मजाल है🙄🙄
किसी ने BiWi शब्द से छेड़खानी की हो😜😜

Loading views...

जिंदगी से तंग आकर ,
.
.
जेल में बाबा राम रहीम ने ब्लू व्हेल गेम खेलना चालू किया ।
.
.
5 दिन बाद,,,
.
.
ब्लू व्हेल प्रेगनेंट हो गई ।।

Loading views...


दश्त था, सेहरा था, तन्हाई थी, वीरानी थी,
अपने ही अपने नही थे…बस यही हैरानी थी.

Loading views...

वो आशिकी ही किस काम की यारो👈
👼जिसमें माँ बाप के हाथो कुटायी ना हो

Loading views...

इंसान धोखा देते है ये तो सूना था!!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पर आज तो तरबूज ने भी धोखा दे दिया!!
🍉🍉🍉🍉
एक दम फिको निकल्यो

Loading views...