स्कूल की बस रोज़ सुबह इमारत के नीचे हॉर्न बजाती है ….
.
.
यूं लगता है जैसे…. ज़िन्दगी वापस बुलाती है.🙂😐
😊

Loading views...



सब मशरूफ थे नया साल मनाने में
मैंने मेरी रूठी खुशियों को मना लिया..

Loading views...

जिन्हें प्यार नहीं रुलाता
उन्हें प्यार की निशानियाँ रुला देती हैं.

Loading views...

सब आ गए ना 2017 में?😝😝😝😂😂😂
कोई छूटा तो नहीं

Loading views...


उन्हें शिकायतों से शिकायत रहने लगी है,
अब हम शिकायत जो नहीं करते!

Loading views...

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो
जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो…

Loading views...


एक छोटी पेंसिल एक विशाल याद्दाश्त से कहीं बेहतर है

Loading views...


मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना …
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना

Loading views...

अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी

Loading views...

मै तुम्हारी वो याद हूँ..
जिसे तुम अक्सर भुल जाते हो…..

Loading views...


! वो अब भी आती है ख्वाबों में मेरे..
ये देखने की मैं उसे भूला तो नहीं…..!!

Loading views...


काजल ज़रूरी है तुम्हारी आँखों को,
मेरी आँखों को डूबने की हद्द पता रहती है..

Loading views...

मार ही डाले जो बेमौत ये दुनिया वाले
हम जो जिंदा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं

Loading views...


इतनी शिकायत , इतनी शर्तें , इतनी पाबन्दी,
तुम मोहब्बत कर रहे हो या सौदा कोई !!

Loading views...

अब तेरी याद के साथ मेरा हरपल ख़ास है,

तू पास नहीं है इसलिए दिल थोडा उदास है

Loading views...

एम्बुलेंस सा हो गया है ये जिस्म,
सारा दिन घायल दिल को लिये फिरता है।

Loading views...