अब तो अफरीदी को IPL में खिला लो कोई…

बेचारे ने इतना तक बोल दिया कि

पाकिस्तान खुद अपने लोग संभाल नहीं पा रहा कश्मीर लेकर क्या करेगा😜

Loading views...



एक ढाबा

ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |

ढाबा वाला – तो क्या करू ? मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |

Loading views...

डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?

मरीज – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.

डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते !

मरीज – जी, वही तो किया था … !!!

Loading views...

किड्स – ट्रैवल एजेंट
एडल्ट – मेक माय ट्रिप
लीजेंड्स – रुमाल रख बे सीट पर

Loading views...


 मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा…..

o(︶︿︶)o
मुहँ लटका हो तो लड़का शादीशुदा

╰_╯

Loading views...

एक लड़की ने फेसबुक पर
स्टेटस डाला,
.
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया’
.
.
इस पर आए लड़कों के कमेंट्स –
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~
लड़का 1 : ओह माई गॉड! तुम ठीक
तो हो ना, सनशाइन?
~
लड़का 2 : मैं उस कमीने मच्छर का खून
पी जाऊंगा।
लड़का 3 : ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने
का हक
ही नहीं होना चाहिए।
लड़का 4 : तुम मुझे उसका पता बताओ, मैं
देखता हूं उसे..
लड़का 5 : प्लीज बेबी, अपना
ख्याल
रखा करो..
लड़का 6 : मैं अभी आता हूं घर,
प्लीज
हॉस्पिटल चलो…
इंफेक्शन हो सकता है।
लड़का 7 : वो मच्छर पैदा होते
ही क्यों नहीं मर गया
.
..
.
.
.
अब लड़के ने यही स्टेटस फेसबुक पर डाला,
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~
“हाथ पर मच्छर ने काट लिया।’
..
.
.
इस पर आए कमेंट्स…
लड़का 1 : क्यों बे, नाली के पास
सो रहा था क्या?
लड़का 2 : साले तू भी उसको काट लेता,
हिसाब बराबर?
लड़का 3 : रजाई ओढ़कर सोया कर बेवकूफ
आदमी
लड़का 4 : फटी मच्छरदानी में
सोएगा तो यही होगा।
लडका ५ : कछुआ छाप जलाया कर
भीखारी

Loading views...


कुंवारे जोड़े के तीन मैजिकल शब्द “I love You”
शादी होने के बाद पति के “गलती मेरी थी” बन जाते है।

Loading views...


मुर्गी अंडे दे रही थी और मालिक बेंच रहा था।
मुर्गी देशहित में अंडे दे रही थी।
उसके मालिक ने कहा था-
’’ आज राष्ट्र को तुम्हारे अंडों की जरूरत है।
यदि तुम चाहती हो कि तुम्हारा घर सोने का बन जाये तो जम के अंडे दिया करो। आज तक तुमसे अंडे तो लिये गये लेकिन तुम्हारा घर किसी ने सोने का नही बनवाया। हम करेंगे। तुम्हारा विकास करके छोड़ेंगे।’’

मुर्गी खुशी से नाचने लगी।
उसने सोचा देश को मेरी भी जरूरत पड़ती है।
वाह मैं एक क्या कल से दो अंडे दूंगी।
देश है तो मैं हूं।
वह दो अंडे देने लगी।

मालिक खुश था।
अंडे बेचकर खूब पैसे कमा रहा था।
मालिक निहायत लालची सेठ था।
उसने मुर्गी की खुराक कम कर दी।
मुर्गी चौंकी। -’’ आज मुझे पर्याप्त खुराक नहीं दी गई। कोई समस्या है क्या ?’’
-’’ देश आज संकट में है। किसी भी मुर्गी को पूरा अन्न खाने का हक नहीं। जब तक एक भी मुर्गी भूखी है मैं खुद पूरा आहार नहीं लूंगी। हम देश के लिए संकट सहेंगे।’’
मुर्गी आधा पेट खाकर अंडे देने लगी। मालिक अंडे बेचकर अपना घर भर रहा था।
बरसात में मुर्गी का घर नहीं बन पाया।
मुर्गी बोली- आप मेरे सारे अंडे ले रहे हैं। मुझे आधा पेट खाने को दे रहे है। कहा था कि घर सोने का बनेगा। नहीं बना। मेरे घर की मरम्मत तो करवा दो।
मालिक भावुक हो गया।
बोला “तुमने कभी सोचा है इस देश में कितनी मुर्गियां हैं जिनके सर पर छत नहीं हैं। रात-रात भर रोती रहती हैं। तुम्हें अपनी पड़ी है। तुम्हें देश के बारे में सोचना चाहिए। अपने लिए सोचना तो स्वार्थ है।’’

मुर्गी चुप हो गई। देशहित में मौन रहने में ही उसने भलाई समझी।

अब वह अंडे नहीं दे पा रही थी।
कमजोर हो गई थी।
न खाने का ठिकाना न रहने का।
वह बोलना चाहती थी लेकिन भयभीत थी।
वह पूछना चाहती थी-
“इतने पैसे जो जमा कर रहे हो- वह क्यों और किसके लिए?
देशहित में कितना लगाया है?”

लेकिन पूछ नहीं पाई।

एक दिन मालिक आया और बोला- ’’ मेरी प्यारी मुर्गी तुझे देशहित में मरना पड़ेगा। देश तुमसे बलिदान मांग रहा है। तुम्हारी मौत हजारों मुर्गियों को जीवन देगा।’’
मुर्गी बोली “लेकिन मालिक मैने तो देश के लिय बहुत कुछ किया है,”
मालिक ने कहा अब तुम्हे शहीद होने पड़ेगा।
बेचारी मुर्गी को अब सब कुछ समझ आ गया था
लेकिन अब वक्त जा चुका था और मुर्गी कमज़ोर हो चुकी थी, मालिक ने मुर्गी को बेच दिया।

मुर्गी किसी बड़े भूखे सेठ के पेट का भोजन बन चुकी थी।

मुर्गी देशहित में शहीद हो गई.

Loading views...

दिल पर तीर चलाती होगी तुम्हारी वाली
.
.
मेरी वाली तो बुलडोज़र चलाती है… 😂🏃‍♂️

लड़ाकू बाबू

Loading views...

डिअर गर्ल्स,
.
.अगर विराट जैसा बॉय फ्रेंड चाहिए तो
.
.तुम्हारा चौखटा भी अनुष्का की बराबरी का होना चाहिए,
.
.क्या समझी?

Loading views...


साइंस की क्लास में,

टीचर – क्लास में सो रहे हो क्या?
😳😡😳😡

राजू – नही टीचर..
..
..
..
..
..
..

गुरुत्वाकर्षन से सर नीचे गिर रहा है ..!

Loading views...


कुछ लड़के तो इतने ठरकी होते हैं
.
अखबार मे भी लड़की की फोटो को
ऊंगलियो से zoom कर कर के देखने की कोशिश करते हैं

Loading views...

एक दिन एक पत्नी अपने पति से लड़ने के बाद नाराज़ होकर घर छोड़कर जंगल में चली गई!😢
.
.
जंगल में उसने एक मेंढक को देखा जो जाल में फंसा हुआ था!😰
.
.
मेंढक ने कहा- “अगर तुम मुझे इस जाल से आजाद कर दोगी तो मैं तुम्हें 3 वरदान दूंगा!🤑
.
.
यह सुन कर महिला ने मेंढक को जाल से निकाल दिया!😍
.
.
मेंढक ने कहा- “धन्यवाद, लेकिन तीन वरदानों में मेरी एक शर्त है। जो भी तुम वर मांगोगी तुम्हारे पति को वह तुमसे 10 गुना ज्यादा मिलेगा!😱
.
.
महिला ने कहा- “ठीक है!”😊
.
.
महिला ने पहला वरदान मांगा- “मैं संसार में सबसे सुन्दर महिला बनना चाहती हूँ!”😍
.
.
मेंढक – “क्या तुम्हें पता है कि यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे सुंदर व्यक्ति बना देगा!”😊
.
.
महिला बोली- “हाँ बिलकुल, क्योंकि अगर मैं संसार की सबसे खुबसूरत स्त्री बन जाउंगी तो मेरा पति सिर्फ़ मुझे ही देखेगा!”😘
.

.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!”😊
.
.
दूसरे वरदान में पत्नी ने कहा- “मैं संसार की सबसे अमीर महिला बन जाऊ!”😉
.
.
मेंढक ने कहा- “यह वर तुम्हारे पति को संसार का सबसे धनी पुरुष बना देगा और उसके पास तुमसे दस गुना ज्यादा पैसे होंगे!”😉
.
.
महिला ने कहा- “कोई बात नहीं, मेरा सब कुछ उसका है और उसका सब कुछ मेरा है!”😉😉
.
.
मेंढक ने कहा- “तथास्तु!!!😚
.
.
जब मेंढक ने उससे अंतिम वरदान के लिये कहा- तो उसने अपने लिए “एक हल्का सा ‘हर्ट अटैक’ मांगा!”😳
.
.
.
मोरल ऑफ स्टोरीः महिलाऐं बुद्धिमान होती हैं, उनसे बच के रहे

Loading views...


मैं शर्ट खरीदने के लिये एक प्रतिष्ठित शो रूम के लिए गाड़ी से जा रहा था कि फोन की घण्टी बज उठी,
“सर, महावीर होटल से बोल रहे हैं, हमारे यहाँ गुजराती-फ़ूड-फेस्टिवल चल रहा है।
पिछली बार भी आप आये थे। आप विजिटर बुक में अच्छे कमेंट्स देकर गए थे, सर!”

“देखता हूँ”, कहकर मैंने फोन बंद कर दिया।

गाड़ी, थोड़ी आगे चली ही होगी कि फिर से एक कॉल आया, “सर, आपके जूते घिस गए होंगे। नए ले लीजिए।”

“कौन बोल रहे हो, भाई? आपको कैसे पता चला मेरे जूते घिस गए हैं?”

“सर, मैं सुंदर फुटवियर से बोल रहा हूँ। हमारी दुकान से आपने डेढ़ साल पहले जूते खरीदे थे। हमारा कंप्यूटर बता रहा है आपके जूते फट रहे होंगे या फटने ही वाले होंगे!”

“भैया, क्या ये जरुरी है कि मेरे पास एक जोड़ी जूते ही हों? वक़्त-बेवक्त इस तरह फोन करना कहाँ की सभ्यता है, मेरे भाई?”, कह कर मैंने फिर फोन काट दिया।

मैंने फोन काटा ही था कि घण्टी वापस घनघना उठी, “सर, आपकी गाड़ी की सर्विसिंग ड्यू हो गई है, छह महीने हो गए हैं।”

“भाई, आपको क्यों परेशानी हो रही है? मेरी गाड़ी की मैं सर्विसिंग करवाऊँ या न करवाऊँ? मेरी मर्ज़ी।
कोई प्राइवेसी नाम की भी चीज़ होती है, दुनिया में?”
गुस्से में मैंने फोन काट तो दिया पर वो एक बार फिर बज उठा, “सर, कल पैडमैन की आइनॉक्स में मैटिनी शो की टिकट बुक कर दूँ।” इस बार एक लड़की थी।

“क्यूँ मैडम?”

“सर, हमारा सिस्टम बता रहा है कि आप अक्षय कुमार की हर मूवी देखते हैं, इसलिये!”

मैं मना करते-करते थक चुका था, सो पीछा छुड़ाते हुए बोला, “चलो, बुक कर दो।”

“ठीक है, सर! मैं मोबाइल नम्बर नाइन नाइन टू….. वाली मैडम को भी बता देती हूँ। हमारा सिस्टम बता रहा है वो हमेशा आपके साथ टिकट बुक कराती रही हैं।”

अब तो मैं घबरा गया,
“आप रहने दीजिए।” कहते हुये मैंने एक बार फिर फोन काट दिया।
शो रूम पहुँचकर मैंने एक शर्ट खरीदी। बिल काउंटर पर गया तो उसने पूछा, “सर, आपका मोबाइल नम्बर?”

“मैं नहीं दूँगा।”

“सर, मोबाइल नंबर देने से आपको २०% लॉयल्टी डिस्काउंट मिलेगा।”

“भाई, भले ही मेरे प्राण माँग लो, लेकिन मोबाइल नम्बर नहीं दूँगा।”
मैंने दृढ़ता से जवाब दिया।

“सर, इतनी नाराजगी क्यों?”

“इस मोबाइल के चक्कर में मेरी प्रायवेसी की ऐसी की तैसी हो गई है।
मेरा नम्बर, पता नहीं कितनों में बँट गया है?
कल को नाई कहेगा, “सर, आपके बाल बढ़ गए होंगे!”

मुझे तो डर है की 60 की उम्र आते आते अर्थी वाला भी ये न कह दे कि,
“समय और बच्चों का आजकल कोई भरोसा नहीं है
अंतिम यात्रा के लिए एक सुन्दर-सी अर्थी बुक करवा लीजिये”

Loading views...

पप्पू को पेशाब करते देख,💦
एक लड़की दूसरे रास्ते से जाने लगी।🚶‍♀️
लड़की को रास्ता बदलते देख,🧒
पप्पू बोला – बेबी,🙋‍♂️
जिससे आप डर रही हो🥖, मैंने उसे पकड़ रखा हैं।

Loading views...

एक लड़की दूसरी लड़की के गाल पे Kiss किया हुआ
photo डाले तो Sister_love…
और लड़के डाले तो Gay…
घोर कलयुग

Loading views...