जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखो;
कभी किसी का दिल नहीं तोड़ना चाहिए;
क्योंकि दिल 1 ही होता है;
तोड़ना ही है तो उसकी हड्डियां तोड़ो 206 होती हैं।

Loading views...



शादी के बाद पुरुषों पर एक खास जिम्मेदारी होती है; …………
;
;
;
;
;
;
;
“कुकर की 3 सीटी के बाद गैस बन्द कर देने की!!!”

Loading views...

Lady doctor: tum roz subah clinicke bahar khade ho kar aurto ko kyon ghurte ho?
.
.
Santa: ji aap hi ne bahar likha hai “aurton ko dekhne ka samay subah 10 se 12”.

Loading views...

पप्पू एक बारात में गया, वहां उसे बार-बार पानी परोस दिया जाता था।
बेचारा परेशान होकर चिल्लाया: गले में पानी फंस गया है भाई, थोड़ा रसगुल्ला दे दो।

Loading views...


एक जमाना था जब प्यार में

लोग “अमर” होते थे,

फिर समय आया लोग प्यार

में “अँधे” हो जाते थे,

अब तो समय वो है जब प्यार

में लोग “तोतले” हो जाते हैं।

[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]

Loading views...

“भैया दूध में इतनी मिलावट करते हो कुछ तो भगवान से डरो”…..
दूधवाला – मिलावट की बात आप तो करो ही मत भैनजी।
अपनी फेसबुक वाली डीपी देखो और अभी अपनी शक्ल आईने में देखो..
भगवान क्या खुद से डर जाओगी।
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं किये हैं उस पर
लाओ चुपचाप भगौना दो….

Loading views...


शादी एक ऐसा दिन है

जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…

.

“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी

Loading views...


Man: I want a Modi suit with my full name
Tailor: Ok. Name?
M: Warnakulasuriya Patabendige Ushantha Joseph Chaminda Vaas
T: Tent bana doon?

Loading views...

उड़ती उड़ती सी एक अच्छी खबर सुनी है………
कि…..
Facebook और Whatsap पर 10 – 12 घंटा on line रहने वाले को सरकार पेंशन देने पर विचार कर रही है…..

Loading views...

मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है,
और बंद ठेके से भी बोतल उन्हीं को मिलती है,
जिनकी ठेके वाले से पहचान होती है… 😀 😛

Loading views...


Santa: Mujhe shadi mein BMW mili hai,
Banta: Par Tumhare pass to koi car nahi hai,
Santa: Abe Ghadhe
BMW ka matlab
“Bahut Moti Wife”.

Loading views...


एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )

Loading views...

*बृद्धाश्रम* ऐक बार ऐक बुजुर्ग की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा।

पता लगा कि उन्हें कोई गम्भीर बीमारी है हालांकि ये छूत की बीमारी नही है, पर फिर भी इनका बहुत ध्यान रखना पड़ेगा।

कुछ समय बाद वो घर आए। पूरे समय के लिए नौकर और नर्स रख लिए गए।

धीरे-धीरे पोतों ने कमरे में आना बंद कर दिया। बेटा-बहू भी ज्यादातर अपने कमरे में रहते।

बुजुर्ग को अच्छा नहीं लगता था लेकिन कुछ कहते नही थे।

ऐक दिन वो कमरे के बाहर टहल रहे थे तभी उनके बेटे-बहू की आवाज़ आई।
बहू कह रही थी कि पिताजी को किसी वृद्धाश्रम या किसी अस्पताल के प्राइवेट कमरे एडमिट करा दें कहीं बच्चे भी बीमार न हो जाए,

बेटे ने कहा कह तो तुम ठीक रही हो , आज ही पिताजी से बात करूंगा!

पिता चुपचाप अपने कमरे में लौटा,
सुनकर दुख तो बहुत हुआ पर उन्होंने मन ही मन कुछ सोच लिया।

शाम जब बेटा कमरे में आया तो पिताजी बोले अरे मैं तुम्हें ही याद कर रहा था कुछ बात करनी है।
बेटा बोला पिताजी मुझे भी आपसे कुछ बात करनी है।आप बताओ क्या बात हैं

पिताजी बोले तुम्हें तो पता ही है कि मेरी तबियत ठीक नहीं रहती, इसलिए अब मै चाहता हूं कि मैं अपना बचा जीवन मेरे जैसे बीमार, असहाय , बेसहारा बुजुर्गों के साथ बिताऊं।

सुनते ही बेटा मन ही मन खुश हो गया कि उसे तो कहने की जरूरत नहीं पड़ी। पर दिखावे के लिए उसने कहा, ये क्या कह रहे हो पिताजी आपको यहां रहने में क्या दिक्कत है?

तब बुजुर्ग बोले नही बेटे, मुझे यहां रहने में कोई तकलीफ नहीं लेकिन यह कहने में मुझे तकलीफ हो रही है कि तुम अब अपने रहने की व्यवस्था कहीं और कर लो, मैने निश्चय कर लिया है कि मै इस बंगले को *वृद्धाश्रम* बनाऊंगा ।
और असहाय और बेसहारों की देखरेख करते हुए अपना जीवन व्यतीत करूंगा। अरे हाँ तुम भी कुछ कहना चाहते थे बताओ क्या बात थी…!!!!

कमरे में चुप्पी छा गई थी…

*कभी-कभी जीवन में सख्त कदम उठाने की जरूरत होती है

Loading views...


अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है
और उसके बाद भी
आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है
तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है

Loading views...

Teacher=हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?
Pappu=सूर्य का
Teacher=Good,हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
P=नरेंद्र मोदी
T=Very Good

Loading views...

सोनू- अरेंज मैरिज में तलाक कम क्यों होते हैं?

मोनू- जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?

Loading views...