Wife : तूने आज फिर शराब पी ली

टाइम देखो क्या हुआ है ?
.

Husband : 12 में 5 कम ।
.
Wife : ओर पियो शराब, अभी 7 बजे हैं और तुम्हें 12 में 5 कम नज़र आ रहा है।
.
.

पति : मंद्बुधि, तो 12 में 5 कम कितना होता है ?

Loading views...



टूथपेस्ट में नमक,हल्दी,लौंग आने लगे हैं
बस उसमे तेजपत्ता,हींग,जीरा,धनिया भी मिला दें तो मैं सब्जी में मसालों की जगह टूथपेस्ट ही डालूँगा

Loading views...

टीचर – एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी – पैसा
टीचर – गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थी – आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़

Loading views...

ये वाला तो गजब है👌👍
:::
एक गाँव में बाढ आई थी तो मीडिया वाले ग्राम
सरपंच के पास गए और बोले: आपके गांव
की आबादी सरकारी रजिस्टर में पांच सौ है और नदी से
अब तक नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे?

सरपंच: रजिस्टर का हिसाब
सही है! क्या है कि हमारे गांव में किसी ने
हेलीकाप्टर नहीं देखा है, वो आर्मी वाले
इनको निकाल के किनारे करते है और ये
हेलीकाप्टर पे चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद
जाते हैं!! भगवान झूठ न बुलाये, मैं खुद ही नौ-दस बार पानी मे कूद
चूका हूँ …

Loading views...


Teacher- jo mere sawal ka sahi jawab dega wo ghar ja sakta hai.
Ussi waqt santa ne apna bag bahar fek diya.
Teacher- wo bag kisne feka?
Santa- maine..ab main ghar jau???

Loading views...

अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो।
पप्पू: ये हमारी खानदानी परम्परा है।
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे, और मेरे पिताजी एक अध्यापक।
अध्यापक: और अपनी माँ के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं।

Loading views...


पत्नी: खिड़की के परदे लगवा दो, नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने
की कोशिश करता है।👿👿
पति: एक बार ठीक से देख लेने दो, वह खुद ही परदे लगवा लेगा..

Loading views...


सुनील गावस्कर जब चौका मारते थे
तब बाउंड्री से गेंद उठाने

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री जाता था

Loading views...

She – इतनी रात को Online क्या कर रही हो?
Me – इंतजार
She- किसका
Me – Battery Low होने का

Loading views...

एक बात बोलूं अमेरिका को तुरंत अमित शाह गुजरात वाले को उनके और नार्थ कोरिया के बीच बिचौलिया के लिए बुला सकते है ।

Loading views...


लड़की के चुन्नी सर पर रखते ही,
पेपर वाले छाप देते हैं –
** धूप ने रिकॉर्ड तोडा **
.
लड़का धूप में चक्कर खाकर भी गिरा तो छापेंगे –
** नौजवान नशे की गिरफ्त में **

Loading views...


अध्यापक – बच्चो, बहुवचन किसे कहते है?
.
.
संता — जब बहू ससुराल वालो को

खरी -खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।

Loading views...

Santa makes cal 2 airport: Hw long is da journey frm punjab 2 America??
Receptionist:1 sec sir…
.
.
Santa disconnects n says,
”pee ke bethi h kamini

Loading views...


किसी और को मुझ पर ख़ाक भरोसा होगा,
यहाँ तो मेरी माँ भी मुझे सोफ़े से चार बार उठा कर ये चेक करती हैं कि
कही टीवी का रिमोट मेरे ही नीचे तो नहीं दबा हुआ है।

Loading views...

इस ठंड में सुबह सुबह कोई किसी पर ठंडा पानी डाल दें,

तो वो घटना भी आतंकवादी हमले की दहशत से कम नहीं है..!!

Loading views...

एल.एल.बी. की पढ़ाई 】😀

प्रोफेसर : “अगर तुम्हें किसी को संतरा🍊 देना हो, तो क्या बोलोगे…?

छात्र : “ये संतरा🍊 लो…।

प्रोफेसर : नहीं…

एक #वकील की तरह बोलो…।🙄

छात्र : मैं हेतराम पुत्र चेतराम निवासी गाँव शिकारपुर, यू०पी० एतद् द्वारा,

अपनी पूरी रुचि व होशो-हवास में और बिना किसी के डर एवं दबाव में
आए

इस फल, जो कि संतरा🍊 कहलाता है,

और जिस पर मैं पूरा मालिकाना हक़ रखता हूँ,

को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित आपको देता हूँ

और इसके साथ ही आपको इस बात सम्पूर्ण व बिना शर्त अधिकार भी देता हूँ कि

आप इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं…।

आप यह अधिकार भी रखेंगे कि 🙉

आप किसी भी अन्य व्यक्ति को यह फल 😛

इसके छिलके, रस, गूदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते
हैं..।🙈

मैं घोषणा करता हूं कि

आज से पहले इस संतरे से संबंधित किसी भी प्रकार के वाद विवाद, झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है

और आज के बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा…।🙊

प्रोफेसर : बेहोश……?

Loading views...