इसे कहते है खतरनाक जोक्स

सरकारी मास्टर ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दियाजब गलती का अहसास हुआ तो उसे सैकड़ो फोन कॉल कर डाली पर फोन न उठा मास्टर ने मैसेज किया लश्करे तालिबान🔫 में आप का स्वागत है 😂
बैलेंस स्वीकार कर आप हमारे मेम्बर बन गए है ,
सतर्क रहियेगा सरकारी एजेंसिया आप पर नजर रखे है 🔫
संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा,
तुरन्त घबराया हुआ उसका फ़ोन आया की यह क्या माजरा है, 🤔
मास्टर ने फ्री में सलाह दे दी की बैलेंस वापस कर मेम्बर शिप कैंसल हो जायेगी, 😌
बस फिर क्या था थोड़ी देर में पैसा वापस आगया।💃😀😁😂🤗😜😌
शिक्षा:-1- मास्टर की सलाह फ्री 🆓होती है।
2- मास्टर का पैसा कभी हजम नही होता।

Loading views...



पुलिस संता से: तुमने भिखारी को क्यों मारा?
संता: मैंने इसे कितनी बार बोला कि मैं ऐसा वैसा आदमी नही हूँ,
फिर भी बोलता है, एक बार दे दे बाबा।

Loading views...

*IPL का नया विज्ञापन-*

*”मैच का मज़ा लीजिये*

*फ़िक्स तो आपकी शादी भी हुई थी”…😀

Loading views...

एक आदमी अपने दोस्त के घर गया डोरबेल बजाई ..
डिंग डोंग. टिंग टोंग
एक बच्चा बाहर आया
आदमी- बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा- अंकल पापा तो बाजार गए हैं!
आदमी- चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा- जी वो क्त्रिकेट खेलने गया है!
आदमी- बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा- जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं!
आदमी गुस्से में- तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।
बच्चा- जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं!

Loading views...


बरसों बाद अपने स्कूल के सामने से गुजरते वही पुरानी चाय की टपरी नजर आई। मन अतीत के सागर में गोते खाने लगा।

टपरी पर चाय पी रहा था तो चाय वाले ने पूछा : चाय के साथ कुछ और चाहिए, साहब ?

मैंने कहा : पुराने मित्र मिलेंगे क्या ?

चाय वाले की आँखें भर आईं और वो अपनी उंगली से दूर इशारा करता हुआ बोला
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो चौराहे पर जो बार है न, वहीं बैठे हैं सारे ..

Loading views...

पंतजलि के बिस्कुटों का वजन कम निकलने पर
बाबा का कहना है ।

हमने तो तोलकर ही पैक किये पर बिस्कुटों ने
योग करके अपना वजन कम कर लिया।
😂😂😂😂😅😅😅😅

Loading views...


रामू: – तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो तू
किससे शादी करेगा…??
श्यामू: मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और जो
हारेगी उससे शादी करूंगा..।
;;
;;
रामू: – हारनेवाली से क्यों..?
;;
;;
;;
;;
;;
श्यामू : क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी

Loading views...


दीपावली पर एक छोटी सी अपील: कृपया पटाखे छोड़े क्यों की ये त्यौहार ही पटाखों का है
रही बात पर्यावरण की एक दीवाली की रात बारूद की महक से सारे मच्छरो और कई कीड़ों का सफाया हो जाता है
सालभर एयर कंडिशन्ड रूम में बैठकर ओजोन लेयर की ऐसी तैसी करने वाले कृपया दीपावली पर आतिशबाजी न करने की सलाह न दें….मिडिया और पर्यावरण के रखवालो को पर्यावरण बचाने की याद सभी हिन्दू त्यौहारो पर ही आती है।
जम के पटाखे छुड़ाइये, दिवाली है,
कोई ” नवाज़ शरीफ” का अंतिम संस्कार नही है जो मातम मनाएं, बाकि के 364 दिन है पर्यावरण के लिए…
.
*सभी ज्ञानचंद रायचंद. खामोश रहे।🙄🙄🙄*
बम पटाखे का आनंद लीजिये। …..
इससे डेंगू
चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य
वर्धक है …
जिसे प्रदुषण की बहुत
चिंता है …..
वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और
साइकिल का इस्तेमाल करे !

Loading views...

डॉक्टर* : डिप्रेशन की पेशेंट से-
🤣
क्या तकलीफ़ है..?
😀
*लेडी पेशेंट* : सर, दिमाग में बहुत उल्टे पुलटे विचार आते हैं, रुकते ही नहीं…
🤪
*डॉक्टर* : कैसे विचार आते हैं ..?
😄
*लेडी पेशेंट* : जैसे अब मैं यहाँ आई हूँ तो आपके ओपीडी में एक भी पेशेंट नहीं था.. तो मैं सोचने लगी कि डॉक्टर साहब के पास कोई भी पेशेंट नहीं है, इनकी कमाई कैसे होगी, घर कैसे चलेगा, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे.. हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे ? कहीं किसानों के माफ़िक लटक तो नहीं जाएंगे एक दिन…!! ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं…
😁
अब *डॉक्टर* डिप्रेशन मे है।

Loading views...

इतिहास गवाह है कि

आजतक दारू के पैग में

कभी मक्खी नहीं गिरी

Loading views...


A Khubsoorat Si Ladki Santa Ki Garment Shop Par Gayi
Aur Boli: “Mujhe Underwear Dikhao”
Santa Sharmate Hue: “Aaj Pehan Ke Nahi Aya“ 😀

Loading views...


एक प्लेन 🛫 तूफान 🌪 में फँस गया…

पायलॉट 👨‍✈️ ने कहा – किसी को बचने की दुआ आती है क्या ?😲

एक बाबा खुश होकर बोला – जी हाँ, मुझे आती है ।🤗

पायलॉट – तो ठिक है बाबा…😏

आप दुआ करते बैठिये, एक पेराशूट कम है ।

Loading views...

एक बार एक डॉक्टर एक जंगल में आदमियों के एक कबीले में गया।

डॉक्टर: तुम सब लोग यहाँ पर अपनी से……क्स की जरूरतों को कैसे पूरा करते हो?

कबीले वाले: आप कल नदी पर आना तो आपको पता चल जायेगा।

अगले दिन डॉक्टर नदी पर गया तो उसने देखा कि वहाँ एक गधा खड़ा हुआ था। एक आदमी बोला, “आप हमारे मेहमान हैं, पहले आप आईये।”

डॉक्टर को कुछ अटपटा लगा पर उसने गधे को चूमना शुरू कर दिया और उसके साथ से….क्स कर लिया। तभी एक आदमी बोला, “अगर आपका हो गया हो तो क्या अब हम गधे पर बैठ कर नदी पार औरतों के कबीले में जा सकते हैं?”

Loading views...


धुंध की वजह से आज एक बहुत बड़ा हादसा
दिल्ली में 3 सहेलिया ATM लाईन में लगी 2 घण्टे बाद नम्बर आया तब पता चला
.
.
.
.
.
.
.
लाईन ATM की नही ठेके की है

Loading views...

सूरत का कपड़ा का व्यापारी KBC में हॉट सीट पर !

अमिताभ बच्चन – फोन अ फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?

*गुजराती* – अमितकुमार मेहता- लुधियाना

अमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?

*गुजराती* – नहीं सर l पेमेन्ट लेना है । फोन नहीं उठाता है ! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी । यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा l

अमिताभ बच्चन- सर मै आपके पाँव छू कर आपका आशीर्वाद चाहता हूँ !

Loading views...

शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए

उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में एक आधा शब्द तो “अंग्रेजी” का जरूर था

जैसे :- संजय सर्विस स्टेशन
अजय मेडिकल स्टोर
विजय फोटो कॉपी सेंटर
बबलू हेयर कटिंग
शिवा बार एंड होटल
गणेश लॉज
ज्योति हॉस्पिटल… इत्यादि

मन बड़ा खिन्न था,
हिंदी की यह दशा देखकर

परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है

जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है–

*देशी शराब की दुकान*”

प्रफुल्लित सा हो गया मन

देश भक्ति जागी और घुस गए

Loading views...