चुन्नू – आजकल तो हर चीज की किफायत हो रही है।

मुन्नू – यार वह कैसे?

चुन्नू – हमारे पड़ोस में एक द्रौपदी आंटी रहती हैं, मगर उनका एक ही पति है।

Loading views...



मेरी मैथ की टीचर बहुत अच्छी थी

उन्होंने ही बताया

परकार चुभोने के लिऐ नही गोला बनाने के लीये होता हैं

Loading views...

एक आदमी घर लौट रहा था..

रास्ते में गाड़ी खराब हो गयी…

रात काफी थी..

एकदम घना अंधेरा था…

मोबाईल का नेटवर्क भी नहीं था….

उसकी हवा खराब…

ना कोई आगे ना दुर दुर तक कोई पिछे …

अब उसने गाड़ी साइड में लगा दी और लिफ्ट के लिये किसी गाड़ी का इंतेजार करने लगे…

काफी देर बाद एक गाड़ी बहुत धीमे धीमे उनकी ओर बढ रही थी…

उसकी जान में जान आयी …

उसने गाड़ी रोकने के लिये हाथ दिया …

गाड़ी धीरे धीरे रूक रूक कर उसके पास आयी…

उसने गेट खोला और झट से उसमें बैठ गया।

लेकिन अंदर बैठकर उसके होश उड़ गये…

गला सुखने लगा…

आँखे खुली रह गयी …

छाती धड़कने लगी…

उसने देखा कि ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं है…

गाड़ी अपने आप चल रही थी …

एक तो रात का अंधेरा …ऊपर से यह खौफनाक दृश्य …

उसको समझ नहीं आ रहा था अब क्या करूँ ..

बाहर जाऊँ की अंदर रहूँ …

वो कोई फैसला करता की सामने रास्ते पर एक मोड़ आ गया …

तभी दो हाथ उनके बगल वाले काँच पर पड़े और गाड़ी मुड़ गयी …

और फिर हाथ गायब …

अब तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी…

हनुमान चालीसा शुरू कर दी…अंदर रहने में ही भलाई समझी …

गाड़ी धीरे धीरे ..रूक रूक कर आगे बढती रही …

तभी सामने पेट्रोल पंप नजर आया …

गाड़ी वहाँ जाकर रूक गयी …

उसने राहत की साँस ली और तुरंत गाड़ी से उतर गया ..

पानी पिया ..

इतने में उसने देखा एक आदमी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिये जा रहा है…

वह दौड़ते हुये उसके पास पहूंचा और उससे कहा “इस गाड़ी में मत बैठो …मैं इसी में बैठकर आया हूँ … इसमें भुत है”

उस आदमी ने उसके गाल पर झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ा और कहा…. तु बैठा कब रे इसमें? …तभी मैं सोचूँ गाड़ी एकदम से भारी कैसी हो गयी …

यह मेरी ही गाड़ी है…पेट्रोल खतम था तो पाँच कि.मी. से धक्का मारते हुये ला रहा हूँ ..”

Loading views...

इंस्पेक्टर साहब, कब मिलेंगे हमारे ग्रुप के एड्मिन? आज चार दिन हो गए हैं….
इंस्पेक्टर: मिलेंगे मिलेंगे, जल्द ही मिल जायेंगे. देखिये, कल ही हमें हाई वे के पास से उनके मोज़े मिले हैं, वो हमने अपने खोजी कुत्ते को सुंघाए हैं….
बस कुत्ते के होश में आते ही हम खोज शुरू कर देंगे….

Loading views...


अमेरिकन:-
हमारे यहां *शेर मार्केट थोड़ा हिले*
…तो लोग ऊपर-नीचे हो जाते है।

इंडियन:-
हमारे यहां तो *सिर्फ़ आई-ब्रॉ हिले*
तो *पूरा देश* ऊपर-नीचे हो जाता है !!

Loading views...

पंजाबियों द्वारा डॉक्टर से चेक अप के बाद सर्वाधिक
पूछा जाने वाला प्रश्न :-
.
“डॉक्टर साहब, ड्रिंक तो कर सकते हैं ना ???”
.
डॉक्टर साहब का दिल पिघल गया और उन्होंने
2 पैग की इजाज़त दे दी.
.
अगले दिन 2 पैग के बाद तीसरा पैग डालने
लगा तो साथी बोल पड़ा:- “ये क्या??? तीसरा कैसे???”
.
पंजाबी :- *”दो पैग की पर्ची मैंने दूसरे डॉक्टर से भी ली है…!!!”*

Loading views...


Patni: Mai Gana Gati Hu,
To Tum Balcony Me Q Jatey Ho
.
Pati: Taki Mohalle Wale Ye N Soche,
Ki Mai Tera Gala Daba Raha Hu..

Loading views...


पती : मेरा दिल मोबाईल और तुम उसका सिम हो..😍
पत्नि : जानू एक बात पूछूं..??🤔
पती : हां पूछो जानेमन..😍
पत्नि : तुम्हारा मोबाईल डबल सिम वाला तो नही है ना

Loading views...

अगर आधे घण्टे के झगड़े से बीवी…😌







.

.

.

चार दिन मुंह फुलाए चुप रह सकती है तो…
“झगड़े अच्छे हैं”.!!

Loading views...

मोहल्ले में नयी बहुत ही खूबसूरत और जवान पड़ोसन आकर आबाद हुई, उसके दो छोटे बच्चे थे, उसका शौहर शक्ल से ही खुर्रांट और बदमिज़ाज लगता था, पड़ोसन की ख़ूबसूरती देखकर ही मोहल्ले के तमाम मर्दों की हमदर्दियां उसके साथ हो गयीं !

पड़ोसन ने धीरे धीरे मोहल्ले के घरों में आना जाना शुरू किया, मिर्ज़ा साहब और शेख साहब को अपनी अपनी बेगमों से पता चला कि उस खूबसूरत पड़ोसन का शौहर बहुत ही शक्की और खब्ती था ! वो पड़ोसन अपने शौहर से बहुत खौफ खाती थी, ये सुन कर दोनों मर्द हज़रात की निगाहें आसमान की ओर उठ गयीं, दिल ही दिल में शिकवा कर डाला कि या अल्लाह कैसे कैसे हीरे नाक़द्रों को दे दिए हैं !

एक दिन वो खूबसूरत पड़ोसन सब्ज़ी वाले की दुकान पर शेख साहब को मिली, उसने खुद आगे बढ़कर शेख साहब को सलाम किया, शेख साहब को अपनी क़िस्मत पर नाज़ हुआ, पड़ोसन बोली शेख साहब बुरा न माने तो आपसे कुछ मश्वरा करना था ? शेख साहब ख़ुशी से बावले हो गए, वजह ये भी थी कि उस पड़ोसन ने आम अनजान औरतों की तरह भाई नहीं कहा था, बल्कि शेख साहब कहा था !

शेख साहब ने बड़ी मुश्किल से अपनी ख़ुशी छुपाते हुए मोतबर अंदाज़ में जवाब दिया ” जी फरमाइए !” पड़ोसन ने कहा कि मेरे शौहर अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, मैं इतनी पढ़ी लिखी नहीं हूँ, बच्चों के एडमिशन के लिए आपकी रहनुमाई की ज़रुरत थी !

वो आगे बोली कि यूं सड़क पर खड़े होकर बातें करना ठीक नहीं है, आपके पास वक़्त हो तो मेरे घर चल कर कुछ मिनट मुझे समझा दें, ताकि मैं कल ही बच्चों का एडमिशन करा दूँ ! ख़ुशी से बावले हुए शेख साहब चंद मिनट तो क्या सदियां बिताने को तैयार थे, उन्होंने फ़ौरन कहा कि जी ज़रूर चलिए !

शेख साहब पड़ोसन के साथ घर में दाखिल हुए, अभी सोफे पर बैठे ही थे कि बाहर स्कूटर के रुकने की आवाज़ सी आयी, पड़ोसन ने घबराकर कहा कि या अल्लाह लगता है मेरे शौहर आ गए, उन्होंने यहाँ आपको देख लिया तो वो मेरा और आपका दोनों का क़त्ल ही कर डालेंगे, कुछ भी नहीं सुनेंगे, आप एक काम कीजिये वो सामने कपड़ों का ढेर है, आप ये नीला दुपट्टा सर पर डाल लें और उन कपड़ों पर इस्त्री करना शुरू कर दें, मैं उनसे कह दूँगी कि इस्त्री वाली मौसी काम कर रही है !

शेख साहब ने जल्दी से नीला दुपट्टा ओढ़कर शानदार घूंघट निकाला और उस कपडे के ढेर से कपडे लेकर इस्त्री करने लगे, तीन घंटे तक शेख साहब ने ढेर लगे सभी कपड़ों पर इस्त्री कर डाली थी, आखरी कपडे पर इस्त्री पूरी हुई तब तक पड़ोसन का खुर्रांट शौहर भी वापस चला गया !

पसीने से लथपथ और थकान से निढाल शेख साहब दुपट्टा फेंक कर घर से निकले, जैसे ही वो निकल कर चार क़दम चले सामने से उनके पडोसी मिर्ज़ा साहब आते दिखाई दिए, शेख साहब की हालत देख कर मिर्ज़ा साहब ने पूछा “कितनी देर से अंदर थे ?” शेख साहब ने कहा “तीन घंटों से, क्योंकि उसका शौहर आ गया था, इसलिए तीन घंटों से कपड़ों पर इस्त्री कर रहा था !”

मिर्ज़ा साहब ने आह भर कर कहा “जिन कपड़ों पर तुमने तीन घंटे घूंघट निकाल कर इस्त्री की है उस कपड़ों के ढेर को कल मैंने चार घंटे बैठ कर धोया है, क्या तुमने भी नीला दुपट्टा ओढ़ा था ?”

Loading views...


Raat ko padhte padhte..
Ek khayal aaya….
Pen uthaya aur paper,Aur ek nayi equation banayi……
Bed Rajai = bhaad mein jaye padhai!Students thoko like

Loading views...


थोड़ा सा भी रोमांटिक लिख़ने लगो
तो लोग समझने लगते है बंदी प्यार में है,
😂

टेलेंट नाम की भी कोई चीज़ होती है जालिमो

Loading views...

कल रात देर तक दोस्तों के साथ admin🥃पार्टी कर के
खूब इलायची वगैरह चबाकर बडी देर से घर पहुंचा,
पलंग पर पीठ टिकाई, उसे बांहों में समेटा
वो मुस्कुरा कर बोली – शराब पीकर आये हो ना…?
admin बोला – हाँ सच है…
पर तुमने कैसे पहचाना…?
वो बोली – आपका Flat उपरवाला है.

Loading views...


बीबी : चलो ना आज कही घूमने चलते है, और हा ड्राइविंग में करुँगी….!!
पति- Wow…!!!
मतलब जायेंगे कार में,,
और आएंगे कल के अख़बार में….!!!!

Loading views...

टीचर: न्यूटन का नियम बताओ.

स्टूडेंट: सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है.

टीचर: चलो लास्ट की ही सुनाओ.

स्टूडेंट: …….और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

Loading views...

एक खूबसूरत लड़की एग्जाम हॉल में आकर बैठी,
उसे याद आया कि पेन लाना तो भूल ही गयी..!!

इतने में एक छोटी सी लड़की दौड़ती हुई उसकी तरफ आती है
और
हाथ आगे कर कहती है…मम्मी पेन..!!

क्लास के सारे बच्चे आश्चर्यचकित होकर…ओह मम्मी…!!

संतूर-बंतूर का कोई कमाल नहीं है…!!
फेल हुई थी 8 बार….!!

Loading views...