आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया और बोला – “आज हमारा घर भोजन हाय, आप साब ओईयेगा”

मैंने कहा – ठिक है…

मैं बीवी को लेकर वहाँ ठिक 11:30 बजे पहुँच गया…

वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक तबला बजा रहे थे, दोपहर 2:30 बजे तक न जाने क्या गा रहे थे, साला कुछ पता नहीं चला…

फिर वो बंगाली दोस्त खड़ा होकर बोला – “आज का भोजन समाप्त हुआ, कोल फिर भोजन है, टाइम से आ जाना…”

बीवी मुझे घूर के देख रही थी…

साले के भजन के चक्कर में बीवी ने शाम का भी भोजन नही दिया

Loading views...



On Facebook: I take vacations.
On Twitter: I have opinions.
On LinkedIn: I am skilful.
Real life: Bhaiya, sabji ke sath dhaniya free do na.

Loading views...

एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा -😇
.
.
“मैंने अपनी जिंदगी के सबसे
अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे
गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी …।”🤓🤔
.
. .
.
सब एक दम से चुप हो गए।☺
तब
बात आगे बढ़ाते
हुए कहा –
“वह औरत मेरी माँ थी”..🤡

सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई…👏

वहाँ मौजूद हमारे एक भाई ने
यही कथन अपने घर में
चार पैग लगाने के बाद
आजमाना चाहा….।🙀
.
किचन में
काम कर रही पत्नी के पास
जाकर
बोला – ” मैंने
अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के
बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी..”😤😣😖
. .
.
.
. पर इसके बाद की लाईनें बेचारा
नशे की वजह से भूल गया और
बुदबुदाया…😕🙁☹
.
मुझे याद
नहीं आ रही वो औरत कौन
थी…😡😠

बाद मे उसे जब होश
आया तो वो अस्पताल में
था।
बेलन से हाथ, पैर, थोबड़ा, पसली…टूट चुकी थी,
उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह
झुलस गया था 😲😮🤥🤕
.
💥💥
MORAL- dont copy if u
can’t paste..properly…

Loading views...

मोदी जी सिर्फ अच्छे दिन ही लायेंगे ….
.
.
.
.
अच्छी रातों की व्यवस्था खुद ही करनी होगी …।।
.
.
.
– सनी लिओन ( वरिष्ठ समाजसेविका )

Loading views...


Ek baar 2 chintiyo ke hathi k sath jhagde hote hai…
Toi woh chintiya ped pe baithi rehti hai…
Aur niche se hathi jata hai..
Toh achanak ek chinti upar se hathi k upar jump karti hai…
Toh dusri chinti kya kahegi,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
DABA sale ko….

Loading views...

रिश्तेदार : और बेटा क्या कर रहे हो….?

लड़का : अंकल मैं *IPS* हूँ।

रिश्तेदार : वाह बेटा कहाँ पोस्टिंग है?

लड़का : यहीं चौराहे पे पकौड़े का ठेला लगाता हूँ अंकल।
*इण्डियन पकौड़ा सर्विस*
में सिलेक्ट हुआ हूँ।

Loading views...


मुझे तो गर्मियाँ इसलिये पसंद हैं, क्योंकि
पसीना देखकर घर आया मेहमान कह देता है
“लड़का मेहनती लगता है,कहो तो कहीं रिश्ते की बात चला दें “…😂😂😂

Loading views...


पत्नी : तुम आज फिर शराब पीकर आए हो,
टाइम देखो कितना हुआ है?
.
पति : बारह में पाँच कम ।
.
पत्नी : और पियो शराब, अभी सात बज रहे हैं और तुम्हें बारह में पाँच कम नज़र आ रहा है।
.
.
पति : तो बारह में पाँच कम कितना होता है ??

Loading views...

teacher-Murgiyon Ki Tange Chhoti Kyu Hoti Hain?…..
.
.
Santa-Sir,Agar Murgiyon Ki Tange Lambi Hui
Toh Ande Gir Kar Toot Jayenge

Loading views...

एक आदमी ने पड़ोसी की बीवी गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी ।
पुलिस – “पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों दर्ज करवा रहे हो?”
आदमी – “मै उस आदमी की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूँ,
साला रोज़ पार्टी कर रहा है!!

Loading views...


आज रात 12:30 से 3:30 बजे के बीच धरती के पास से खतरनाक किरणे गुजरेंगी,*

ये वाला मेसज बहुत दिनों से नहीं आया है।

Loading views...


लड़का : मां, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है..

घर के सारे खिलौने बेड के नीचे छुपा देना..

मां : क्यों तेरा दोस्त चोर है क्या..?

लड़का : नहीं वह अपने खिलौने पहचान लेगा…

Loading views...

ठोकर खाकर गुणगुणाना ही ज़िन्दगी है,

गम पी कर मुस्कुराना ही ज़िन्दगी है,

लड़की अगर धोका दे दे तो

सब कुछ भूल कर,

दूसरी को पटाना ही ज़िन्दगी है…

😜😜😝😝😉😆

Loading views...


भगवान ने एक *बुढे* से पूछा:
अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है।
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी।
तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ।
या तो *याददाश्त* खो जाएगी
या *हाथ पैर काँपेंगे।*
*बुढे* ने अपने *मित्र* से पूछने की इजाजत लेकर *मित्र* से पूछा। *मित्र* ने कहा कि *हाथ पाँव काँपने* की बीमारी माँगना।
क्योंकि
गिलास में से एकाध *पेग* छलक जाए तो कोई बात नहीं।
पर
*बोतल* रखी कहाँ हैं, ये ही भूल जाओ तो *भारी मुश्किल* हो जाएगी। 😝😝😝😝😝

Loading views...

लिफ्ट में चलता था अब सीढी पे आ गया
मैं मोहब्बत में सिगरेट से बीड़ी पे आ गया!

Loading views...

दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में एक लडका
.
रोजाना बुजुर्ग महिला के लिये
.
अपनी सीट खाली कर देता था
.
बुढिया भी बडे स्नेह के साथ
.
रोज उसे कुछ काजू किशमिश और पिस्ते के टुकड़े
खाने को दिया
करती थी
.
लडका खा लेता था
.
कई दिनो तक ऐसा ही चलता रहा
.
आखिरकार एक दिन उसने बूढी अम्मा से पूछा
:आप
रोज मुझे ये मेवे क्यो खाने को देती है ।
.
बूढी अम्मा भावुक हो कर
बोली : मुझे केडबरी फ्रूटस एंड नट
बहुत पसंद है ।
.अब दांत तो रहे
नहीं तो चाकलेट चूस लेती हूं ओर
ड्राई फ्रूटस तुम्हे दे देती हूं।
लड़का अभी तक बेहोश है

Loading views...