ज्यादातर महिलाऐ 👩 तीन बार में शॉपिंग करती हैं…..
पहली बार पसंद करने जाती हैं
दूसरी बार खरीदने जाती हैं
और
तीसरी बार बदलने जाती हैं…!!

Loading views...



वक़्त और जरुरत के हिसाब से आदमी की सोच बदल जाती हे,
जब चाय में मक्खी गिर जाती हे
तो चाय फेक देते हे
और
घी में गिर जाये तो मक्खी!!

Loading views...

अकबर : मुझे इस राज्य से 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ.!!
बीरबल ने खोज शुरू की.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एक महीने बाद वापस आये सिर्फ 2 लोगों के साथ।
अकबर ने कहा मैने 5 मूर्ख लाने के लिये कहा था !!
बीरबल ने कहां हुजुर लाया हूँ। पेश करने का मौका दिया जाय..
आदेश मिल गया।
बीरबल ने कहा- हुजुर यह पहला मूर्ख है। मैने इसे बैलगाडी पर बैठ कर भी बैग सर पर ढोते हुए देखा और पूछने पर जवाब मिला के कहीं बैल के उपर ज्यादा लोड
ना हो जाए इसलिये बैग सिर पर ढो रहा हुँ!!
इस हिसाब से यह पहला मूर्ख है!!
दूसरा मूर्ख यह आदमी है जो आप के सामने खडा है. मैने देखा इसके घर के ऊपर छत पर घास निकली थी. अपनी भैंस को छत पर ले जाकर घास खिला रहा था. मैने देखा और पूछा तो जवाब मिला कि घास छत पर जम जाती है तो भैंस को ऊपर ले जाकर घास खिला देता हूँ. हुजुर
जो आदमी अपने घर की छत पर जमी घास को काटकर फेंक नहीं सकता और भैंस को उस छत पर ले जाकर घास खिलाता है, तो उससे बडा मूर्ख और कौन हो सकता है!!!
तीसरा मूर्ख: बीरबल ने आगे कहा. जहाँपनाह अपने राज्य मे इतना काम है. पूरी नीति मुझे सम्हालना है. फिर भी मै मूर्खों को ढूढने में एक महीना बर्बाद कर रहा हूॅ इसलिये तीसरा मूर्ख मै
ही हूँ.
चौथा मूर्ख.. जहाँपनाह. पूरे राज्य की जिम्मेदारी आप के ऊपर है.
दिमाग वालों से ही सारा काम होने वाला है. मूर्खों से कुछ होने वाला नहीं है. फिर भी आप मूर्खों को ढूढ रहे हैं. इस लिये चौथा मूर्ख जहाँपनाह आप हुए।
पांचवा मूर्ख…जहाँ पनाह मै बताना चाहता हूँ कि दुनिया भर के काम धाम को छोड़कर. घर परिवार को छोड़कर. पढाई लिखाई पर ध्यान ना देकर, Facebook पर पूरा ध्यान लगा कर और पाँचवें मूर्ख को जानने के लिए अब भी पोस्ट पढ़ रहा है वही पाँचवा मूर्ख है
इससे बडा मुर्ख दुनिया में कोई नहीं
अब क्या सोच रहे हो ?
आगे Share karo और मुर्ख
इन्तजार कर रहे होंगे !!!!!!

Loading views...

Santa ke ladki se…
.
Santa – Hey kya to mujhse shadi karegi..??
.
Ladki – Hey Mr thoda tameej se baat karo….
.
.
Santa- Bahen ji kya aap mujhse shadi karogi….

Loading views...


गॉव में पटवारी के पीछे एक कुत्ता पड़ गया।
सारे गॉव में भागने के बाद पटवारी पेड़ पर चढ़ गया और
हांफते हुए बोला …..??
.
.
.
.
.
साले तेरे पास एक इंच भी जमींन होती न,
तो पता चलता की तूने किससे पंगा लिया है

Loading views...

एक बुड्ढा एक बुड्ढी को घूर रहा था,
.
.
बुड्ढी उसे गाली देने लगी…
एक लड़के ने देखा तो पूछा की क्या हुआ ?
बुड्ढा बोला -कुछ नहीं बेटा,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पुराना केलेंडर है ,
हवा से फड़फड़ा रहा है।

Loading views...


दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है

Loading views...


Santa ne PCO pe jate
hi PCO wale ko 2
thappad laga diye.
Socho kyon?
Because PCO ke
bahar likha tha,
dial karne se pahle 2
lagaye

Loading views...

Teacher: Batao ki purane samay mai
Sri Lanka ko Sone ki Lanka kyun kaha jata tha.
Student: Kyunki Kumbkaran vahan
din-raat sota rehta tha.!!

Loading views...

लड़की : आज अचानक कैसे याद किया मुझे ?
लड़का : कुछ नहीं रे, बारिश में भीग रहा था कि यूँ ही नाव बना ली,
नाव जैसे ही उल्टी की तो तेरी याद आ गई, इसीलिए फोन किया….
लड़की : फोन रख झोपड़ीके

Loading views...


सास बहु का झगड़ा…..
सास— वो 9 महीने मेरे पेट में था।
बहु— कितना वजन था ?? साढ़े 3 किलो!!
‌मैं रोज रात को अपने ऊपर 60 किलो झेलती हूँ।
अब बोल…

Loading views...


टीचर (पप्पू से ) – कॉपी छुपा लो , पीछे वाला देख रहा है ।

पप्पू – देखने दो सर , मैं अकेला फेल नही होना चाहता ।

Loading views...

एक सहेली जब हनीमून मना कर लौटी तो उसकी सहेली ने पूछा, “कैसा रहा तुम्हारा हनीमून?”

दूसरी सहेली: मेरी तो जान पर बन आयी थी।

पहली सहेली: क्यों क्या हो गया था?

दूसरी सहेली: बस ऊपर-नीचे, उपर-नीचे और फिर थकान से चूर।

पहली सहेली: तो तुझे तो खुश होना चाहिए, परेशान क्यों हो?

पहली सहेली: अरे, तू गलत समझ रही है मैं तो अपने सफ़र की बात कर रही हूँ। पहाड़ियों में ऊपर-नीचे हो रही थी।

Loading views...


Me : November aagaya thand kab padegi?
.
Mom : Teri shaadi hogi tabhi thand padegi mujhe

Loading views...

राहुल गांधी :- ईद मुबारक, ईद बहुत पुराना पर्व है।
पत्रकार :- मतलब?
राहुल गांधी :- महाभारत में भी ज़िक्र है, भीष्म पितामह कहते थे, “आओ उस्मान भाई”
पत्रकार (अपना सर फोड़ते हुए): वो उस्मान भाई नहीं बे, “आयुष्मान भवः” कहते थे!

Loading views...

करारा जवाब..!!
टीचर : एक तरफ पैसा है
और एक तरफ दिमाग..!!
.
.
तुम क्या चुज करोगें..??
.
.
.
स्टूडेंट : पैसा
.
.
टीचर : गलत मैं
होती
तो दिमाग लेती..!!
.
.
.
.
स्टूडेंट : अब जिसके पास
जो नही है वो वही तो लेगा..!!
teacher sock student rock
student जल्दी लाइक करो

Loading views...